website blog ki loading speed kaise check kare : किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए उसकी लोडिंग स्पीड एक तरह से उनकी जान होती है। आपने यह ऐहसास भी किया होगा की, जो वेबसाइट देर से ओपन होती है। आप ख़ुद उस वेबसाइट या ब्लॉग को visit करना पसंद नहीं करते होगे।
किसी भी blog ki loading speed always fast honi chahiye. अगर आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक है। तो आपको यह जरुर ध्यान में रखना चाहिए की, आपका ब्लॉग within 3 to 5 second में open हो जानी चाहिए। नहीं तो आपके ब्लॉग की traffic अच्छी कभी नहीं होगी। फिर चाहे आप अपने ब्लॉग पर कितना ही अच्छा SEO क्यों न कर रखा हो। वैसे seo के लिए आपको यह पोस्ट 2020 में नई वेबसाइट के लिए 21 आसान एसईओ टिप्स जरुर पढनी चाहिए।
दरासल यह हम नहीं कह रहे है। बल्कि Google Algorithm Guideline में यह कहा गया हैं की, अगर आपका वेबसाइट Slow हैं। तो आपके वेबसाइट की Ranking Down हो जायेगी। इस लिए अच्छा ranking पाने के लिए, साईट का speed होना जरुरी है।
अब सवाल यह आता है की, हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट की loading speed कैसे चेक करे? ताकि कम होने पर हम उसे बढ़ा सके। तो आपको बता दे की, आज के इस लेख में हमलोग वेबसाइट स्पीड चेक करने के Top 5+ Best Free Tools के बारे में जानने वाले। ताकि आप उन Tools की मदद से अपने blog की performance check करके, apne blog ki loading speed kitni hai यह जान सके।
Website ब्लॉग की लोडिंग Speed कैसे और क्यों Check करे?
हर एक ब्लॉग या वेबसाइट ओनर को समय समय पर अपने साईट की loading speed जरुर चेक करनी चाहिए। क्यों की Website या blog की laoding time, search engine ranking और user-experience दोनों के लिए most important होता है।
आप निचे दिए गए website speed की लिस्ट को देखकर, अपने साईट का स्पीड पोजीशन जान सकते है। इस लिस्ट को देखकर आप अपने साईट को किस पोजीशन पर देखना चाहते है। यह आप आसानी से तय कर सकते है।
- Below 1 Second – Best
- 1-3 Seconds = Better,
- 3 -7 Seconds = Average,
- 7+ Seconds = Very Poor
यकींन मानिये अगर आपका साईट फास्ट loading है। तो search engine आपके साईट के content को जल्दी index करता है और visitors भी आपके साईट को पसंद करने लगते है। जिसके कारण आपके साईट का traffic अच्छा खासा बढ़ जाता है। ट्रैफिक बढ़ने का मतलब तो आप समझ ही गए होगे, यानि पैसा ही पैसा।
Website Blog ki loading Speed kaise check kare?
वेबसाइट की loading speed check करने के लिए आपको बहुत सारे Online tool मिल जाएगे। जिनकी मदद से आप apne blog ki loading speed check करने के साथ साथ उसके बताये गए suggestion को follow करके, apni site ko fast speed up भी बना सकते है।
चलिए हम आपको उन्ही में से कुछ ख़ास चुनिन्दा साइट्स के बारे में बता देते है। जिनके उपर हर कोई विश्वास करता है। यकींन मानिये इस loading speed check करने वाले tool को इस्तमाल करने के बाद, आप भी इन टूल्स के दीवाने हो जाएगे।
Google PageSpeed Insights (Google website speed test)
सबसे पहले नंबर पर है, गूगल पेजस्पीड इनसाइट्स जो की मेरा सबसे पसंदीदा Tool है। अपने वेबसाइट की loading time और page Speed Improve करने के लिए, मैं Google PageSpeed Insights टूल का ही इस्तेमाल करता हु।
किसी भी Website ki loading speed check karne ke liye यह सबसे बेस्ट टूल हैं। गूगल द्वारा बनाया गया यह एक Free Tool हैं। जिसे हर कोई अपने साईट का स्पीड टेस्ट करने के लिए इस्तमाल कर सकता है। साथ ही आप इस tool में बताये गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करके, अपने वेबसाइट को फास्ट भी बना सकते है।
GTmetrix
वेबसाइट की Speed और Performance चेक करने के लिए, GTmetrix भी एक बेस्ट Tool हैं। यह आपके साईट के loading time को कम करने के लिए भी आपको बेस्ट तरीके से गाइड करता है। ताकि आप आसानी से अपने साईट को फास्ट लोडिंग बना सके।
