Helps In Hindi

  • Blogging
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Mobile Tips
  • Sarkari Yojna
  • Amazing Facts
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

(PM Vikas) पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023, प्रधानमंत्री मोदी की नई स्कीम

Posted By: Mangal Gupta In: Sarkari Yojna Last Updated: Mar 19, 2023

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana, PM Vikas Yojana, PM Vishwakarma Shram Samman Yojana in Hindi, (PM Vikas Yojana Benefit, Online Registration, Eligibility, Documents, Beneficiary, Official Website and Helpline Number), पीएम विकास योजना, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ, विशेषताएं, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी, अधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

केंद्रीय बजट 2023-24 में भारत सरकार ने PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana को शुरू करने की बात की हैं. यह योजना ख़ासकर उन लोगों के लिए लांच किया जा रहा हैं. जो कारीगर व शिल्पकार बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कारीगरों और शिल्पकारों के लिए बजट 2023 में पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की हैं. इस लेख में आप जानने वाले है की PM Vikas योजना की ख़ास बात क्या है और इस योजना से किन लोगों को फायदा मिलने वाला हैं.

Contents

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 (पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना)

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana

भारत सरकार ने इसी वर्ष अपने आम बजट 2023 में PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana को शुरुआत करने का ऐलान किया हैं. इस योजना का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर रखा गया हैं. सरकार इस योजना की मदद से करोड़ों बेरोजगार कारीगरों और शिल्पकारों को मदद पहुंचाना चाहती हैं. इस योजना का लाभ वह तमाम रोजगार करने वाले लोग जैसे की बढ़ई, मूर्तिकार, सुनार, लोहर व कुम्हार इत्यादि को मिलने वाला हैं.

भारत में 140 से भी अधिक जातियां Vishwakarma समुदाय के अंतर्गत आती हैं. इससे आप समझ सकते है की यह भारत के एक बड़ी आबादी को कवर करती हैं. इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है की इनके कार्यों को पूरे भारतवर्ष में प्रोत्साहित किया जाए. यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने में काफी सहायता करेगा और उन्हें अपने पैरो पर खड़े होने में सक्षम भी बनाएगा.

इस योजना की मदद से अलग-अलग पारंपरिक कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा. सरकार का कहना है की इस योजना के तहत शिल्पकारों को एमएसएमई सेक्टर से कनेक्ट किया जाएगा. साथ ही उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रंखला के साथ एकत्रित करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में भी सुधार करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा. आपको बता दे की पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी पारम्परिक शिल्पकारों व कारीगरों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी.

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 Key Highlights

योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
श्रेणी केंद्र सरकार का योजना (2023)
घोषणा किसने की वित्त मंत्री सीतारमण जी ने
लाभार्थी देश के पारंपारिक कलाकार
उद्देश्य उत्पादन में वृद्धि करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रिया अभी उपलब्ध नहीं हैं
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च होने वाली हैं.

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ किसे मिलेगा?

PM Vikas Yojana Hindi

यदि बात की जाए PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 का लाभ किन लोगों को मिलेगा. तो आपको बता दे की इस योजना का लाभ राज्य के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में काम कर रहे पारंपरिक कारीगरों जैसे की दर्जी, बढ़ई, मोची, कुम्हार, सुनार, लोहार, टोकरी बुनकर, हलवाई व हस्तशिल्प इत्यादि कारीगरों को लाभ मिलेगा.

PM VIKAS योजना के फायदे 2023 Key Highlights

  1. एडवांस स्लिक ट्रेनिंग दिया जाएगा
  2. लेटेस्ट टेक्नॉलोजी तक पहुंच होगी
  3. वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
  4. एमएसएमई से जोड़ा जाएगा
  5. वैश्विक बाजारों की पहुंच मिलेगी

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana का उद्देश्य (Objective)

इस योजना के तहत सरकार का कहना है की कारीगर या शिल्पकार भारत के किसी भी क्षेत्र के क्यों ना हो, उनमें सिर्फ हुनर होना चाहिए. दरअसल ऐसे कई लोग है जिनमें हुनर तो कूट-कूट कर भरा होता हैं. लेकिन सही ट्रेनिंग नं मिलने व पैसों की अभाव में वे लोग आगे नहीं बढ़ पाते हैं. यहाँ तक की वे सही से अपना जीवन यापन भी नहीं कर पाते हैं.

