How to fix a water damaged phone : आज के समय में फ़ोन सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला डिवाइस बन गया है। लगभग हर इंसान आज के डेट में मोबाइल यूज़ करते है। लेकिन कभी भी, किसी के साथ ऐसा भी ये हो सकता है, कि उस का फोन एकाएक पानी में गिर जाये और फिर कितनी भी कोशिश करने के बाद वो ठीक नहीं हो पता है। क्यों की पानी आपके स्मार्टफोन में जा कर उसे खराब कर देता है। हालांकि मार्केट में आज के डेट में वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन अभी भी ज्यादातर स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ नहीं है। लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं, आइये हम आपको बता देते हैं। अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाये तो आप क्या करें?
अगर आपका भी कोई प्यारा स्मार्टफोन कभी पानी में गिर गया हो। तो उसे किस तरह से बचाया जा सकता है। इसकी विशेष जानकारी आज हम इस लेख में जानने वाले हैं। फ़ोन पानी गिर जाने पर तुरंत क्या करना चाहिए। इसकी जानकारी निचे दी गयी हैं।
मोबाइल फोन पानी में गिर जाने पर क्या करे ?
How to fix a water damaged phone : आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे। जिनके जरिये आप पानी से भीगे, अपने फोन को आसानी से सुखा कर पहले की तरह यूज कर सकते हैं।
1. फोन स्विच ऑफ कर दें
अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाये या फिर पूरी तरह से पानी में भीग जाये। तो आप तुरंत अपने फ़ोन को स्विच ऑफ कर दें। क्यों की भीगा हुआ फोन इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। वो इस लिए क्योंकि पानी, फोन के सर्किट्स को नुकसान पहुंचा सकता है और आप का स्मार्टफोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है।
2. हर चीज रिमूव कर दें
फोन को स्विच ऑफ कर देने के बाद, जहां तक संभव हो सके, फोन में से हर एक चीज निकाल दें। जैसे- बैटरी, सिम कार्ड्स, मैमोरी कार्ड्स, केस, कवर आदी को रिमूव कर दें। इस के बाद उसे साफ और सूखे कपड़े से पोछे और फिर किसी टिशू पेपर या किचन टॉवल में लपेट दें। ताकि वो फोन में मौजूद पानी को सोख ले, और फोन को हर तरफ से झटकें। ताकि उसके भीतर गया पानी जितना हो सके बाहर आ जाये।
3. नमी पूरी तरह से हटाए
इसके बाद अपने फोन को आप कच्चे चावलों से भरे डिब्बे में, ठीक चावलों के बीच में रखकर डिब्बे को टाइट करके बंद दे। ऐसा करने पर चावल के दाने, फोन में मौजूद सारी नमी को सोख लेता हैं। इसके बाद आप अपने फोन को चावल के डिब्बे में करीब 24-48 घंटे तक रहनें दें।
आप चाहे तो फोन को सुखाने के लिए, फ़ोन का बैक पैनल खोल कर भी सीधे धूप में रख सकते हैं। धूप में भी रखने पर, कुछ ही देर में फोन में मौजूद सारा पानी सूख जाता है। हालांकि ऐसा करने पर आप को यह ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा तेज धूप में, बहुत देर तक फोन न रखें, क्योंकि गर्मी से इसके प्लास्टिक कॉम्पोनेंट पिघल भी सकता हैं।
अच्छी तरह से पानी सुख जाने पर फोन को ऑन करे और फ़ोन ऑन होते ही, जल्द से जल्द अपने पूरे डेटा का बैकअप ले लें। क्यों की यह भी संभव है कि आप के फोन के कुछ पार्ट में खराबी आ गई हो। और वो समय बीतने के साथ साथ खराब हो जाये। जिस के कारण आपके फोन में मौजूद डेटा हमेशा के लिए चला जायेगा।
स्मार्टफोन पानी में गिरने पर, ये काम कभी भी ना करे
1. अगर आपका फोन पानी में गिर कर ख़राब हो गया है और सब कुछ करने के बाद भी ठीक नहीं हो पा रहा है। लेकिन वह वॉरंटी पीरियड में है, तो अपने उस फ़ोन को ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में ले जाये। हालांकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि कंपनी से यह बात ना छिपाएं कि, आपका फोन पानी में गिरने की वजह से खराब हुआ है। क्योंकि सर्विस सेंटर में फोन के खुलते ही, यह पता चल जाता है कि फोन पानी में गिरने की वजह से ही खराब हुआ है। अगर ऐसा होता है, तो कंपनी आपको वॉरंटी नहीं देगी।
2. फोन के पानी में गिर जाने पर, कभी भी उसे हेयरड्रायर से सुखाने की कोशिश ना करें। क्यों की हेयरड्रायर की हवा बहुत गर्म होती है, और इससे आप के फोन के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स खराब हो सकते हैं।
इसके अलावा फोन को सुखाने के लिए, आप कभी भी किसी हॉट अवन या रेडियेटर के पास भी ना रखें।
3. फोन के भीगने के बाद, कभी भी भूल कर भी इसे चार्ज न करें। क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जो डिवाइस को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।
इसके अलावा फोन में किसी भी प्रकार की कोई भी नुकीली चीज डालने का भी प्रयास न करें। क्योंकि ऐसा करने पर पानी, आपके फोन के और भीतर जा सकता है। जो की आप के फोन के कॉम्पोनेंट्स को खराब कर सकते हैं।
हमेशा ध्यान रखना चाहिए की, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को पानी से दूर रखना चाहिये। क्योंकि पानी से ये बहुत जल्द खराब हो जाते हैं। लेकिन फिर भी अगर किसी कारण, ये भीग जाये तो ऊपर बताए गए कदम को फॉलो करे और बेफिक्र होकर मज़ा लें।
आशा करता हु दोस्तों, “how to fix a water damaged phone”, आप लोगो को जरुँर पसंद आया होगा। लेकिन अभी भी आप को किसी भी तरह की कोई भी doubts है। तो आप मुझे निचे comment कर के बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं उन Doubts को दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Sanjay says
Bhot badiya jankari h
Deepak Singh says
Achhi jankari share kiya hai aapne..
He says
Mangal Sir Apne is Article me Bahut Achi jankari Share ki Hai. Pani me gaye mobile phone ko theek karne ke bare me yah sabse best jankri hai. Mujhe apke post ko padke bahut jankari mili.
Mangal Gupta says
Thanks bro… Keep visit…