apne naam ki ringtone kaise lagaye jio : मोबाइल फ़ोन यूजर्स के लिए, कॉलर ट्यून एक तरह का एंटरटेनमेंट है। कॉलर ट्यून को फ़ोन पर activate करने के लिए, हमे महीने के 30 रूपये खर्च करने होते है। लेकिन अगर आपके पास जियो का सिम है। तो आप बिलकुल फ्री में ही, जियो सिम पर अपने मन पसंद का कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
इतना ही नहीं जियो सिम पर आप अपने मन पसंद का कॉलर ट्यून सेट करने के साथ साथ, अपने नाम का भी कॉलर ट्यून सेट सकते है। यानि की अगर कोई व्यक्ति आपके मोबाइल पर फ़ोन करता है। तो उसे ringtone की बजाय, आपके नाम की रिंगटोन सुनाई देगी।
तो देर किस बात की चलिए जान लेते है की, जियो सिम पर अपने नाम का कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? jio number par apne naam ki ringtone kaise lagaye? how to set name caller tune in jio?
जिओ सिम पर अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाये?
आप में से कई लोगो फोन करते समय यह जरुर सुना होगा की, फ़ोन पर ringtone की बजाय, उनके नाम की Caller Tune सुनाई देती है। जैसे की मंगल जी को call करने के लिए धन्यवाद.. कृपया लाइन पर बने रहे। वो बहुत जल्द आपका काल उठायेगे।
ऐसे में अगर आप भी अपने जियो सिम पर free Caller Tune की सर्विस एक्टिवेट करना चाहते हैं। तो आपको बता दे की, जियो सिम पर फ्री कॉलर ट्यून की service एक्टिवेट करने के लिए, बस आपके सिम पर जियो का कोई भी अनलिमिटेड पैक होना चाहिए। अच्छी बात यह है की, जियो सिम पर अपने नाम की रिंगटोन (कॉलर ट्यून) सेट करने का तरीका बहुत ही आसान है।
Jio Number par apne naam ki ringtone kaise lagaye?
जिओ सिम पर अपने Name वाला Caller Tune service set करने के लिए, आपको बस अपने jio number से एक मैसेज send करना होता है। चलिए स्टेप by स्टेप जान लेते है की, मैसेज में आपको क्या टाइप करके सेंड करना है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने फ़ोन में मैसेज बॉक्स ओपन करे। उसके बाद आप मैसेज बॉक्स में Album Name Tune लिखकर, अपने jio sim से 56789 पर send कर दे।
स्टेप 2 : मैसेज सेंड होते ही, जियो कंपनी की तरफ से आपको एक SMS आएगा। जिसमे बहुत सारे नामों की लिस्ट होगी। अब आप मैसेज में यह चेक करे की, आपका नाम आया है या नहीं।
स्टेप 3 : अगर लिस्ट में आपको, आपका नाम मिल जाता है। तो अच्छी बात है, नहीं तो आपको ‘More’ लिखकर फिर से मैसेज सेंड करना होगा।
स्टेप 4 : More लिखकर मैसेज सेंड करते ही, आपके सामने फिर से कुछ नामों की लिस्ट आ जाएगी। अगर इस लिस्ट में भी आपका नाम नही आता है। तो आपको फिर से रिप्लाई में More लिखकर send करना होगा।
नोट : More लिखकर आपको तब तक सेंड करते रहना है। जब तक की लिस्ट में आपका नाम ना आ जाए।
स्टेप 5 : जब लिस्ट में आपका नाम आ जाए। तो ध्यान से देखे की, आपका नाम कितने नंबर पर दिख रहा है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये की, अगर आपका नाम (96) नंबर पर है। तो आपको रिप्लाई में (96) नंबर लिखकर सेंड कर देना है।
स्टेप 6 : अपने नाम के आगे लिखे नंबर को सेंड करते ही, फिर से एक नया मैसेज आएगा। तो आपको (1 All Callers) 1 लिखकर send कर देना है।
स्टेप 7 : इसके बाद जिओ के तरफ से एक कांफर्मेसन मैसेज आएगा। जिसका रिप्लाई आपको ‘Y’ लिखकर सेंड कर देना है। ताकि आपके नाम का caller tune activate हो जाए।
अब फाइनली आपके जियो सिम पर आपके नाम का कॉलर ट्यून activate हो गया है। आप चाहे तो अपने नंबर पर फ़ोन करके चेक कर सकते हैं।
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होंगे की अपने जिओ फोन पर अपने नाम की Caller Tune कैसे लगाये? अगर आपको अभी भी Jio Caller Tune Set करने में कोई problem आती है। तो आप हमे comment करके पूछ सकते है।
अगर आपको हमारा यह लेख “jio mobile par apne naam ki ringtone kaise lagaye” पसंद आया हो। तो आप इस लेख को social media पर share जरुर करे। धन्यवाद.
घमेश सियाग says
बहुत ही शान दार पोस्ट
Harimohan Saini says
सर मेरा नाम हरि मोहन सैनी है मैं अपने नाम की कॉलर ट्यून बनाना चाहता हूं लेकिन आपके द्वारा जो बताए गए विधि है उसमें मेरा नाम नहीं आ रहा है उसके लिए क्या करना होगा
Dilkhush kumar says
मेरा नाम नही आता है किया करे caller tune ki list me mera name nahi ata ha
Mangal Gupta says
इस पोस्ट में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे नाम जरुर आएगा.
Sd says
Hello,
you have written good content thanks for sharing this with us…