whatsapp secret chat : online chatting की दुनिया में whatsapp को बेताज बादशाह कहा जाता है। पूरी दुनिया में आज हर एक उम्र के लोग whatsapp का इस्तमाल करते है। साथ ही इसके फीचर को भी लोग काफी पसंद करते है।
Whatsapp Chatting, Whatsapp calling, Whatsapp DP Hide Lock, Whatsapp Status, Whatsapp Fingerprint Lock etc. ऐसे कई whatsapp के बेहतरीन features है। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे है।
लेकिन अगर बात करे Chatting की, तो लोग अपनी चैट को निजी रखना ही पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप यह नहीं चाहते है। आपकी निजी चैट को कोई दूसरा व्यक्ति पढ़े। तो आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप WhatsApp पर Secret Chatting कर सकते है।
WhatsApp पर Secret Chatting कैसे करें? हिंदी में
व्हाट्सएप पर आपकी chat पर्सनल रहे। यानि की उसे कोई दूसरा ना पढ़ सके। तो आपको बता दे की, व्हाट्सएप में chat को hide करने का एक आसान सा ट्रिक मौजूद है।
आपको जानकर ख़ुशी होगी की, WhatsApp chat को hide करने के लिए, आपको कोई दूसरी app download करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जान लेते है, Android और iPhone यूज़र WhatsApp secret chatting कैसे करे?
Android User ऐसे छुपाये WhatsApp चैट
अधिकतर WhatsApp User अपनी personal chat को सिर्फ इसलिए delete कर देते हैं। क्यों की वे नहीं चाहते है की, उनके personal chat को कोई दूसरा व्यक्ति पढ़ सके। लेकिन आप चाहे तो अपनी निजी चैट को डिलीट करने की बजाय उसे छुपा (hide) भी सकते है। फिर जरुरत पड़ने पर उसे दोबारा वापस भी ला सकते है।
स्टेप 1 – सबसे पहले WhatsApp एप को ओपन करे और उस व्यक्ति के चैट को देखें। जिसे आप छुपाना चाहते है।
स्टेप 2 – अब आप उस व्यक्ति के चैट पर Long press करें। यानि कुछ देर तक दबाकर रखें।
स्टेप 3 – ऐसा करते ही आप अपने ऊपर दाईं तरफ देखेगे की, Archive बटन का एक आप्शन आ जाएगा। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 4 – अब आप उस Archive बटन के उपर टैप करे। ऐसा करते ही उस व्यक्ति से की हुई पूरी चैट हिस्ट्री Hide हो जाएगी।
तो इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति से की हुई पूरी चैट को Hide कर सकते है। लेकिन अब सवाल यह उठता है की, उस hide किये हुवे chat को unhide कैसे करे?
Android यूजर्स चैट को Unhide कैसे करें?
स्टेप 1 – WhatsApp एप ओपन करें और scroll करते हुए सबसे नीचे आए।
स्टेप 2 – यहां आपको Archived का एक ऑप्शन दिखाई देगा। अब आप उसके उपर टैप करें।
स्टेप 3 – अब आप जिस चैट को unhide करना चाहते है। उसके उपर कुछ देर तक दबाकर रखें।
स्टेप 4 – फिर आप देखेगे की ऊपर Unarchive का बटन आ जाएगा। आप उस बटन के उपर टैप करें।
स्टेप 5 – ऐसा करते ही hide किया हुवा chat unhide हो जाएगा और WhatsApp के होम स्क्रीन पर वह chat फिर से शो होने लगेगा।
IPhone Users ऐसे छुपाएं WhatsApp चैट
स्टेप 1 – सबसे पहले iPhone में WhatsApp ऐप ओपन करे और जिस चैट को छिपाना है, उसे देखे।
स्टेप 2 – अब आप उस chat पर राइट स्वाइप करें और Archive buton पर टैप करें।
स्टेप 3 – इस तरह आपकी चैट पूरी तरह Hide हो गई है। जिसे अब कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख सकता है।
iPhone यूजर्स ऐसे वॉट्सऐप चैट को Unhide करें
स्टेप 1 – WhatsApp एप ओपन करे और चैट लिस्ट के टॉप में जाएं।
स्टेप 2 – अब चैट को नीचे खीचें। यहां आपको Archived Chats का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 3 – उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, दिख रहे chat को राइट स्वाइप करे।
स्टेप 4 – ऐसा करते ही आपकी चैट फिर से WhatsApp के होम स्क्रीन शो होने लगेगी।
तो इस तरह से आप WhatsApp पर आसानी से Secret Chatting कर सकते है। उम्मीद करते आपको यह WhatsApp secret chatting का ट्रिक जरुर पसंद आया होगा।
अगर आपको हमारा यह लेख WhatsApp पर Secret Chatting कैसे करें? पसंद आया हो। तो आप यह लेख WhatsApp secret chatting को social media पर जरुर शेयर करे। इसके अलावा अगर आपको WhatsApp secret chat करने में कोई परेसानी आती है। तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: