Pradhan Mantri Awas Yojana Shahri list 2025 : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण दोनों के लिए ही उपलब्ध है। बहुत से लोगो ने पहले से ही इसके लिए आवेदन भी करके रखा है। अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (urban) के लिए आवेदन किया है। तो ये पोस्ट आपके बहुत ही काम की है। क्यों अब आप घर बैठे ऑनलाइन बहुत ही आसानी से, अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है।
वैसे मैंने आप लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण list 2025 कैसे देखे की पूरी जानकारी बता दिया है। आप चाहे तो उसे जाकर पढ़ सकते है। सरकार ने अभी तक पूरे देश में, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों घरों के निर्माण की मंजूरी दे चुकी है। चलिए अब हमलोग pradhan mantri awas yojana shahri (urban) list कैसे देखें जान लेते है।
आपको बता दे की आप अपना नाम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की सूची में तभी देख पायेगे। जब अपने इस योजना के लिए आवेदन कर के रखा होगा। यहाँ हम आपको एक और अच्छी बात बताना चाहेगे की, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप Home Loan भी ले सकते है। जो की हमारे सरकार की और से एक बहुत ही अच्छी पहल है। जिससे अब हर लोगो के पास अपना खुद का एक घर हो पायेगा।
हालांकि, अभी तक Pradhan Mantri Awas Yojana के लाभार्थियों की सूची download करने के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन आप यह बहुत ही आसानी से पता कर सकते है कि, आपका नाम लाभार्थी की सूची में मौजूद है या नहीं। PMAY लाभार्थी की सूची में आप अपना नाम कैसे खोजे की जानकारी निचे दी गई है।
Pradhan Mantri Awas Yojana Shahri सूची में अपना नाम कैसे देखें? 2025
अगर आप ने प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना के लिए online आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरा है। तो आप बहुत ही आसानी से अपना नाम PMAY की सूची में देख सकते है। इसके लिए बस आप को निचे दिए गये कुछ steps को फॉलो करना है।
स्टेप 1 : PMAY-U की सूची में अपना नाम देखने के लिए, सबसे पहले आप इस लिंक Pmaymis.gov.in पर जाएं। जो आपको निचे दिए हुवे चित्र की तरह दिखाई देगा।
स्टेप 2 : अब आप इस सर्च बॉक्स में अपने नाम या अपने नाम का कम से कम पहला तीन अक्षर दर्ज करे। उसके बाद Show की button पर click कर दीजिये।
स्टेप 3 : SHOW की बटन पर click करते ही, आप के नाम से मेल खाने वाले PMAY लाभार्थियों की एक लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। इस लिस्ट से आप अपने नाम को अपने पिता के नाम, लिंग, धर्म, शहर या राज्य के नाम से चेक कर ले। जब आपको अपना नाम मिल जाए, तो पूरी डिटेल देखने के लिए, आप अपने नाम पर click कीजिये।
स्टेप 4 : अपने नाम के उपर click करते ही, आपसे आप का मोबाइल नंबर पूछा जायेगा। जो आपने आवेदन करते समय रजिस्टर किया था। यहाँ उस नंबर को भरे, और Submit की button पर click कर दें।
मोबाइल नंबर वेरीफाई होते ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से सम्बंधित, पूरी डिटेल आप के सामने आ जाएगी। आप को बता दे की, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत, केंद्र सरकार शहरी क्षेत्रों में योग्य बेघर उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। सरकार ने इस योजना के तहत, 2025 तक लगभग 2 करोड़ परिवारों को घर देने का लक्ष्य रखा है।
तो दोस्तों ये हुवा Beneficiary डिटेल देखने की जानकारी। लेकिन आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस भी चाहे तो देख सकते है। इसके लिए आपको बस PMAY-U साईट के Menu>> Citizen Assessment>> Track Your Assessment Status पर जाना है। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
यहाँ आपको दो option मिलेंगे, By Name, Fathers Name & ID Type और By Assessment ID, इन दोनों में से आप कोई भी एक option को select करें।
अगर आप By Name, Fathers Name & ID Type को select करते है। तो नीचे पूरी डिटेल भरने के लिए आएगा। आप को पूरी डिटेल भरकर Submit की बटन पर click कर देना है।
लेकिन अगर आपके पास Assessment ID है, तो आप By Assessment ID को select कीजिये। यहाँ आप Assessment ID और मोबाइल नंबर को भरकर submit कर दे।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।
आशा करता हु दोस्तों, अब आप को “Pradhan Mantri Awas Yojana Shahri list 2025” देखने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। लेकिन अभी भी आपको कोई भी परेशानी आती है। तो आप हमे निःसंकोच नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। हम आप की मदद करने की पूरी कोशिश करेगे।
दोस्तों अगर आपको, मेरा यह पोस्ट प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे? पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Mera name nhi nikla..kyu
अच्छे से चेक कीजिये, अगर आप ने आवेदन कर रखा है तो आप नाम जरुर होना चाहिए।
Form bharee 5 mahinee hoo gaye abhi tak nam nahi aaya