GTmetrix आपके साईट के performance report, pagespeed time और yslow score के बारे में पूरी details के साथ बताता है की, आपकी साईट कहाँ और किस script में ज्यादा समय ले रहा है। अगर आप एक वर्डप्रेस यूज़र है, तो आप अपने ब्लॉग पर भी GTmetrix plugin का इस्तमाल करके, अपने साईट की loading speed test कर सकते है।
Pingdom Website Speed Test
Google website speed test और GTmetrix के बाद, अगर मुझे कोई वेबसाइट अच्छी लगती है। तो वह है – Pingdom Website Speed Test. यह भी एक best site speed checker tool है। यह tool आपको आपके site ki loading time check करने के साथ साथ performance की भी जानकारी देती है। जिससे आप यह आसानी से जान सकते है की, आपके साईट का कौन सा हिस्सा लोड होने में ज्यादा समय ले रहा है।
Pingdom tool आपको performance or page analysis की information tips भी बताती है। ताकि आप उन tips को फॉलो करके, अपने Website ब्लॉग की Loading Speed बढ़ा सके।
WebPageTest
WebPageTest टूल भी आपके साईट performance को मापने के लिए, बेस्ट और लोकप्रिय टूल में से एक है। इस tool की खास बात यह है की, WebPageTest से आप दुनिया भर के कई अलग-अलग स्थानों पर अपने साइट का परीक्षण कर सकते है।
WebPageTest tool की मदद से आप अपने वेबसाइट की, Performance Test, Simple Test यहाँ तक की Advance Test भी कर सकते हैं।
Uptrends
आप यह कह सकते है की, Uptrends एक All-In-One वेबसाइट निगरानी टूल है। जो आपको अपनी वेबसाइट, वेब एप्लिकेशन, Server, API और सेवाओं की Uptime, प्रदर्शन और कार्यक्षमता को प्रबंधित करने की अनुमति देता है। Uptrends भी ब्लॉग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड चेक करने के लिए बेस्ट टूल हैं।
तो ये थे Website ब्लॉग की लोडिंग Speed कैसे Check करने के लिए 5 बेस्ट online tool in hindi. वैसे इनके अलावा भी मार्केट में कई सारे ऐसे website speed test checker tool उपलब्ध है। जिनसे आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पता कर सकते है। जैसे की –
SmallSEOTools – इस tool की मदद से भी आप अपने Website ब्लॉग की लोडिंग Speed test कर सकते है। इस टूल भी आपको बताती है की, आपकी वेबसाइट कितनी जल्दी लोड होती है। SmallSEOTools की साईट पर दिए गए फ़ील्ड में अपने डोमेन या URL को दर्ज करके “Check” पर Click करें। ऐसा करते ही, आपको आपके साईट की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी।
Sucuri Load Time Tester – वेबसाइट स्पीड टेस्टिंग करने के लिए, यह भी अच्छा ऑनलाइन Tool हैं। जो Global Location के हिसाब से वेबसाइट की लोडिंग स्पीड शो करता हैं। यह टूल आपके वेब होस्टिंग की सर्वर स्पीड टेस्ट करने लिए बेहतर हैं।
Dareboost – यह भी ब्लॉग Website की loading स्पीड टेस्ट करने के लिए, एक अच्छा टूल माना जाता हैं। यह tool आपको आपके वेबसाइट की गति परीक्षण, वेब प्रदर्शन की निगरानी और वेबसाइट विश्लेषण के लिए All-In-One सेवा प्रदान करती हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
आप यह जान चुके है की, अपने Blogger Aur WordPress blog ki loading speed kaise check kare? मुझे अब पूरा विश्वास है की, इन Website Speed Test Tools में बताये गए important tips को फॉलो करके, आप apni blog ki loading speed ko fast bana sakte hai. उम्मीद करते है blog ki loading speed बढ़ाने में यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगी।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने यह पूरी कोशिश की है की, आप यह जाना सके Website ब्लॉग की लोडिंग Speed kaise Check kare? लेकिन फिर भी अगर आप के मन में website speed test को लेकर कोई सवाल है। तो आप बेझिजक Comments Box में अपना सवाल कमेंट करे।
आशा करते है, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “website blog ki loading speed kaise check kare” आपको जरुर पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारा यह लेख, 5 Awesome Tools to Check Website Loading Time & Speed in hindi पसंद आया हो। तो आप सभी पाठकों से मेरी गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों का साथ जरुर Share करें।
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Helpful post ke liye dhanyawad Mangal sir