कॉल डिटेल निकालना app : आप ने कई बार देखा होगा की कुछ करणो या जरुरतो की वजह से हमें अपने mobile number की या फिर किसी दूसरे के मोबाइल की Call Details निकालने की जरुरत पड़ जाती है। लेकिन call history kaise nikale? उस समय हमे यह समझ में नहीं आता है। हम सोच में पड़ जाते है की आखिर उन नंबरों की call details कैसे निकली जाये। कभी कभी तो उन नंबरों के ना मिलने की वजह से हमारा बना हुवा काम भी बिगड़ जाता है। इसलिए आज मै आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हु। जिससे आप किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री मिनटों में निकाल सकते है। इस ट्रिक से आप pre-paid और post-paid दोनों की मोबाइल नंबरों की call detail निकाल सकते हैं। तो फिर चलिये जानते है दूसरे मोबाइल कॉल डिटेल निकालना, किसी भी मोबाइल नंबर की “call details kaise nikale”.
Google play store पर एक ऐसा app मौजुद है। जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की Call Details मिनटों में निकाल सकते है। जिस का नाम ‘Recharge Plans & Prepaid Bill by Mubble’ है। यह app लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों की sim पर काम करता है।
आप जिस भी मोबाइल नंबर की Call Detail निकालना चाहते है। उस mobile में आप को ‘mubble app’ install करना होगा। उसके बाद यह app आपके द्वारा use किए गये सभी outgoing call की call detail आप के द्वार दिये गये email id पर send कर देगी।
वैसे यह app online recharge करने के लिए बनाया गया है। लेकिन इससे आप call की details भी निकाल सकते है। आप जितने भी दिन की Call Details जानना चाहते है। वह सभी call details आपके gmail id पर आ जायेगी। वैसे आप इस app से आप 7 दिनो से लेकर 30 तक की call details निकाल सकते हैं। तो चलिए जान लेते है की किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले, call details kaise nikale
किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री जानने के लिए। सबसे पहले आप को ‘mubble app’ को उस mobile में download करके install करना होगा। mubble एप्लिकेशन कॉल डिटेल एप Install हो जाने के बाद, जब आप उस app को open करेगे। तो आप से कुछ परमिशन मागा जायेगा। जिसे आपको Allow कर देना है। उसके बाद आप जिस भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते है। उस नंबर को verify करना है।
अब आपको अपना वो gmail id डालना है। जिस पर आप को call details मगवाना है। अगर यहाँ आपकी gmail id नहीं आ रही है। तो mobile की setting में जाकर Google Account में gmail id डालने पर, यहाँ आपकी gmail id show होने लगेगी।
इसलिए mubble एप्लिकेशन कॉल डिटेल app को open करने से पहले ही, आप अपने gmail id में login हो जाए।
इसके बाद आप को Accessibility on करने के लिये बोला जायेगा। इसे on करते ही इस app का home page open हो जायेगा। अब यहाँ पर आपको आपके दोनों sim के नाम show होगे। आप जिस भी mobile number की call details निकलना चाहते है। उस पर BILL के option में click करना है।
अब आप जितने भी दिनो की call details निकलना चाहते है। उतने दिनो को select कर ले और page को ऊपर करते हुए “Get Bill By Email” के उपर click कर दे।
अब आपके gmail id पर उस mobile number की पूरी कॉल डिटेल pdf file के रूप में आ जायेगी। जिसे download करने के बाद आप उस मोबाइल नंबर की पूरी call details जान पायेगे। वैसे क्या आपको पता है, किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने? अगर नहीं तो इस पोस्ट की मदद से आप किसी का भी फ़ोन कॉल अपने मोबाइल पर सुन सकते है।
Call Details के साथ साथ बैलेंस और डाटा भी चेक कर सकते हैं।
- इस app से आप अपना बैलेंस और डाटा भी चेक कर सकते हैं।
- Low data बैलेंस होने पर यह आप को रिमाइंडर भी देता है।
- इस app से किसी भी mobile number पर app recharge करा सकते हैं।
आशा करता हु अब आप पता चल गया होगा कि, किसी भी मोबाइल नंबर की call details kaise nikale. इस app से आप अपने mobile number के साथ साथ दूसरे लोगो के भी mobile number की call details निकाल सकते हैं। वैसे क्या आपको पता है, बिना अपना Mobile Number दिखाए Call कैसे करे?
उम्मीद करता हु आप को मेरा यह पोस्ट call details kaise nikale जरुर पसंद आया होगा। अगर आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया है। तो इस पोस्ट को social media पर जरुर share करे। ताकि दुसरे लोगो को भी पता चल जाए की, kisi bhi mobile number ki call details kaise nikale?
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Thank you sir bahut badhiya jankari post ki aapne
Kisi other mobile phone ka details dekhna ho to kaise dekhe
Dusre ka mobile number ka detail kaha nikalta hai sir
Sir mera mobile mi redmi 3s he phir bhi yah mubble app open hone ke baad set nahi ho pa raha he reply please sir
Sir ye open nahi hota hai full internet connection hai to b net mangta hai
sir koi aachi site bataiye jo pc ne khul jaye
filhal meri nazar me yesi koe site nahi hai.
Mubble App Open Karne Par Internet Not On Likhkar SMS Aa Rha Hai.
My detailed call story