सरकार चाहती है की ऐसे लोग भी समाज की प्रगति का हिस्सा बने. इस लिए भारत सरकार ने Vishwakarma Kaushal Samman Yojana की शुरुआत की गई हैं. इस योजना के आने के बाद उन सभी लोगों को आवश्यक ट्रेनिंग मिलेगी और जिन लोगों के पास पैसे नहीं हैं. उन्हें सरकार पैसे भी प्रदान करेगी. ताकि सही ट्रेनिंग और पैसों की मदद से Vishwakarma समुदाय से जुड़े लोग आर्थिक तौर पर मजबूत बनें और देश-समाज की प्रगति में अपना बढ़-चढ़ कर योगदान दें.

सरकार PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के तहत कारीगरों और छोटे व्यवसायों को तकनीक और बाजार देगी.

11 मार्च 2023 को post-Budget वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा की “पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और छोटे व्यवसायों से जुड़े लोगों की मदद करना है. कुशल कारीगर आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना के प्रतीक हैं और हमारी सरकार इन्हें नए भारत का विश्वकर्मा मानती है.”

भारत सरकार कारीगरों और छोटे व्यवसायों के कौशल विकास के लिए नए तरीके से आधारभूत व्यवस्था को तैयार करना चाहती हैं. इसके लिए सरकार कारीगरों और छोटे व्यवसायों को तकनीक और बाजार देगी. प्रधानमंत्री का कहना है की आज के विश्वकर्मा कल के उद्यमी बन सकते हैं. इसलिए उनके व्यापार मॉडल में स्थायित्व आवश्यक है. सरकार द्वारा कारीगरों और छोटे व्यवसायों के लिए उत्पाद की पैकेजिंग, डिजाइनिंग और उनकी ब्रांडिंग पर भी काम किया जाएगा. साथ ही ग्राहकों के जरूरतों का भी खास ख्याल रखा जाएगा.

सरकार छोटे कारीगरों के स्किल को निखारने तथा उन्हें एक पहचान देने के साथ ही उन्हें Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs) में शामिल करेगी. इससे छोटे व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. इतनी ही नहीं, देश के कारीगरों और शिल्पकारों को इस योजना के जरिए वैश्विक बाजारों में अपने बिजनेस को ले जाने में भी मदद मिलेगी. क्योंकि छोटे कारीगर और शिल्प निर्माण करने वाले लोग जितना अधिक निपुण होंगे. देश को उतनी ही ज्यादा सफलता मिलेगी.

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानि पीएम विकास, करोड़ों विश्वकर्माओ के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लायेगा। #AmritKaalBudget pic.twitter.com/SKhFJkURk9

— PMO India (@PMOIndia) February 1, 2023

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ एवं विशेषताएं

इस योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े लोग जैसे की बग्गा, बधेल, बड़ीगर, विधानी, लोहार, बढ़ई, भरद्वाज, पंचाल इत्यादि को मिलेगा. इस योजना से देश की एक बड़ी आबादी को काफी फायदा मिलेगा.

विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को उनके काम के अनुसार पूरी ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी. ताकि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकें. इसके अलावा जो लोग अपना खुद का रोजगार शुरु करना चाहते हैं. उन्हें भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी.

इस योजना के कारण विश्वकर्मा समुदाय के लोगों में रोजगार की दर बढ़ेगी, जिससे की बेरोजगारी कम होगी. इससे उन समुदाय के लोगों की आर्थिक स्थिति में काफी तेजी से सुधार आएगा. आर्थिक सहायता का लाभ मिलने से दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

विश्वकर्मा योजना के तहत जो भी आर्थिक मदद पैकेज की घोषणा किया गया हैं. उसका मुख्य उद्देश्य यह है की उन्हें एमएसएमई मूल्य सीरीज के साथ जोड़ा जा सकें. Nirmala Sitharaman जी के अनुसार हाथ से आइटम यानी सामान बनाने वाले लोगों को Bank Promotion के द्वारा Nation और International Bank से भी जोड़ा जाएगा.

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में पात्रता (Eligibility)

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के तहत सिर्फ भारत में निवास करने वाले विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली जातियां ही आवेदन करने के पात्र होंगे. इस योजना के तहत आवेदक को पारंपरिक कारीगर एवं शिल्पकार होना जरूरी हैं. योजना में आवेदन करने के लिए विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के पास निम्न आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • फोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • बैंक खाता का विवरण

आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन

साल 2023 के बजट में ही निर्मला सीतारमण जी ने PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana को शुरू करने की घोषणा की गई हैं. इस लिए इस योजना के तहत उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए अभी थोड़े दिनों का इंतजार करना होगा.

भारत सरकार अभी तक इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की हैं. इसलिए फिलहाल हम आपको पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करें? PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम हैं? बताने में असमर्थ हैं.

