jio call details online kaise nikale (कॉल डिटेल निकालना app) : अगर आप जिओ कॉल डिटेल्स ऑनलाइन चेक करना चाहते है। किसी भी जियो नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं। तो my jio incoming call details आप बहुत ही आसानी से निकाल सकते है। इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। दरासल जियो की यह सर्विस बिलकुल फ्री है। आप जिस भी jio नंबर की call details निकालना चाहते हैं। आपको बस उस फ़ोन में MyJio एप्लिकेशन कॉल डिटेल निकालना app इनस्टॉल करना होगा। इसके अलावा आप online भी Jio number ki call details निकाल सकते हैं। तो चलिए जान लेते है की, किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
हमे कई बार कुछ ऐसी जरूरते पड़ जाती है। जिसकी वजह से हमें अपने mobile number ki call history Details निकालने पड़ जाते है। जैसे Phone की Call History का अपने आप ही delete हो जाना। जिसके कारण उसमे पड़ा हमारा सारा जरुरी Number भी delete हो जाता है। जिसे हमने Save नहीं किया हुवा होता है।
यकींन मानिये कभी कभी तो उन Important नंबरों के ना मिलने की वजह से हमारा बना बनाया काम भी बिगड़ जाता है। ऐमें में हमे उस समय यह समझ ही नहीं आता की, आखिर उन मोबाइल नंबरों को कैसे निकाला जाये।
ऐसे में आज मै आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हु। जिसकी मदद से आप जियो के किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री मिनटों में निकाल सकते है। वैसे किसी भी मोबाइल नंबर idea, Airtel, Vodafone, Bsnl और Jio number ki call details कैसे निकाले? मैंने आपको पहले ही इस पोस्ट में बता दिया है।
इसलिए आज हमलोग इस पोस्ट में केवल जियो नंबर नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकले जानने वाले है। वैसे इस ट्रिक से आप जियो के pre-paid और post-paid दोनों ही mobile number की call details निकाल सकते हैं।
तो फिर चलिये अब जान लेते है की, जियो नंबर की “call details kaise nikale”, jio phone me call details kaise nikale, कॉल डिटेल निकालने का तरीका इन हिंदी.
किसी भी Jio नंबर की Call Details कैसे निकले?
अगर आप एक Jio SIM user है। तो MyJio एप्लिकेशन कॉल डिटेल निकालना app की मदद से, आप अपने जियो नंबर की कॉलिंग डिटेल्स से लेकर मैसेजेज और डाटा तक की सारी अहम जानकारीयाँ निकाल सकते है। इसके लिए आपको बस निचे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है।
स्टेप 1 : Call details निकालने के लिए, सबसे पहले आप अपने phone में MyJio App Install करके, उसे ओपन करे।
स्टेप 2 : अगर आपके फ़ोन में Jio SIM लगा हुवा हैं। तो आपका फ़ोन आटोमेटिक MY JIO एप में Login हो जायेगा। लेकिन अगर आप लॉग इन नहीं हो पा रहा हैं। तो आपको Login Button के उपर क्लिक करके, My jio एप में login हो जाना है।
स्टेप 3 : लॉगिन होने के बाद, आपको यहां Menu में My Statement (माय स्टेटमंट) का एक ऑप्शन मिलेगा। आप उसके उपर टैब करे, जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 4 : अब आपको यहाँ Date Range चुनना हैं। मतलब आप कितने दिनों का कॉल डिटेल निकलना चाहते हैं। जैसे अगर आपको 30 दिनों का कालिंग स्टेटमेंट निकालना है। तो आप उतने दिनों का तारीख सिलेक्ट करे। फिर उसके बाद View now के बटन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 5 : अब आपके स्क्रीन पर Usage Charges में Data, Voice और SMS डिटेल्स निकलने का आप्शन आ जाएगा। जिसे आप एक एक करके देख भी सकते है और टॉप राइट पर दिए गए डाउनलोड बटन पर, क्लिक करके उसे डाउनलोड भी कर सकते है।
स्टेप 6 : स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट के रूप में डाउनलोड होता जाती है। जिसमें आपको आपके कॉल और डाटा से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगी।
इस तरह आप MyJio एप्लिकेशन द्वारा बहुत ही आसानी से Jio number ki call details निकाल सकते। चलिए अब जान लेते है की, जियो नंबर की Call Details Online कैसे निकले?
Jio call details online kaise nikale?
स्टेप 1 : जियो सिम डिटेल ऑनलाइन निकालने के लिए, सबसे पहले आप जियो के वेबसाइट www.jio.com पर जाएं।
स्टेप 2 : यहां टॉप राइट साइड में SIGN IN का ऑप्शन दिया हुवा है। आपको उसके उपर क्लिक करके Mobile आप्शन द्वारा login करना है।
Mobile आप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपना जियो नंबर डालना है।
अब आप Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दे।
अब आपके जियो नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को डालकर आप Submit की बटन पर क्लिक कर दे। ताकि आप अपने Jio Account में login हो जाए।
स्टेप 3 : अपने जियो अकाउंट में Login हो जाने के बाद, आप My statement पर क्लिक करे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 4 : अब आपको यहाँ date सेलेक्ट है। यहाँ आप लास्ट 6 months यानि 180 दिनों का details पता कर सकते हैं। लेकिन एक बार में आप सिर्फ 30 दिनों का ही call details निकाल पाएगे।
- यहाँ आप starting date डालें।
- अब यहाँ पर ending date डालें।
- देखने के लिए, View के बटन पर क्लिक करें।
- यहाँ से आप statement download कर सकते हैं और Email भी कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप किसी भी Jio Number की Call Details Online बहुत ही आसानी से निकाल सकते है। लेकिन अगर आपको अभी भी Jio Number ki calling details nikalne में कोई प्रॉब्लम आ रही है। तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। वैसे क्या आप जानना चाहते है, किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने?
आशा करता हु, अब आप जान चुके है कि, किसी भी मोबाइल नंबर की call details kaise nikale. इस ट्रिक के द्वारा आप अपने mobile number के साथ साथ, दूसरे लोगो के भी mobile number की call details निकाल सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट, “jio call details online kaise nikale (कॉल डिटेल निकालना app)” पसंद आया होगा। तो आप इस पोस्ट को social media पर जरुर share करे। ताकि दुसरे लोगो को भी पता चल जाए की, jio ke kisi bhi mobile number ki call details kaise nikale?
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Pyari Khabar says
aapne is theme ko customize kaise kiya hai kuch bata sakte ho
Mangal Gupta says
html, css aur php ki madad se.
Pankaj kumar says
Outgoing call ma details hi incomine call details kaiser nikale
Anjay kumar says
सर नंबर बात करने के बाद डिलीट कर दे तो बतायेगा या नही
suraj kumar says
my jio app me call detail sara nahi ata hai sir kuchh bataye
snm says
Sir mujhe mere what’s up voice call ki details kaise nikale plz abtana
Naveen Chandra says
Incoming calls details kese nikale aapne jo btaya usme outgoing calls details nikal rhi hai please help kro
Javed Ahmed says
Sir mujhe 3 year old call history nikalna hai kaise nikale
Sweta says
Sari call details nikal rhi but march ki call details nhi nikal pa rhi h to kya kre
Djm says
Mujhe calls records chahiye. No details nahi. Koi upay batao