यदि आपने ई श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया हैं. तो आप यह जरूर जानना चाहते होगे की ई श्रमिक कार्ड बनवाने के क्या फायदे हैं? ई-श्रमिक कार्ड बनवाने से सरकार श्रमिकों को क्या लाभ देगी. तो चलिए e shram card benefits in hindi में जान लेते हैं.
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को Sarkari Yojana का लाभ देने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने e shram card की व्यवस्था शुरु की गई हैं. यह योजना खास कर उन श्रमिकों के लिए हैं. जिसकी मासिक आमदनी 15 हजार रुपये से कम हैं. ऐसे मजदूरों का e shram portal पर पंजीकरण किया जा रहा हैं.
ई श्रमिक योजना का फ़ायदा वे सभी व्यक्ति उठा सकते हैं. जिनकी उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के अंदर हैं. इनमें गार्ड, कुली, घर का नौकर, सफाई कर्मचारी, कामवाली बाई, रिक्शा चालक, ठेला पर चाट, अंडा, साग-सब्जी व भेल समेत विभिन्न प्रकार के सामान बेचने वाला विक्रेता, होटल का नौकर, पेंटर, चरवाहा, मछुआरा, पंचर बनाने वाला, डिलीवरी ब्वाय, मंदिर के पुजारी, मूर्ति बनाने वाला, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, सेल्स वर्कर, दुकान पर काम करने वाले नौकर इत्यादि. सभी e-shram yojana के पात्र हैं.
वहीं, Income Tax जमा करने वाले व्यक्ति, National Pension System (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली), EPFO, ESIC के सदस्य अपात्र होंगे. इन व्यक्तियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. चलिए अब ई श्रमिक कार्ड के फायदे (e shram card benefits in hindi) के बारे में जान लेते हैं.
E Shram Card Benefits in hindi (2023)
यदि आप भी e shram yojana से जुड़े फायदे का लाभ उठाना चाहते हैं. तो आपको E-Shram Card बनवाने के लिए Online Registration करवाना अनिवार्य हैं. क्यों की बिना ई श्रमिक कार्ड के आपको कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होगा. ऑनलाइन ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं? की पूरी इनफार्मेशन आपको इस लेख में मिल जाएगी. आइए अब जान लेते हैं E Shram card benefits in hindi.
- ई-श्रम Card धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा.
- E-श्रमिकों को भत्ता दिया जाएगा.
- सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ प्राप्त होगा.
- स्वास्थ्य इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिया जाएगा.
- भविष्य में Pension की सुविधा मिल सकती हैं.
- गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चों के भरण-पोषण हेतु उचित सुविधा मिलेगी.
- मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि दिया जाएगा.
- ई-श्रम कार्ड धारकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा.
- राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा.
- राष्ट्रीय महामारी जैसी आपातकालीन स्थिति में श्रमिकों को आवश्यक सहायता प्रदान किया जाएगा.
ऐसे बनाए अपना ई-श्रम कार्ड 2023
सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं. फिर “रजिस्टर ऑन ई-श्रम” के विकल्प पर क्लिक करें. यहां अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोर्ड दर्ज करें. फिर फार्म में मांगी जा रही अपनी पर्सनल जानकारी को भरकर सबमिट कर दे. ई श्रम कार्ड बनने के बाद आप उसे डाउनलोड कर ले.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की श्रमिक कार्ड के फायदे क्या हैं? E Shram card benefits in hindi. यदि आपको यह जानकारी E Shram card benefits in hindi पसंद आई हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: