whatsapp fingerprint lock karne ka tarika : व्हाट्सएप ने फाइनली अपने एप में फिंगर प्रिंट लॉक सेट करने का feature उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते है की, WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये? तो यकींन मानिये whatsapp पर फिंगरप्रिंट लॉक set करने में यह पोस्ट आपके बहुत ही काम में आने वाली है।
वैसे आपको बता दे की, Jio Phone में WhatsApp Fingerprint Lock फीचर काम नहीं करेगा। क्यों की वॉट्सऐप पर Fingerprint Lock Feature का इस्तेमाल आप तभी कर पाएगे। जब आपके फोन में Fingerprint का सेंसर लगा होगा। वैसे क्या आप यह जानना चाहेगे की, अगर आपके फ़ोन में Fingerprint का सेंसर नहीं लगा है। तो आप अपने फ़ोन के camera से फ़ोन में Fingerprint Lock कैसे लगाए। यह ट्रिक जानने के लिए आपको यह पोस्ट पढना होगा।
Fingerprint lock on WhatsApp कैपेसिटिव Fingerprint sensor और in-display फिंगरप्रिंट सेंसर वाले phone के साथ ही काम करेगा। ऐसे में अगर आपके फ़ोन में Fingerprint का सेंसर लगा हुवा है। तो चलिए जान लेते है की, WhatsApp Fingerprint lock Enable kaise kare? और कैसे आप अपने एंड्रॉयड फ़ोन में व्हाट्सऐप पर Fingerprint Lock Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये?
व्हाट्सएप App का Fingerprint Lock फीचर भी ठीक वैसा ही है। जैसा की आप किसी दुसरे एप या फोन को फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से लॉक/अनलॉक करते हैं। बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप एप की सेटिंग्स में जाकर आप व्हाट्सएप को फिंगरप्रिंट की मदद से लॉक/अनलॉक करने की setting सेट कर सकते हैं।
यहाँ आपको बता दे की, WhatsApp में Automatic Lock सेट करने के लिए, 3 आप्शन दिए गए है। पहला है तुरंत, दूसरा है 1 minute के बाद और तीसरा आप्शन है – 30 minute के बाद का। इन तीनों option को आप अपने सुविधा अनुसार जो चाहे चुन सकते है।
उदाहरण के तौर पर देखा जाये – अगर आप 1 मिनट वाला आप्शन चुज करते है। तो whatsapp इस्तेमाल करने के ठीक 1 मिनट के बाद, आपका व्हाट्सएप एप lock हो जाएगा। जिसे आप अपने फिंगरप्रिंट की मदद से दुबारा अनलॉक कर सकेंगे। तो चलिए और देर ना करते हुवे अब जान लेते है की, WhatsApp Fingerprint Lock इनेबल और सेटअप कैसे करे?
Whatsapp fingerprint lock karne ka aasan tarika
वॉट्सऐप पर Fingerprint lock लगाने का तरीका जानने से पहले आप यह चेक करले की, आपके फोन में Whatsapp का version 2.19.221 या फिर उससे ऊपर का वर्जन install हो। उसके बाद आप अपने WhatsApp को secure करने के लिए, नीचे बताए गए कुछ सिंपल steps को फॉलो करें।
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने स्मार्टफ़ोन में वॉट्सऐप app को ओपन करें।
स्टेप 2 – अब ऐप में दायीं तरफ दिए गए थ्री डॉट पर टैप करके setting में जाए।
स्टेप 3 – सेटिंग में आने के बाद, आप Account पर टैप करें।
स्टेप 4 – यहाँ आप Privacy ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 5 – अब आप यहाँ थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करके, ‘Fingerprint lock’ के आप्शन पर आए और उसके उपर टैब करके उसे इनेबल करे।
स्टेप 6 – अब आप “Unlock with fingerprint” को ऑन करें।
स्टेप 7 – अनलॉक विद फिंगरप्रिंट पर टैब करते ही, आपके सामने ‘कंफर्म फिंगरप्रिंट’ का आप्शन आ जायेगा। यानि अब आपको फ़ोन में लगे सेंसर (sensor) पर अपनी उगली रखकर फिंगरप्रिंट लॉक को कंफर्म कर देना है।
स्टेप 8 – आपका फिंगर कंफ़र्म होते ही, आपके सामने Automatically Lock को सेटअप करने के लिए, तीन विकल्प आ जाएगे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
- Immediately – व्हाट्सएप को तुरंत lock लगाने के लिए इसे चुने।
- After 1 minute – 1 मिनिट बाद लॉक लगाने के लिए इसे सेलेक्ट करे।
- After 30 minute – तो वही 30 मिनिट बाद लॉक लगाने के लिए इसे चुज करे।
इसके अलावा आपको ‘show content in notifications’ का भी ऑप्शन दिख रहा होगा। इस आप्शन को enable करके, आप message notification को मेसेज में प्रीव्यू कर सकेंगे।
WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे हटाये?
अगर आप WhatsApp पर लगे Fingerprint Lock को हटाना चाहते है। तो इसके लिए आपको फिर से whatsapp के setting>> Account>> Privacy में जाकर Enabled को Fingerprint Lock को Disable (डिसएबल) कर देना है।
Disable करते ही आपका फिंगरप्रिंट लॉक whatsapp से तुरंत हट जायेगा।
तो देखा आपने कितनी आसानी से आप व्हाट्सएप एप में लॉक लगा सकते हैं और उसे हटाया भी सकते है। उम्मीद करते है WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाये की यह जानकारी आपके लिए जरुर उपयोग साबित होगी।
वैसे काफी समय से लोग whatsapp में इस फीचर का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब इस फीचर के आ जाने से हर किसी का व्हाट्सएप अकाउंट काफी ज्यादा secure हो जायेगा। क्योंकि इस app में हर किसी का अपना पर्सनल मैसेज और जरुरी जानकारियाँ save होते हैं। जिसको सिक्योर रखना सभी के लिए जरूरी होता है। ऐसे में अब आप Fingerprint Lock की मदद से अपने डाटा को पूरी तरह से सिक्योर करके रख पाएगे।
अगर आपको हमारा यह लेख, whatsapp fingerprint lock karne ka tarika पसंद आया हो। तो आप सभी रीडर्स से मेरी यह गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ social media पर जरुर Share करें। जिससे की बाकी लोग भी WhatsApp पर Fingerprint Lock लगाने के ट्रिक्स के बारे में जान सके।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: