mobile se tv kaise connect kare 2024: टेक्नॉलजी का विकास इतनी तेजी से हो रहा है की अब मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना काफी आसान हो गया हैं। ऐसे में आज हम लोग इस पोस्ट में जानेंगे की मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें? normal tv ko mobile se kaise connect kare?
अगर फ़ोन में स्टोर फोटोज या विडियोज को Mobile की छोटी screen पर देखने में आपको मजा नहीं आ रहा हैं। तो अब आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके, टीवी के बड़ी स्क्रीन पर अपने photos या videos देखने का अनुभव ले सकते हैं।
अधिकतर लोग फोटोज, विडियो या किसी दूसरे कामों के लिए अपने फ़ोन को टीवी से जोड़ना चाहते हैं। ऐसे में अब आप अपने smart या non smart Led Tv को android mobile से connect करके mobile की screen को led tv पर देख सकते हैं।
Android Phone को LED TV से connect करना बहुत ही सरल हैं। तो चलिए जान लेते है की Android मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें? mobile se tv connect करने का तरीका क्या हैं? मोबाइल से एलईडी टीवी कैसे कनेक्ट करें? normal tv ko mobile se kaise connect kare?
मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें 2024
बाजार में आज कल दो तरह के LED TV उपलब्ध हैं। पहला Smart TV और दूसरा Non Smart TV हैं। ऐसे में अगर आपके पास Smart टीवी हैं। तो मार्किट में काफी सारे ऐसे tools उपलब्ध हैं। जिसकी मदद से आप अपने टीवी को स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास नॉन स्मार्ट led tv हैं। तो उसके लिए आपको केबल की जरूरत पड़ेगी। इस पोस्ट में हम लोग स्मार्ट और नॉन स्मार्ट दोनों ही टीवी को एंड्राइड फ़ोन से कैसे कनेक्ट करे का तरीका सीखने वाले हैं।
Mobile se tv kaise connect kare 2024
एंड्राइड Phone को TV से Connect करने के काफी सारे तरीके हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से आसानी से अपने फोन को टीवी पर चला सकते हैं।
लेकिन इस पोस्ट में हम लोग सबसे सरल और ज्यादा इस्तेमाल होने वाले तरीके बारे में जानने वाले हैं। चलिए मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने के तरीकों के बारे में सिखते हैं।
Cable द्वारा कनेक्ट करें
अधिकतर Smart TV में यूएसबी और एचडीएमआई का पोर्ट दिया रहता हैं। आप Micro HDMI या Micro USB Cable के द्वारा TV को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
1. USB Cable
टीवी को wire द्वारा मोबाइल से जोड़ने के लिए मार्केट में 15 फीट से लेकर तथा उससे भी लंबी केबल उपलब्ध हैं। आप अपनी जरुरत के हिसाब से Cable का चुनाव कर सकते हैं।
अगर आपके पास नॉन स्मार्ट led tv हैं। तो आप अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए USB केबल का प्रयोग कर सकते हैं। Mobile se tv connect करने का यह सबसे आसान तरीका हैं। अच्छी बात यह है की USB केबल ज्यादातर लोगों के पास पहले से ही उपलब्ध होती हैं।
यूएसबी केबल से टीवी कनेक्ट करने का तरीका
- सबसे पहले USB केबल के एक सिरे को Led टीवी के Port में लगाए।
- फिर उसी Cable के दूसरे सिरे को अपने android phone के चार्जिंग पोर्ट में लगाए।
- अब आपको मोबाइल में file transfer के ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसे ON कर देना हैं।
- उसके बाद आपको TV के Menu आप्शन में जाकर USB Cable को सेलेक्ट करना हैं। ऐसा करते ही आपके android phone में मौजूद फाइल TV पर दिखने लग जाएगी।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने android phone में मौजूद विडियो और फ़ोटो को TV पर देख सकते हैं।
2. Micro HDMI Cable
अगर आपका TV USB केबल सपोर्ट नहीं करता हैं। तो आप Micro HDMI Cable का प्रयोग कर सकते हैं। Micro HDMI केबल को आप बाज़ार से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आप चाहे तो online shopping site जैसे की amazon, flipkart शॉपिंग साईट से भी इसे buy कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आप यह जरूर चेक कर ले की आपका TV माइक्रो HDMI Cable सपोर्ट करता है या नहीं।
मोबाइल से LED टीवी कनेक्ट करने का तरीका
- सबसे पहले Micro HDMI Cable के एक port को TV se connect kare और दूसरे port को मोबाइल से जोड़े।
- अब आप टीवी के Menu में जाए और Input में HDMI को सेलेक्ट करें।
- HDMI सेलेक्ट करते ही आपके मोबाइल की Screen TV पर दिखाई देने लगेगी।
- अब आप अपने मनपसंद का videos, movies या photo प्ले करके टीवी पर देख सकते हैं।
3. Wi-Fi से कनेक्ट करें
अगर आपके पास Smart LED TV हैं। तो आप Wi-Fi की मदद से अपने Smart TV को फ़ोन से connect कर सकते हैं। वर्तमान समय में लगभग सभी स्मार्ट टीवी में Wi-Fi का फीचर दिया जा रहा हैं।
- सबसे पहले अपने फ़ोन का hotspot on करें।
- अब अपने टीवी का Wi-Fi ऑन करके उससे स्कैन करें।
- Wi-Fi में आपके mobile hotspot का नाम show होने के बाद उससे connect कर ले।
- Connect होने के बाद आपके फ़ोन की सारी files टीवी पर दिखने लग जाएगी।
4. बिना डाटा केबल के कनेक्ट करें
ऐसे कई गैजेट्स बाजार में उपलब्ध हैं। जिससे आप अपने TV को Smartphone से Connect कर सकते हैं। ऐसे ही एक device का नाम Google Chromecast हैं। इस device को आप online shopping site से मात्र 1000-1500 रुपये में खरीद सकते हैं।
आपको बता दे की Chromecast Dongle खुद से कुछ नहीं करता हैं। इस डोंगल का कार्य सिर्फ मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना हैं। आप अपने मोबाइल में जो कुछ करेंगे बस वही टीवी में दिखेगा।
आप को बता दे की Chromecast मोबाइल के Wi-Fi सिग्नल का उपयोग करता हैं। इस device का इस्तेमाल आप iOS डिवाइस पर भी कर सकते हैं।
- सबसे पहले Chromecast डिवाइस को अपने TV के USB Port में लगाए।
- फिर TV की Setting में जाकर Chromecast को select करें।
- अब आप जिस मोबाइल से TV को connect करना चाहते हैं। उस मोबाइल में Chromecast App इनस्टॉल कर ले।
- फिर अपने मोबाइल फ़ोन में Wi-Fi ऑन करें और Chromecast को Wi-Fi से connect कर दे। कनेक्ट होते ही आपके फ़ोन की डिस्प्ले TV में दिखने लग जाएगी।
क्रोमकास्ट के अलावा भी बाजार में कई अन्य devices उपलब्ध हैं। जिसकी मदद से आप normal tv ko mobile se kaise connect kare?
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की mobile se tv kaise connect kare 2024 में, लेकिन आपको अभी भी tv ko mobile se connect करने में कोई समस्या आती हैं। तो कमेंट के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं।
अगर आपको हमारी यह लेख “मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें 2024 का तरीका” पसंद आया हो। तो आप अपने चाहने वालो के साथ इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर जरुर शेयर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: