Truecaller se naam number kaise hataye (truecaller unlist hindi) : ट्रूकॉलर एक ऐसा एंड्राइड एप्लीकेशन है। जिसके द्वारा हम mobile number से owner का नाम जान सकते है। वैसे Truecaller App क्या है और कैसे काम करता है? डिटेल्स में जानने के लिए, आप यह पोस्ट पढ़ सकते है। लेकिन कभी कभी यह एप्लीकेशन हमारे लिए समस्या का भी कारण बन जाता है। क्यों की इससे कोई भी अनजान व्यक्ति हमारा नाम और लोकेशन जान सकता है।
ऐसे में अगर आप भी त्रुइकलर से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये जानना चाहते है। तो Truecaller पर Show हो रहे अपने नाम और नंबर को आप आसानी से Delete कर सकते है। चलिए जान लेते है की, truecaller से अपना नाम कैसे हटाएं? Truecaller se ID kaise delete kare?
हालाँकि जो नाम truecaller app पर शो होता है। वह 100% Original नहीं होता है। क्यों की TrueCaller पर show हो रहे नाम को बदला जा सकता है। इसलिए इसे legally तौर पर मान्य नहीं किया जा सकता है। वैसे truecaller नाम परिवर्तन यानि बदलने के लिए, आप यह पोस्ट पढ़ कर जान सकते है – ट्रूकॉलर पर नाम कैसे चेंज करें?
लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग यह जानना चाहते है की, true caller se kaise bache, truecaller se id delete kaise kare, Truecaller से अपना नाम और Number कैसे हटाए? Truecaller se number delete kaise kare, ट्रूकॉलर से नाम कैसे हटाएं? इत्यादि.
ऐसे में अगर आपका भी नाम truecaller पर शो हो रहा है। लेकिन आप अपने नाम को ट्रूकॉलर पर नहीं दिखाना चाहते है। तो अब आप इस पोस्ट की मदद से अपने नाम और नंबर को बहुत ही आसानी से delete कर सकते है। चलिए truecaller se apna naam number kaise hataye जान लेते है।
Truecaller से अपना नाम कैसे हटाएं?
Truecaller से अपना नाम number remove करने के लिए, आपको 2 सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होते है। सबसे पहले आपको अपने फ़ोन से अपना मोबाइल नंबर यानि ट्रूकॉलर आईडी deactivate करना होता है।
उसके बाद 2nd स्टेप में आपको Truecaller के वेबसाइट पर जाकर अपने उसी मोबाइल नंबर को unlist करना होता है। जिसके बाद Truecaller से आपका नाम और नंबर पूरी तरह से हट जायेगा। तो चलिए एक एक करके इन दोनों स्टेप्स के बारे में जान लेते है।
Truecaller ID (ट्रूकॉलर आईडी) Kaise Delete Kare?
स्टेप 1 : ट्रूकॉलर आईडी Delete करने के लिए, सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Truecaller App ओपन करे। फिर उपर Left Side में दिए गए मेनू (तीन लाइन) पर टैप करके Settings को सेलेक्ट करे।
स्टेप 2 : अब Setting में आने के बाद, आपको यहाँ About सेक्शन में जाना है। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : About सेक्शन में आपको सबसे नीचे Deactivate Account का एक आप्शन दिखाई दे रहा होगा, उसके उपर Click करे।
स्टेप 4 : अब एक न्यू Window Open होगी। इसमें आपको Yes पर क्लिक कर देना है। ताकि आपका ट्रूकॉलर आईडी deactivate हो जाये।
इस तरह आपका truecaller Id deactivate हो जायेगा। अब 2nd स्टेप में आपको अपना number unlist करना है। तो चलिए जान लेते है की, truecaller पर number unlist कैसे करते है।
Truecaller se naam number kaise hataye?
Truecaller से पूरी तरह अपना नाम और नंबर हटाने के लिए, सबसे पहले आपको Truecaller के Unlist Page पर जाना होगा। आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट truecaller unlist link page पर जा सकते है।
स्टेप 1 : अपना Mobile Number Enter करे, जिसे आप delete करना चाहते है।
स्टेप 2 : I’m Not A Robot पर Tick करके, captcha को वेरीफाई करे।
स्टेप 3 : फाइनली अब आप UNLIST PHONE NUMBER के बटन पर Click कर दे।
स्टेप 4 : ऐसा करते ही आपको confirmation message शो होगा। जिसमे लिखा होगा की, 24 घंटे के अंदर Truecaller के database से आपका Name और Number हटा दिया जाएगा।
तो इस तरह से आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना नाम और Number दोनों हटा सकते है। उम्मीद करते है, मैं कैसे truecaller पर अपना नाम डिलीट कर सकते हैं। अब आपको पता चल गया होगा।
Conclusion :
आशा करता हूं, आपको हमारा यह लेख Truecaller se naam kaise hataye जरुर पसंद आया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस article को लेकर कोई doubts हैं। तो आप हमे नीचे comments करके जरुर बताए।
- किसी भी Keypad Mobile ka lock kaise tode? आसान तरीका
- सिर्फ 2 मिनट में किसी भी स्मार्टफोन का लॉक कैसे तोड़े? 4 बेस्ट तरीके
अगर आपको “Truecaller se naam number kaise hataye (truecaller unlist hindi)” पसंद आया हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें। इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: