ज्यादातर लोगों को अपना मोबाइल नंबर याद रखने में काफी दिक्कत होती हैं. लेकिन आप यदि एक वोडाफ़ोन यूज़र हैं. तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं. क्यों की आज के इस लेख में आप vodafone ka number kaise nikale? सीखने वाले हैं. वोडाफोन VI सिम नंबर निकालने का तरीका जान जाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Vodafone को पहले Hutch के नाम से जाना जाता था. हच का पूरा नाम Hutchison Whampoa था. दरअसल “Hutch” टेलीकॉम कंपनी को Vodafone ने खरीद लिया. Vodafone के मालिक का नाम Gerry Whent और Ernest Harrison हैं. वैसे तो Vodafone UK की कंपनी हैं. लेकिन भारत में वोडाफोन VI का अपना जाना-माना नाम हैं.
वर्तमान समय में Vodafone और Idea कंपनी का विलय हो गया हैं. आज हम वोडाफोन और आईडिया को ‘VI’ के नाम से जानते हैं. चलिए vodafone ka number kaise nikale? जान लेते हैं? Vodafone number check करने का तरीका सीख लेते हैं.
Vodafone सिम का Number कैसे निकाले? Vodafone VI SIM Number Check Kare.
Vodafone sim ka number check करना बहुत ही सरल हैं. आप तीन तरीकों से vodafone number check कर सकते हैं. पहला Vodafone USSD Code द्वारा दूसरा VI App द्वारा और तीसरा Vodafone VI Customer Care Number पर कॉल करके अपने वोडाफोन का नंबर जान सकते हैं.
USSD Code द्वारा Vodafone ka number kaise nikale
USSD Code द्वारा वोडाफोन सिम का नंबर निकालना बहुत ही सरल हैं. USSD Code की मदद से अपने Vodafone VI SIM का नंबर जानना चंद सेकेण्ड का खेल हैं. आपको बस USSD कोड को अपने फ़ोन में डायल करना हैं. नंबर निकालने वाले सभी Vodafone USSD Code की लिस्ट निम्न हैं.
- *199#
- *555#
- *555*0#
- *131*0#
- *111*2#
- *777*0#
वोडाफ़ोन के अन्य ज़रूरी USSD कोड
Check Mobile Number – | *199# |
Best Offer जानने के लिए – | *199*1# |
Balance & Data चेक करने के लिए – | *199*2# |
Internet Usage चेक करने के लिए – | *199*2*2# |
Daily Data Usage चेक करने के लिए – | *199*2*2*2# |
Total Data Usage चेक करने के लिए – | *199*2*2*1# |
Start Data Notifications के लिए – | *199*2*2*3# |
Stop Data Notifications के लिए – | *199*2*2*4# |
3 दिनों का Latest Recharge details – | *199*2*5# |
Quick Help के लिए | *199*6*3# |
Vodafone (Vi) App से नंबर निकाले
हर टेलिकॉम कंपनीयाँ की अपनी-अपनी ऑफिसियल एप होती हैं. Vodafone कंपनी के एप का नाम VI App हैं. यदि आपके फ़ोन में यह एप इनस्टॉल हैं. तो आप बहुत ही आसानी से अपने वोडाफ़ोन सिम का नंबर निकाल सकते हैं.
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में VI App ओपन करें. एप ओपन होते ही होम पेज पर आपको आपके वोडाफ़ोन सिम का नंबर दिख जाएगा. इस तरह आप VI App की मदद से अपने Vodafone Sim का नंबर जान सकते हैं.
Vodafone Customer Care Number पर कॉल करें
यदि आप एक कीपैड यूज़र हैं. तो आपके लिए वोडाफ़ोन के Customer Care Number पर कॉल करके अपना नंबर पता करना एक अच्छा विकल्प हैं.
अपने वोडाफ़ोन सिम का नंबर पता करने के लिए सबसे आप Vodafone VI के Customer Care Number 198 पर कॉल करें.
कॉल कनेक्ट होने के बाद आप सभी विकल्प को ध्यानपूर्वक सुने. क्यों की आपको उनमें से Customer Care Executive से बात करने के विकल्प का चुनाव करना हैं.
Customer Care Executive से कॉल कनेक्ट होने के बाद आप उनसे अपना नंबर और अपने नंबर से जुड़ा कोई भी जानकारी पूछ सकते हैं.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की Vodafone ka number kaise nikale? vodafone number check करने का तरीका क्या हैं? यदि आपको वोडाफ़ोन सिम का नंबर निकालने का तरीका पसंद आया हो. तो आप इस लेख को social media sites पर शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: