डिजिटल india की वजह से आज हर एक काम सरल और सुगम हो गया हैं। आज लगभग सभी विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थान digitalize हो गए हैं। लेकिन याद कीजिए जब किसी कार्य के लिए हमें लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी। घंटों अपना समय बर्बाद करने के बाद हमारा काम होता था. लेकिन आज के इस लेख में हम घर बैठे-बैठे Gas booking kaise kare WhatsApp se सिखाने वाले हैं।
आज ज्यादातर घरों में LPG Gas Cylinder का इस्तेमाल किया जाता हैं। ऐसे से WhatsApp se LPG Gas Cylinder Book करने का यह तरीका आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला हैं।
वैसे तो एलपीजी गैस सिलेंडर को आप गैस सप्लाई करने वाली कंपनियों के ऑफिसियल website, mobile app, upi व डिजिटल वॉलेट के साथ तो बुक कर ही सकते हैं। लेकिन अब इन गैस कंपनियों ने WhatsApp के जरिए भी Gas Cylinder Book करने की सुविधा प्रारम्भ कर दी हैं।
देश की तीनों बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां Indian Oil, Hindustan Petroleum और Bharat Petroleum ने अपने ग्राहकों को Online LPG Gas Cylinder Booking की सुविधा उपलब्ध करा दी हैं। आइए जान लेते हैं की आप एलपीजी gas booking kaise kare WhatsApp se? गैस बुकिंग व्हाट्सएप नंबर क्या हैं?
LPG Gas booking kaise kare WhatsApp se
लगभग सभी गैस कंपनियां अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए WhatsApp से एलपीजी Gas Cylinder Book करने की सेवा दे रही हैं। यहाँ हम लोग एक-एक करके Indane, HP और Bharat Gas का cylinder booking kaise kare WhatsApp se सिखने वाले हैं।
भारत गैस बुकिंग व्हाट्सप्प नंबर
भारत Gas यूज़र के लिए सिलेंडर बुक करने का Tool Free नंबर 1800224344 हैं। इस Number पर Call या WhatsApp Message करके अपना LPG Gas Cylinder Book कर सकते हैं।
आपको बस अपने register mobile number से WhatsApp पर ‘BOOK’ या फिर ‘1’ लिखकर Message Send करना होगा। Cylinder की booking confirm होते ही आपके whatsApp पर बुकिंग रिक्वेस्ट का status update आ जाएगा।
इंडियन गैस बुकिंग व्हाट्सएप नंबर क्या हैं?
Indane Company ने अपने उपभोक्ताओं के लिए 7588888824 WhatsApp नंबर जारी कर रखा हैं। इस व्हाट्सऐप नंबर के जरिये उपभोक्ता अपना Indane LPG Gas सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस 7718955555 नंबर पर डायरेक्टर call करके भी घरेलू गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं।
लेकिन आप इन दोनों services का लाभ सिर्फ अपने registered mobile number से ही उठा सकते हैं। WhatsApp से Gas Cylinder Book करने के लिए आपको ‘REFILL’ लिखकर 7588888824 पर Message Send करना होगा। आपका इंडियन गैस सिलेंडर बुक हो जायेगा।
आपने indane gas booking kaise kare जान लिया हैं। चलिए अब व्हाट्सएप से HP Gas Booking का तरीका सिख लेते हैं।
HP Gas Booking व्हाट्सएप नंबर जाने
HP कंपनी ने whatsApp और call दोनों से अपने उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर बुक करने के लिए एक ही Number जारी कर रखा हैं। HP गैस बुकिंग मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 9222201122 हैं। HP ग्राहक इस नंबर पर कॉल या फिर व्हाट्सऐप मैसेज करके एलपीजी गैस सिलेंडर Book कर सकते हैं।
WhatsApp से गैस सिलेंडर Book करने के लिए आपको Message Box में जाकर ‘BOOK’ लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज करना हैं। मैसेज सेंड होते ही आपका HP गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा। हां याद रहे इस सेवा का भी लाभ आप सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही उठा पाएंगे।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की Gas booking kaise kare WhatsApp se? अगर आपको अभी भी “WhatsApp se gas booking” करने में कोई परेशानी आ रही हैं। तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी ऑनलाइन WhatsApp se gas booking kaise kare? पसंद आई हो या आपको इससे कोई लाभ प्राप्त हुआ हैं। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: