Bhu Naksha UP 2024 कैसे देखे? क्या आप खसरा नंबर से Jamin ka naksha kaise dekhe? या फिर अपने जमीन का भू नक्शा/ खसरा खतौनी कैसे निकाले? सीखना चाहते हैं. तो यह पोस्ट आपको बहुत ही आसानी से सीखा देगी की आप खसरा नंबर से अपने जमीन का नक्शा कैसे निकाल सकते हैं.
आपको जानकार ख़ुशी होगी की अब अपने Jamin ka naksha निकालने के लिए आपको लेखपाल व तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे. अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको लेखपालों को भारी-भरकम शुल्क नहीं देने होगे. क्यों की अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन खसरा नंबर से अपने जमीन का नक्शा निकालकर देख सकते हैं और उसे download भी कर सकते हैं.
डिजिटल इंडिया के तहत आज लगभग सभी सरकारी योजनाए online शुरू हो गए हैं. उन्ही में से Digital Bhu Naksha UP और अन्य प्रदेश भी शामिल हैं. आप उन प्रदेश के ऑफिसियल भू नक्शा पोर्टल पर जाकर किसी का भी नक्शा रिपोर्ट (शजरा) देख सकते हैं और आप यह भी जान सकते है की वह जमीन किस प्रकार की हैं. UP भू नक्शा ऑनलाइन निकालने या डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी ना हो. इसके लिए चलिए जान लेते है की मोबाइल या कंप्यूटर से आप अपने गांव का भू नक्शा कैसे निकाले? bhumi lekha up का कैसे निकाले?
ऑनलाइन जमीन का नक्शा कैसे देखें?
जमीन का भू – नक्शा निकालना बिल्कुल फ्री हैं. भू-नक्शा देखने के लिए सभी राज्यों के राजस्व विभाग का अपना-अपना एक अलग-अलग ऑफिसियल वेबसाइट हैं. उन सभी राज्यों के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा.
यहाँ मै आपको यु पी भू नक्शा देखने का तरीका (bhulekh in up) बताने वाला हूं. लेकिन आप इसी तरह बाकि दूसरे राज्यों का भी भू नक्शा देख सकते हैं. आपको बस अपने राज्य के वेब पोर्टल पर जाकर अपना स्टेट, जिला, तहसील एवं गांव चुनकर खसरा नंबर से नक्शा निकाल लेना हैं.
Bhu Naksha UP 2024 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर प्रदेश भू नक्शा देखने के लिए आपको bhumi lekha up के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद आप यहाँ से अपने खेत या जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए UP Bhu Naksha 2024 ऑनलाइन चेक करने का तरीका सिख लेते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले आपको Bhulekh UP के ऑफिसियल वेबसाइट upbhunaksha gov in पर जाना होगा. इसके लिए आप सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करे – यु पी भू नक्शा (UP Bhu Naksha)
स्टेप 2: साईट ओपन होने के बाद आपको अपना स्टेट, जिला, तहसील एवं गांव चुनना हैं. जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं.
- State – यहाँ उत्तर प्रदेश सेलेक्ट रहने दे.
- जिला – अब आप अपना जिला सेलेक्ट कीजिए.
- तहसील – जिले के अंतर्गत आने वाला अपना तहसील सेलेक्ट कीजिए.
- गांव – फाइनली आप अपना गांव चुनिए। जिसका भू नक्शा आपको देखना हैं.
स्टेप 3: गांव सेलेक्ट करते ही आपके सामने उस गांव का भू नक्शा आ जाएगा. यहाँ अब आप अपना खाता/खसरा नंबर सर्च कीजिए. मैप पर आपका खाता नंबर जहां भी दिखाई देता हैं. उसे सेलेक्ट कर लीजिए.
खाता खसरा नंबर सेलेक्ट करते ही उस खातेदार का नाम और उसका पूरा विवरण आपके स्क्रीन पर आ जाएगा जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं.
इस तरह आप किसी का भी खसरा नंबर से जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके अलवा आप चाहे तो भू नक्शा मैप रिपोर्ट डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं. चलिए नेस्ट स्टेप में भू नक्शा मैप रिपोर्ट डाउनलोड करने का तरीका सिख लेते हैं.
स्टेप 4: अब आपको भू नक्शा डिटेल के सबसे नीचे दिख रहे ‘Map Report’ पर क्लिक करना हैं. जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं. Bhu naksha up डाउनलोड या print करने के लिए आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना जरुरी हैं.