हां मैं आपको यह पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ की जैसे ही आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी भारत सरकार द्वारा साझा की जाएगी. आपको उसकी जानकारी इस आर्टिकल में अपडेट कर दी जाएगी. जिससे की आप इस योजना में आवेदन कर ट्रेनिंग और आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकें.

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

सरकार ने इस योजना में आवेदन करने के लिए अभी तक ना ही कोई ऑफिशियल वेबसाइट लांच की है और ना ही अभी तक किसी भी तरह का कोई सहायता प्रदान करने के लिए कोई टोल फ्री नंबर जारी किया गया हैं. इसलिए Helpline Number पाने के लिए भी आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

FAQ: PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana

Q: PM Vishwakarma Kaushal Samman योजना की शुरुआत कब और किसने की?

Ans: पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत बजट 2023-24 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया.

Q: PM Vishwakarma Kaushal Samman योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans: PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ कारीगर और शिल्पकारों जैसे की लोहार, बढ़ई, सोनार, मूर्तिकार और कुम्हार इत्यादि के क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को मिलेगा.

Q: पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से शिल्पकारों को क्या फायदा होगा?

Ans: सरकार का कहना है की इस योजना से जुड़े कारीगर और शिल्पकार स्वतंत्र और आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. इस योजना से महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों को लाभ प्राप्त होगा.

Q: क्या पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का कोई हेल्पलाइन नंबर हैं?

Ans: अभी कोई हेल्पलाइन नंबर जरी नहीं किया गया हैं. नंबर जारी होते ही इस लेख में जल्द अपडेट कर दिया जाएगा.

Q: पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans: सरकार द्वारा बहुत ही जल्द आवेदन करने की प्रक्रिया जारी की जाएगी.

उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या हैं? इससे क्या लाभ मिलेगा? आवेदन प्रक्रिया क्या हैं? यदि आपको PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana की यह जानकारी पसंद आई हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर अवश्य शेयर करें. धन्यवाद.

Related Posts

pan card se aadhar link
Pan Card को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?
Voter ID Card Photo Change
Voter ID Card में तस्वीर बदलने का ऑनलाइन तरीका
Voter ID Card online apply hindi
Voter ID Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

About Mangal Gupta

Helpsinhindi.com
He is a Indian blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. Want learn more then Click Here

WHAT OTHERS ARE READING:

On-Page SEO Kya Hai Aur On-Page SEO Kaise Kare

On-Page SEO : Post Ko Perfectly Optimize Kaise Kare – Complete Guide

seo tips for new websites in hindi

नई वेबसाइट के लिए 21 आसान एसईओ टिप्स, SEO tips for new websites 2023

Jio Vo-Wi-Fi Calling kaise activate kare

Jio Vo-Wi-Fi Calling सर्विस फ्री में इनेबल कैसे करें?

Reader Interactions

Share Your Comments & Feedback: Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

कैटेगोरीस

  • Blogging
  • WordPress
  • Seo
  • Adsense
  • Tips And Tricks
  • Facebook
  • Earn Money Online
  • Amazing Facts
  • Whatsapp
  • Internet
  • Mobile
  • Android Apps
  • Youtube
  • Google
  • Festival
  • Computer
  • Web Hosting
  • Affiliate Marketing
  • Jio
  • Life Success
  • Security Tips

Footer

LITTLE ABOUT BLOG AUTHOR

दोस्तों मेरे ब्लॉग Helps In Hindi पर आप सभी का स्वागत है. मै मंगल गुप्ता एक इंडियन ब्लॉगर हु. मैंने ये वेबसाइट लोगो की मदद करने के लिए बनाई है. यहाँ हम अपने audience के लिए internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है.

इस साईट पर आप Make Money Online, Blogging, Youtube, Android Apps, Mobile Tips and Trick और New Website कैसे बनाए के बारे में सिख सकते है.

SUBSCRIBE NEWS LETTER

अगर आप चाहते है की, जब भी हमारे साईट कोई new post publish हो. तो आपको तुरंत उस पोस्ट का notification मिल जाये. तो इसके लिए आप हमारे blog को जरुर से subscribe कर ले.

MOST POPULAR POST

  • किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में सुने.
  • किसी भी Mobile Number की Call Details निकाले.
  • Android Phone के 20 Common Problems With Solution.
  • भूमि/ज़मीन का Bhulekh khasra khatauni, नक़ल नंबर कैसे निकले?
  • 2020 में नई वेबसाइट के लिए 21 आसान एसईओ टिप्स

Copyright © 2021 - Helps In HindiAbout UsContact UsPrivacy PolicyDisclaimerSitemap