दशहरा शायरी 2024 (Dussehra shayari in hindi) : भारत में दशहरा हिन्दुओ का बहुत ही प्रसिद्ध त्यौहार है। मान्यता है की, भगवान श्री राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। इस दिन लोग शस्त्र पूजा भी करते है। यह त्यौहार भगवान श्री राम की विजय के रूप में मनाया जाता है।
दशहरा या विजयदशमी पर्व पर जगह जगह मेले लगाए जाते है। रामलीला का आयोजन किया जाता है और रावण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है। इसके अलवा लोग इस दिन एक दूसरे को सोशल मिडिया पर बधाई सन्देश भेजकर विश भी करते है।
ऐसे में इस दशहरे के ख़ास अवसर पर हम आपके लिए Dussehra Shayari in Hindi, दशहरा की बधाई सन्देश, दशहरा पर शायरी, dasara 2024 shayari, dussehra wishes in hindi, दशहरा मैसेज, दशहरा शायरी इमेज, दशहरा स्पेशल शायरी लेकर आये है। जिसकी मदद से आप अपने प्रियजनों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
दशहरा पर शायरी – Dussehra Shayari in Hindi
दशहरा पर शायरियों का संग्रह, दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, हैप्पी दशहरा शायरी 2024, दशहरा पर शायरी इन हिंदी, दशहरे पर शायरी, विजयदशमी शायरी, दशहरा की शायरी, दशहरा बधाई सन्देश, मैसेज, SMS हिंदी में।
Dussehra Shayari for WhatsApp & Facebook with Images in Hindi, Happy Dussehra shayari 2024, Vijayadashami Shayari In Hindi, Dussehra par shayari, Dussehra ki shayari, Dussehra badhai sandesh, Dussehra ke liye shayari, Dussehra wishes, messages, sms, wish shayari, Dussehra shayari in hindi.
Dussehra Shayari in Hindi for WhatsApp & Facebook
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
दशहरा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियाँ अपार,
श्री राम जी आपके घर करे खुशियों की बरसात,
यही है शुभकामनाएं हमारी,
Wish you Very Happy दशहरा…
दशहरे की हार्दिक बधाई शायरी
खुशीयाँ आपके कदम चूमे,
कभी ना हो आपका दुखों से सामना,
सुख और धन आपके आँगन आए,
यही है विजयदशमी पर मनोकामना हमारी।
विजयदशमी शायरी 2024
दशहरा का त्योहार आया,
मिले आपको खुशियाँ और प्यार अपार,
हो सारे दुःख और कस्ट आपके दूर,
श्री राम जी करे आप पर कृपा अपार,
Happy Dussehra in Advance….!!
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
सूरज हर दिन उगते हुवे हमे यह सन्देश देता है,
प्रकाश हमेशा अँधेरे को मिटा देता है,
चलिए हम भी प्रकृति के बनाए, इस नियम का पालन करे,
और बुराइयों का खात्मा करे,
Happy Dussehra….!!!!
हैप्पी दशहरा शायरी 2024
श्री राम जी हमेशा आप पर आशीर्वाद बनाए रखे।
आपका जीवन समृद्ध और खुशियों से भरा रहे।
मुसीबते हमेशा आपसे दूर रहे।
Happy Dussehra…..
Dussehra Shayari 2024
आज की नई सुबह सुहानी हो जाए,
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
यह दशहरा आपको इतनी खुशियां दे जाए,
जिससे की ख़ुशीयाँ आपके मुस्कुराहट की दिवानी हो जाएं।
आपको दशहरा की बहुत-बहुत हार्दिक शुभ-कामनायें…..
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है,
आप भी हर पथ पर विजयी हों,
यही श्री राम जी से हमारी मंगल कामना है!!
Happy Dussehra…..
Dussehra wishes, messages, sms
जिस तरह रावण का अंत हुआ,
उस तरह आप अपनी बुराईयों का अंत करे,
श्री राम जी का नाम ले, और अपनी खुशियां अनंत करे.
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं…….
Dussehra ke liye shayari
दहन सिर्फ़ पुतलों का ही नहीं,
बल्कि बुरे विचारों का भी करना होगा,
लेकर भगवान श्री राम का नाम,
हर रावण से लड़ना होगा!!
Dussehra Shayari in Hindi for WhatsApp & Facebook
चाँद की चाँदनी और शरद की बहार,
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार,
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार,
मुबारक हो आपको विजयादशमी का त्योंहार।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं…..
दशहरा शायरी 2024
आपकी लाइफ में हमेसा रहे खुशियों का मेला,
कभी ना आए आपके पास कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आप और आपका बसेरा,
विशिंग यू हैप्पी दशहरा….
तो ये थी विजयदशमी, Dussehra Par Shayari. उम्मीद करता हूँ दशहरा शायरी 2024 (Dussehra shayari hindi) आपको जरुर पसंद आयी होगी।
दोस्तों अगर आपको Dussehra Par Shayari (Dussehra shayari in hindi) पसंद आयी हो। तो कृप्या करके इस लेख को social media पर शेयर जरुर करे। आप सभी को हमारी तरफ से Happy Dussehra.
Share Your Comments & Feedback: