Happy Teachers Day Status 2024 (शिक्षक status in hindi, guru के ऊपर सुविचार) : शिक्षक हमारी जिंदगी के वे शख्स होते है। जो हमारे जिंदगी को एक नई दिशा प्रदान करते है। हमलोग पुरे भारतवर्ष में 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। भले ही आज हमलोग अपने गुरू से ज्ञान नहीं ले रहे हैं। लेकिन टीचर्स डे (Teachers Day) पर हमे उन्हें याद जरूर करना चाहिए।
टीचर्स डे के शुभ अवसर पर हम आपके लिए कुछ ऐसे बधाई संदेश, टीचर्स डे पर अनमोल विचार, कोट्स, धन्यवाद सन्देश लेकर आये हैं। जिसे आप अपने टीचर को सम्मानित करने के लिए भेज सकते हैं। चलिए जानते है Teacher day quotes in Hindi, गुरु पर अनमोल वचन, guru के ऊपर सुविचार।
भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद एवम् भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने वाले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म, तत्कालीन मद्रास से लगभग 64 KM दूर स्थित तिरूतनी ग्राम में, 5 सितम्बर 1888 को हुआ था। इन्होने जिस परिवार में जन्म लिया, वह एक ब्राह्मण परिवार था। इन्हें बचपन से ही किताबें पढने का शौक था।
भारत में शिक्षा के प्रति उनके दिए गए बहुमूल्य योगदान के कारण ही, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को हमलोग पुरे भारतवर्ष में शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में मनाते हैं। उनका मानना था की, अगर शिक्षा सही प्रकार से दी जाए। तो समाज से अनेको बुराइयों को आसानी से ख़तम किया जा सकता है।
तो आईये सबसे पहले हमलोग अन्धकार से प्रकाश में लेन वाले, अन्धकार को हमारे जिन्दगी से दूर करने वाले, हमे ज्ञान का भण्डार प्रदान वाले, उन सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को कोटि-कोटि नमन करे और उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
आपने सिखाया है पढ़ना, आपने सिखाई है लिखाई
गणित भी जाना है आपसे, आपने ही भूगोल है बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, स्वीकार करें बधाई.
Happy Teachers day 2024
TEACHER is a full form of –
T -Talent
E -Education
A -Attitude
C -Character
H -Harmony
E -Efficient
R -Relation
Wishing you a glorious and happy teacher’s day!
Happy Teachers Day Status 2024 In Hindi, टीचर डे पर शायरी
शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार, वचन, सुविचार, प्रेरक कथन, धन्यवाद मैसेज, बधाई सन्देश हिंदी में, हैप्पी टीचर्स डे 2024, टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी, टीचर्स डे पर कोट्स, टीचर्स डे मैसेज इन हिंदी, शिक्षकों को धन्यवाद, सम्मान देने के लिए अनमोल वचन, गुरू पर अनमोल वचन, थैंक यू कोट्स, मैसेज फॉर टीचर्स इन हिंदी २०२४, टीचर्स डे स्टेटस, शिक्षक status in hindi, guru के ऊपर सुविचार.
Teacher’s day 2024 quotes, messages, sms, wishes, greetings, sandesh, anmol vichar, vachan hindi me, Happy teachers day quotes in hindi, Teachers day thank you quotes, message in hindi, Teacher ke liye message hindi me, Guru par anmol vachan, Shikshak diwas par anmol vichar, Wishing status for teacher in hindi 2024, Happy Teachers Day Status In Hindi 2024, teachers day quotes in hindi.
Happy Teachers’ Day Quotes 2024 – हैप्पी टीचर्स डे कोट्स
1. शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते है, वे खुद को जला कर हम विद्यार्थियों कि जिंदगी रौशन कर देते है।
2. याद रखें: एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया को बदल सकता है। – मलाला यूसुफज़ई
3. एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा, कल्पना को साकार और अध्ययन के लिए प्रेम जगा सकता है। -ब्रैड हेनरी
4. अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है। वो दूसरों को बनाने में खुद को न्योछावर कर देता है। – मुस्तफा कमला अतातुर्क
5. एक अच्छा शिक्षक उस मनोरंजन करने वाले की तरह है जो सबसे पहले उसे सुनने या देखने वाले का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके बाद वो उन्हें शिक्षा देता है। – जॉन हेनरिक
Teachers’ Day WhatsApp & Facebook Status – टीचर्स डे वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेट्स
1. गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है।
2. शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है।
ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है उस ज्ञान को जीवन के अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारा जीवन सार्थक बनाती है।
3. बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है।
4. ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो संसार आज भी अज्ञान में भटका होता।
5. शिक्षक वह व्यक्ति है जो हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं।
6. मां-बाप बच्चे को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक बालक का बौद्धिक निर्माण करते हैं।
7. बीते समय को भूल जाइए लेकिन पुरानी गलतियों से मिली शिक्षा को कभी ना भूलें।
8. बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते।
9. गुरु ईश्वर से बढ़कर है, क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
10. गुरु ब्रह्मा , गुरु विष्णु , गुरु देवो महेश्वरा , गुरु साक्षात पारब्रह्म , तस्मे श्री गुरु देव नमः
Teachers’ Day Wishes for your Best Teacher – शिक्षक दिवस शुभकामनाएँ
(1)
आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
(2)
रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ
(3)
आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,,
मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर।।
(4)
मेरे सबसे अच्छे टीचर बनने के लिए थैंक्यू।।
हैपी टीचर्स डे
(5)
बचपन में ही मेरे जीवन को सही तरह से विकसित करने के लिए थैंक्यू,,
हैपी टीचर्स डे
(6)
मेरी दुनिया को परफेक्ट बनाने के लिए थैंक्यू टीचर,,
हैपी टीचर्स डे
(7)
जो बनाए हमें इंसान,
दी सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
(8)
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
Teachers’ Day SMS & Messages – टीचर्स डे एसएमएस और मैसेज
(1)
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers Day to all
(2)
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
(3)
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Shikshak Divas 2024
(4)
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teacher Day 2024
(5)
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
(6)
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई।
(7)
शनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
(8)
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
(9)
प्रिय शिक्षक, मेरे भविष्य को
उज्जवल और अनमोल बनाने में
मदद करने के लिए धन्यवाद।
“Happy Teacher’s Day 2024”
(10)
Shikshak Diwas Saal Mein Aata
Shikshak Ka Samman Dikhata
Paanch Sitambar Sabko Bhaata
Jeeven Ko Nav Disha Dikhata
उम्मीद करते है, आपको शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन, मैसेज, Happy Teachers Day Status, Teachers’ Day WhatsApp & Facebook Status 2024 (टीचर्स डे वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेट्स), Teachers Day Quotes in Hindi पसंद आयें होगे। आप अपने शिक्षक को टीचर्स डे पर यह मैसेज भेजकर, उनके मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख, “Happy Teachers Day Status 2024 in Hindi” पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर जरुर Share करे।
इस तरह के और updates के लिए। आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।धन्यवाद.
Rakesh Gupta says
Nince collection