स्टेप 5: Map Report ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया विंडो ओपन होगा. जिसमे भू नक्शा यानि मैप रिपोर्ट दिखाई देगा. साथ ही राइट साइड में डाउनलोड और प्रिंट का ऑप्शन मिलेगा. आप नीचे के स्क्रीनशॉट को देखकर अच्छे से समझ सकते हैं.
इस तरह आप उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप, रिपोर्ट (शजरा) देख सकते है और up का भू नक्शा download या print कर सकते हैं. जिसका इस्तेमाल आप अपने जरूरत अनुसार राजस्व कार्य के लिए कर सकते हैं.
रंगो में दर्शाए गए उत्तर प्रदेश के भूमि का प्रकार एवं विशेषताएँ
ऑनलाइन यु पी भूलेख नक्शा में भूमि के प्रकार की जानकारी और विशेषताओं को अलग अलग रंगो के रूप में दर्शाया गया हैं. चलिए उन सभी रंगो का क्या मतलब है? आपको बता देते हैं.
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपको आपने जमीन से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी चलिए. तो आप अपने तहसील ऑफिस से संपर्क करें. इसके अलावा आप email या फ़ोन के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं.
- ईमेल – [email protected]
- फ़ोन – 0522-2217145
मोबाइल से Bhu Naksha UP कैसे देखे?
गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल से भू – नक्शा/ खतौनी देखने वाला ऐप्स काफी सारे मौजूद हैं. उन्ही में से Bhu Naksha Online : भू – नक्शा एप हैं. यह एप जमीन का नक्शा निकाले के लिए काफी पोपुलर हैं.
इस एप को प्ले स्टोर पर 4.0 की शानदार rating मिली हुई हैं. साथ ही इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने download भी किया हुवा हैं. जमीन भू नक्शा देखने के लिए आप भी इस एप को एक बार ट्राई कर सकते हैं.
इस एप में भू – नक्शा देखने के लिए आपको उपर बताए गए ही सारे स्टेप्स को फॉलो करना हैं. इस तरह आप अपने मोबाइल से जमीन का नक्शा देख सकेगे.
अपने राज्य का ऑनलाइन भू नक्शा मैप, रिपोर्ट (शजरा) देखें
उत्तर प्रदेश के ही तरह बाकि दुसरे राज्यों का भू नक्शा चेक करने का तरीका लगभग एक समान ही हैं. कुछ राज्यों के भू-नक्शा पोर्टल का लिंक निचे दिया गया हैं.
1. Bhu Naksha Bihar – भू नक्शा बिहार देखे
2. Jharkhand Bhu Naksha – झारखण्ड भू नक्शा देखे
3. Bhu Naksha CG – छत्तीसगढ़ भू नक्शा देखे
4. Bhu Naksha Rajasthan – भू नक्शा राजस्थान देखे
5. Gujarat Bhu Naksha – भू नक्शा गुजरात देखे
6. Bhu Naksha MP – भू नक्शा मध्यप्रदेश देखे
7. Bhu Naksha Himachal Pradesh – भू नक्शा हिमाचल प्रदेश देखे
8. Bhu Naksha Maharashtra – भू नक्शा महाराष्ट्र देखे
9. BhuNaksha Odisha – भू नक्शा ओडिशा देखे
10. Bhu naksha andhra Pradesh – भू नक्शा आंध्र प्रदेश देखे
11. Bhu naksha kerala – भू नक्शा केरल देखे
अगर आपके राज्य का नाम उपर के लिस्ट में नहीं हैं. तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताए. आपके राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक ऐड कर दिया जाएगा. वैसे आप google पर bhu naksha और राज्य का नाम सर्च करके भी अपने राज्य का ऑफिसियल पोर्टल प्राप्त कर सकते हैं. जैसे की bhu naksha up या bhu naksha bihar.
अब आप समझ गए होगे की ऑनलाइन भू नक्शा मैप, रिपोर्ट (शजरा) देखें? Bhu Naksha UP 2024 कैसे देखे? इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भू नक्शा निकाल सकते हैं. लेकिन आपको यदिअभी भी भूलेख bhumi naksha निकालने में कोई परेशानी आ रही है या आपके मन में भू नक्शा मैप कैसे निकाले को लेकर कोई doubts या सवाल हैं. तो आप हमे नीचे कमेंट करके जरुर बताए. यदि आपको मेरा यह लेख खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखे और डाउनलोड करे? पसंद आया हो. तो आप अपनी प्रसन्ता दर्शाने के लिए इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. ताकि आपके चाहने वाले भी भू नक्शा/खसरा खतौनी कैसे निकाले? सिख जाए। धन्यवाद. जय हिन्द .जय भारत.
Share Your Comments & Feedback: