घर हो या ऑफिस लैपटॉप आपको हर जगह देखने को मिल जाएगा. लैपटॉप को कही भी ले जा सकने की वजह से इसे काफी पसंद किया जाता हैं. एक तरह से लैपटॉप हमारे ज़िन्दगी को बहुत ही सरल बना दिया हैं. लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले इसके बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते है, Keyboard में कई ऐसे Shortcuts होते हैं. जो हमारे काम को और भी ज्यादा सरल बना देते हैं. लैपटॉप इस्तेमाल करने वालो के लिए ये शॉर्टकट्स बहुत ही काम के हैं. आप इस लेख में Keyboard shortcuts in hindi में जानेंगे.
आज Laptop कोई महंगा Device नहीं रह गया हैं. बल्कि इसे कोई भी 15 से 20 हजार रुपये में खरीद सकता हैं. आज लोग पर्सनल यूज के लिए भी लैपटॉप का इस्तेमाल करने लगे हैं. आप भी ऑफिस या डेली यूज में लैपटॉप का इस्तेमाल करते ही होंगे. वैसे यदि आप लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो आपको लैपटॉप खरीदते समय रखें इन 5 बातों का विशेस ध्यान रखना चाहिए. आपको की-बोर्ड के सभी शॉर्टकट कीज के बारे में जान लेना चाहिए. क्यों की ज्यादातर लोगों को इन शॉर्टकट कीज के बारे में पता ही नहीं होता हैं. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन शॉर्टकट कीज (Keyboard shortcuts in hindi) के बारे में बता देते हैं. जो आपके काम को बहुत ही सरल बना देंगे.
Keyboard shortcuts in hindi
मुझे पूर्ण विश्वास है की आप इन shortcuts keys के बारे में शायद ही जानते होंगे. तो चलिए जान लेते हैं Keyboard shortcuts in hindi.
Window + Shift + S
इस shortcuts keys का इस्तेमाल Screenshot (स्क्रीनशॉट) लेने के लिए किया जाता हैं. Window + Shift + S की मदद से आप अपनी Screen के एक खास हिस्से का Screenshot ले सकते हैं.
अपने लैपटॉप स्क्रीन का Screenshot लेने के लिए आपको बस इस shortcuts keys को कीबोर्ड पर प्रेस करना हैं और फिर आपको उस जगह को सिलेक्ट करना हैं. जिसका आप Screenshot लेना चाहते हैं. साथ ही आप Ctrl + V keys की मदद से सीधे किसी चैट पर शेयर भी कर सकते हैं.
Window + Alt + R
यह विंडोज के साथ आने वाला एक बहुत ही कमाल का shortcuts keys हैं. इस shortcuts keys की मदद से Laptop की Screen को Record किया जा सकता हैं.
Window + Alt + R शॉर्टकट-की को प्रेस करते ही आपके Laptop की Screen Recording शुरू हो जाएगी. अपने लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए आपको बस इन तीनों keys को एकसाथ प्रेस करना हैं.
Window + D
यह शॉर्टकट भी बहुत ही कमाल का हैं. क्यों की इस shortcuts keys की मदद से लैपटॉप में चल रही सभी विंडोज को एक साथ मिनिमाइज किया जा सकता हैं.
इस शॉर्टकट का उपयोग सबसे ज्यादा उस वक्त किया जाता हैं. जब कोई एक साथ बहुत सारे विंडोज को खोलकर काम कर रहा होता हैं. लेकिन उसी वक्त उसे Home Screen पर स्विच करना होता हैं. तो आपको एक-एक करके सभी विंडोज को मिनिमाइज करना होता हैं. लेकिन यही काम आप सिर्फ Window + D शॉर्टकट की मदद से एक सेकेण्ड में कर सकते हैं.
आप सिर्फ Window + D keys को एकसाथ प्रेस करके सभी ओपन विंडोज को एक बार में ही मिनिमाइज कर सकते हैं. वैसे आप Window + D के बदले Window + M का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Window + L
Security (सुरक्षा) के लिहाज से यह shortcuts key बहुत ही काम का हैं. इस key की मदद से System एक सेकेण्ड में Lock (लॉक) हो जाता है और फिर लैपटॉप Password से ही ओपन होगा.
इस shortcuts keys का इस्तेमाल सबसे ज्यादा उस वक्त किया जाता हैं. जब आप घर या ऑफिस में काम कर रहे होते हैं. लेकिन उसी वक्त आपको लंच, बाथरूम या फिर किसी अन्य जरूरी काम से कुछ समय के लिए बाहर जाना होता हैं. तो ऐसी स्थिति में आप इस शॉर्टकट Key का इस्तेमाल करके अपने लैपटॉप को तुरंत लॉक कर सकते हैं और बिना किसी टेंशन के अपना जरूरी काम पूरा कर सकते हैं.
Shift + Ctrl + T
गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वालो के लिए यह शॉर्टकट बहुत ही काम का हैं. इस shortcuts keys की मदद से आप गूगल क्रोम पर डिलीट किए गए टैब को वापस ला सकते हैं.
दरअसल कई बार हम जल्दबाजी में जरूरी टैब को भी कट कर देते हैं. जिस कारण उस जरूरी लिंक पर दोबारा जाने के लिए हमें History का सहारा लेना पड़ता हैं. लेकिन यही काम आप केवल Shift + Ctrl + T बटन दबाकर कर सकते हैं. इस शॉर्टकट Key को प्रेस करते ही कटा हुआ टैब पुनः वापस आ जाता हैं. वैसे आपको कीबोर्ड के Function Keys (F1 to F12) के बारे में भी जरूर पता होना चाहिए.
उम्मीद करते है आपको यह जानकारी “Keyboard shortcuts in hindi” जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको इस लेख Keyboard shortcuts in hindi से लाभ मिला हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: