टेलीग्राम अपने सिक्योरिटी फीचर के कारण लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर हुआ. टेलीग्राम पर कई ऐसे प्राइवेसी फीचर उपलब्ध हैं. जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. यदि हम टेलीग्राम को फीचर-पैक्ड मैसेजिंग ऐप कहे. तो ऐसा कहना भी ग़लत नहीं होगा. अगर आप भी Telegram User हैं और नहीं चाहते है की आपका फोन नंबर किसी दूसरे को पता चले. तो आपको जान कर ख़ुशी होगी की इस लेख में आप Telegram par apna mobile number kaise chupaye? सीखने वाले हैं.
ऐसे कई Telegram User हैं. जो अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए अपना मोबाइल नंबर छुपा कर रखना चाहते हैं. आपको बता दे की आप Profile की Setting में जाकर अपने Mobile Number को Hide कर सकते हैं. आइए Telegram par apna mobile number kaise chupaye? जान लेते हैं.
Telegram par apna mobile number kaise chupaye?
मान लेते है की आपने अपने Mobile Number को Telegram से जोड़ रखा हैं और आप उस मोबाइल नंबर को दूसरों से छुपा कर रखना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको बस Telegram के Setting में कुछ बदलाव करना होगा. चलिए सिख लेते हैं.
1) सबसे पहले आप अपने Smartphone में Telegram App ओपन करें.
2) ऐप खुलने के बाद आप अपने बायीं तरफ दिख रहे “तीन डॉट मैन्यू” पर क्लिक करें.
3) 3 dot menu पर क्लिक करने के बाद आप “Setting” विकल्प पर क्लिक करें.
4) Setting में आपको कई सारे आप्शन दिख रहे होगे. यहाँ आपको Privacy and Security पर क्लिक करना हैं.
5) Privacy and Security के प्रावेसी सेक्शन में कई विकल्प दिखेंगे. लेकिन आपको इनमें से “Phone Number” विकल्प को चुनना हैं.
6) फोन नंबर विकल्प के ‘Who can see my Phone Number’ में आपको 3 option (Everybody, My Contacts और Nobody) दिख रहा होगा.
Nobody: यदि आप सभी Users से अपने Phone Number को छुपा कर रखना चाहते हैं. तो Nobody को सेलेक्ट करें. इस आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद टेलीग्राम पर अपका मोबाइल नंबर कोई भी नहीं देख सकता हैं.
My Contacts: यदि आप चाहते हैं की आपके Contact List में जिन लोगों का मोबाइल नंबर सेव हैं. केवल उन्हीं लोग को आपका मोबाइल नंबर देखे. तो आप My Contacts विकल्प को सेलेक्ट करें.
Everybody: इस आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद सभी लोग आपके मोबाइल नंबर को देख पाएंगे.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की Telegram par apna mobile number kaise chupaye? अगर आपको अभी भी टेलीग्राम पर अपना मोबाइल नंबर छिपाने में कोई समस्या आ रही हैं. तो आप हमें नीचे comment करके बता सकते हैं.
यदि आपको यह जानकारी “टेलीग्राम पर अपना मोबाइल नंबर कैसे छुपाए” पसंद आया हो. तो आप हमारी उत्साह बढ़ाने के लिए इस लेख को अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: