हर एक Jio Phone User चाहता है की काश वह अपने जिओ फ़ोन से Video Call कर सके। यदि आपके मन में भी यह विचार आते हैं की Jio Phone Me Video Call Kaise Kare? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। क्यों की इस लेख को पढने के बाद आप सिख जाएगी की जिओ फ़ोन में विडियो कॉल कैसे किया जाता है?
यह रिलायंस जिओ का ही दें है की Jio के आने के बाद साधारण कॉल से लेकर वीडियो कॉल तक सब कुछ सस्ता और सरल हो गया हैं। आज के समय में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से साधारण कॉल की बजाए Video Call की माध्यम से जुड़ना ज्यादा पसंद करते हैं।
Video Call ने मानो लोगों के बीच की दूरियां ही ख़त्म कर दी हैं। लेकिन कुछ jio phone user अपने जिओ फ़ोन से video call नहीं कर पाने की वजह से परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्यों की इस लेख की मदद से आप सिख जाएंगे की जिओ वीडियो कॉल करने का तरीका क्या हैं? Jio Phone Me Video Call Kaise Kare?
Jio Phone Me Video Call Kaise Kare? 2024
जिओ फीचर Phone से video calling करना बहुत ही सरल हैं। लेकिन Video कॉल करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानना और समझाना बहुत जरूरी हैं। यदि आपको इन बातों की जानकारी नहीं होगी। तो आप Jio Video Call नहीं कर पाएंगे।
जिओ फीचर Phone से Video Call करने के लिए आपको सबसे पहले Jio Store से Jio Video Call App Download करना होगा।
यदि आप अपने Jio फीचर फ़ोन से किसी दूसरे Smartphone पर Video Call करना चाहते हैं। तो यह तभी संभव है, जब दोनों फ़ोन में Jio का Number हो और Jio Video Call App दोनों फ़ोन में इनस्टॉल हो।
Jio फीचर फ़ोन से दूसरे Phone में Video Call करने के लिए जरूरी है की जिसे आप फ़ोन कर रहे है। उस व्यक्ति का mobile number आपके Phone में Save हो और दोनों फ़ोन में Data Connection ‘ON’ हो।
किसी भी Jio Phone को Jio Video Call करने के लिए उपर्युक्त बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
जिओ फ़ोन से Jio Phone में Video Call कैसे करे?
- सबसे पहले जिओ फ़ोन में Jio Store से आप Jio Video Call App Download करें।
- उसके बाद Call करने वाले green button को long press करें।
- अब आपके सामने दो विकल्प Recent और Contacts के आ जाएंगे।
- आपको इनमें से Contacts विकल्प को चुनना है। उसके बाद फ़ोन में मौजूद सारे Contact Number आपके सामने आ जाएंगे। जिन नंबरों को आप अपने Jio Phone में Save कर रखा हैं।
- अब आप उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें। जिसे आप Video कॉल करना चाहते हैं। उसके बाद Video Call आइकॉन पर OK प्रेस करें।
ऐसा करते ही आपके फोन से Video Call उस व्यक्ति के पास चला जाएगा। इस तरह आप बहुत ही आसानी से Jio Phone द्वारा Video Call कर सकते हैं।
Smartphone से जिओ फ़ोन में Video Call कैसे करें?
- यदि आप किसी स्मार्टफ़ोन से Jio Phone में Video Call करना चाहते है। तो सबसे पहले आपको Play Store से अपने Smartphone में Jio Chat नाम का एक App इनस्टॉल करना हैं।
- उसके बाद आप अपने स्मार्टफ़ोन में Jio Sim डाले और एप में लॉग इन करें। यदि आप पहले से ही जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं। तो अच्छी बात हैं।
- अब आप अपने फ़ोन के Contacts में जाए और जिस व्यक्ति को विडियो कॉल करना चाहते हैं। उसका मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें।
- उसके बाद आप Video Call के विकल्प पर टैप करें। टैप करते ही जिओ फीचर फ़ोन वाले व्यक्ति के पास आपकी विडियो कॉल चली जाएगी।
इस तरह आप जिओ फ़ोन से जिओ फ़ोन में और स्मार्टफ़ोन से Jio Phone में Video Call कर सकते हैं। उम्मीद करते है, आपको यह लेख “Jio Phone Me Video Call Kaise Kare” जरूर पसंद आया होगा और आप जिओ विडियो कॉल करना सीख गए होंगे।
यदि आपको यह जानकारी Jio Phone से Video Call कैसे करे? पसंद आई हो। तो आप इस लेख को अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: