यदि आप 2024 में देश के सबसे बड़े बैंक यानी SBI Se Business Loan Kaise Le? SBI से business loan लेने की eligibility क्या हैं? SBI से बिजनेस लोन लेने का तरीका क्या हैं? जानना चाहते हैं। तो इस लेख की मदद से आप बहुत ही आसानी से SBI bank business loan प्राप्त कर सकते हैं।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती हैं. लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से लोग अपना ख़ुद का बिजनेस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में बिजनेस लोन की मदद से आप अपने बिजनेस करने का सपना पूरा कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लगभग सभी प्रकार के बिजनेस को ऋण देता हैं। आप जो भी बिजनेस करना चाहते हैं। बस उस बिजनेस का आपके पास ठोस प्लान होना चाहिए। SBI से बिज़नेस लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल हैं।
भारत में ज्यादातर लोगों का बैंक खाता SBI में होता हैं। ऐसे में यदि आप भी SBI बैंक के ग्राहक हैं। तो चलिए जान लेते है की SBI bank se business loan kaise le? business loan sbi in hindi, SBI से बिजनेस लोन लेने का तरीका क्या हैं?
SBI bank se business loan kaise le? 2024
स्टेप 1 : बसे पहले आप SBI Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। फिर अपना id और password डालकर लॉग इन हो जाए।
स्टेप 2 : अब आप business loan के विकल्प पर जाकर apply online पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : उसके बाद मांगी जा रही जानकारी जैसे की आपका नाम, उम्र, व्यावसाय का प्रकार, टर्नओवर, लोन अमाउंट आदि को भरे।
स्टेप 4 : अपनी basic जानकारी भरने के बाद सारे document को upload कर दे।
स्टेप 5 : अब यदि आप loan के लिए eligibile होंगे। तो आपके द्वारा मांगी गयी loan amount आपके बैंक खाते में आ जाएगी।
SBI Bank कितना business loan amount देता हैं?
आप 5 लाख से 100 करोड़ तक का business loan SBI bank से प्राप्त कर सकते है।
SBI bank कितने समय तक के लिए business loan देता हैं?
SBI बैंक से जो बिज़नेस लोन आपको प्राप्त होता है। उसे आपको 12 months से लेकर 48 months तक भर देना होगा।
SBI business loan पर कितना ब्याज लगता हैं?
आपको SBI bank से मिलने वाले loan amount पर 11.20% से 16.30% तक ब्याज देना होता हैं।
SBI business loan के लिए जरूरी दस्तावेज कौन–कौन से हैं?
- ID Proof
- Address Proof
- Last 6 months bank statement
- Copy of Income Tax PAN for 24 months
- Business existence proof: PAN, sales tax/ excise/ VAT/ service tax registration, copy of partnership deed, trade license, certificate of practice, registration certificate issued by RBI.
SBI business loan किसे मिल सकता है?
- आपको Self-Employed होना जरूरी हैं।
- आपकी age 21 साल से लेकर 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपका turnover कम से कम 20 लाख होना चाहिए।
- आप जो current business कर रहे है। वह कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।
- न्यूनतम सिविल स्कोर आपका 750 होना चाहिए।
SBI बैंक से बिज़नेस लोन क्यों ले?
- यहाँ ब्याज दर कम लगती हैं।
- आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता हैं।
- ज्यादा लोन अमाउंट मिलने से आप कोई अच्छा सा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
SBI Business Loan का Customer Care Number क्या हैं?
व्यावसायिक ऋण के लिए आप SBI के Toll free Number 1800 11 2211 या 1800 425 3800 पर कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा आप 080-2659-9990 नंबर पर भी काल करके व्यावसायिक ऋण से जुड़ा समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
इस लेख ने आपको सिखाया की SBI bank se business loan kaise le? SBI Bank से बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए कैसे अप्लाई करें? बिज़नेस लोन के लिए कौन-कौन सा दस्तावेज लगता हैं? कितना ब्याज और कितने समय के लिए बिज़नेस लोन मिलता हैं?
यदि आप सभी को SBI bank se business loan लेने का तरीका पसंद आई हो या आपको इस जानकारी से कोई फायदा हुआ हो। तो आप इस लेख को अपने चाहने वालो के साथ सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: