Blogger me new post kaise dale : हम अपना नया ब्लॉग बना तो जरुर लेते है। लेकिन सही जानकारी नहीं हो पाने की वजह से, हम अपने blog पर SEO Friendly पोस्ट नहीं लिख पाते है। जिसकी वजह से हमे आगे चलकर कई तरह के परेसनियो का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते है की, Blog Par New Post Kaise Upload Karte Hai. या फिर Blog पर SEO Friendly new post upload करने की बेसिक जानकारी क्या है?
आज के इस पोस्ट में हमलोग इसी ट्रोपिक के उपर बात करने वाले है। लेकिन अगर आपने अभी तक अपना blog नहीं बनाया है। तो सबसे पहले Blog कैसे बनाने है, पोस्ट को पढ़कर अपना blog बना लीजिये। चलिए जानते है की, seo friendly blog post kaise likhe.
देखा जाए तो blog बनाना बहुत ही आसान है। लेकिन यहाँ मै आपसे यही कहुगा की, आपका interest या knowledge जिस भी ट्रोपिक पर अच्छा हो, आप उसी ट्रोपिक के उपर अपना blog बनाये। ताकि आपको पोस्ट लिखने में भी मजा आये।
वैसे ब्लॉग बनाने के बाद पहला और सबसे जरुरी काम होता है। उस blog पर अच्छे अच्छे पोस्ट लिख कर डालना। क्यों की अगर आप अच्छे से यानि seo friendly post नहीं लिखेगे। तो आपका पोस्ट google search engine में पहले पेज पर नहीं दिखाई देगा। जिसकी वजह से आपके site पर traffic कम आएगा।
इसलिए आपको SEO friendly article लिखना होगा। ताकि आपका article गूगल सर्च इंजन में पहले पेज पर आ सके। तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है की, Blogger Me New Post Kaise dale? SEO friendly blog post कैसे लिखकर पब्लिश करे?
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे?
SEO यानि Search Engine Optimization, अपने blog पर SEO friendly post लिखने का मतलब हुवा की, Google को यह बताना की आपका आर्टिकल किस ट्रोपिक के उपर लिखा हुवा है। सिंपल शब्दों में कहा जाए, तो अपने blog पोस्ट के content को search engine के लिए optimize करना होता है।
SEO friendly article लिखने के बहुत सारे फायदे है। उनमे से सबसे बड़ा फायदा यह की, हमारे साईट पर अधिक मात्रा में traffic का आना। क्यों की जब आप SEO friendly article लिखते है। तो जब भी कोई व्यक्ति आपका लिखा हुवा article search करेगा। तो search engine आपके article को पहले पेज पर शो करेगा। जिसके कारण आपके साईट पर ज्यादा से ज्यादा Visitors आयेगे और आपके website का rank भी बढेगा। आपको तो पता ही है, जब आपके साईट पर अधिक मात्रा में traffic आएगा, तो आपकी Income में भी काफी बढ़ोतरी होगी।
आप निचे दिए गए कुछ सिंपल tips को follow करके, बहुत ही आसानी से SEO Friendly Post लिख सकते है।
1. Keywords का Research करे
आप यह सोच रहे होगे की, अब ये keyword क्या बला है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की, आप जो कोई भी Phrase या Sentence Google में search करते है। वही keyword कहलाता है, जैसे आपने google में search किया “Online पैसे कैसे कमायें”. इसे ही keyword कहा जाता है।
लेकिन यहाँ सबसे जरुरी बात यह है की, कौन सा Keyword बेस्ट होता है। तो इसके लिए आप किसी Tools का यूज कर सकते है। वैसे हमारे बीच google का एक बेस्ट और Free tool मौजूद है। जिसका नाम “Google Keyword Planner” है।
वैसे Keyword आप हमेसा ऐसा चुने, जिसमे Competition कम हो। ताकि आपका keyword जल्दी से जल्दी rank कर सके। आप अपने हिसाब से keyword जरुर ले, लेकिन Google Keyword Planner से Competition check करके। यहाँ आपको एक और जरुरी बात बता हु, आप long Tail Keyword का प्रयोग ज्यादा करे। क्यों की ऐसा करने पर Short Tail Keyword भी अच्छे से rank कर जाते है। चलिए शॉट में आपको बता देता हु की, Long tail keyword और Short tail keyword क्या होता है।
अगर आप लिखते है की, “TOP 10 best online earning apps in 2019” – तो ये आपका long tail keyword है। लेकिन वही अगर आप लिखे “online earning apps” तो ये short tail keyword हुवा।
अब यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की, उपर वाले keyword (TOP 10 best online earning apps in 2019) में short tail keyword भी आ गया है। मेरे बोलने का मतलब यह है की, जब आप Long tail keyword का यूज करते है। तो short tail keyword भी अपने आप ही rank हो जाता है।
2. Keywords को Title में जरुर रखें
आपका पोस्ट जिस भी ट्रोपिक के उपर है, आपको उसी हिसाब से अपने Title का भी चुनना करना पड़ेगा। कहने का मतलब है की आपका जो Title होगा, वही आपके पोस्ट का keyword भी होना चाहिए। मान लीजिये अगर आपका Focus keyword “ Seo Friendly blog post कैसे लिखे” है। तो आप अपने Post के Title में भी यही लिखे।
3. अपने First Paragraph में Keyword का यूज करे
Article लिखते समय इस बात का जरुर ध्यान रखे की, आपको article के first paragraph में भी keyword का प्रयोग करना है। क्यों की ऐसा करना SEO के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये, अगर आप कोई Article लिख रहे है। जिसका नाम “Blogger me new post kaise dale” है। तो इस keyword को आप अपने आर्टिकल के first Paragraph में कही जरुर डाले।
लेकिन साथ ही आपको इस बात का भी विशेस ध्यान रखना होगा की, आपका keyword, Natural तरीके से लिखा हुवा लगे। क्यों की एक ही keyword को बार बार जानबुझ कर लिखना, गूगल के Guidelines के खिलाफ है। दरासल ऐसा करना, keyword Stuffing कहलाता है।
4. Image Alt Tag का प्रयोग जरुर करे
दरासल search engine, किसी Image को read नहीं कर पाता है। इसलिए आपको ही search engine को यह बताना होता है की, आपका Image किस चीज़ से Related है। इसके लिए आपको बस Alt tag में अपने Image का नाम डालना होता है।
मान लीजिये अगर आपके image का नाम “Seo kya hai”. तो आपको alt tag में SEO kya hai लिख देना है। ताकि Search engine को यह पता चल जाये की, आपका Image SEO kya hai के उपर है। अधिक जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़े, Image Ko SEO Friendly Kaise Banaye?
5. Important और Related Keyword को Bold करे
जरुरतमंद और रिलेटेड Keywords को Bold करना भी, seo friendly पोस्ट लिखने का एक अच्छा तरीका है। ऐसा करने से search engine को keywords पर Focus करने में आसानी होती है।
इसका मतलब यह नहीं हुवा की, आप सभी Keywords को ही Bold कर दे। आप बस जरुरतमंद Keywords को ही Bold करे।
6. हमेसा Heading और Subheading (H2 और H3 Tag) का प्रयोग करे
आप यह भी कह सकते है की, Heading और Subheading का प्रयोग करना ही अपने आप में एक SEO है। वैसे Heading और Subheading का प्रयोग करने से, visitors को भी यह समझने में आसानी होती है की, आपका पोस्ट किस ट्रोपिक पर लिखा गया है।
7. एक से दो Italic keyword का प्रयोग करे
आपको अपने पोस्ट के कुछ words, जैसे की एक से दो focus keywords को italics कर देना चाहिए। ऐसा करने पर seo के लिहाज से, आपके article पर काफी फरक पड़ता है।
8. Article में Internal Links ऐड करे
जब भी आप कोई article लिख रहे हो। तो उस Article में आप अपने किसी दुसरे रिलेटेड Post का link जरुर ऐड करे। मान लीजिये अगर आप लिख रहे है की, “Blogging क्या है” तो आप उस article में “SEO क्या है” post का link डाल दे।
इससे आपको यह फ़ायदा होगा की, Visitors आपके site के दुसरे post को भी पढ़ेगे। जिससे आपके साईट का page views बढ़ेगा और आपका Bounce Rate भी ठीक रहेगा। अधिक जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़े, Blogger Post में दुसरे Post का Link कैसे Add करे?
9. High Quality Content लिखे
Quality content कहने का मतलब यह हुवा की आप users के लिए हमेसा, readable और complete content वाले पोस्ट लिखे। ताकि कोई भी यूजर आपके पोस्ट को पढ़ने के बाद यह जरुर कहे की, मुझे जो जानकारी चाहिए था वो मिल गया।
साथ ही आप अपने पोस्ट के length पर भी जरुर ध्यान दें। अगर आपकी हर एक post कम से कम 1000 से 2000 words की है, तो यह बहुत ही अच्छी बात हैं।
10. Blog URL सही चुने
ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए, Blog URL का एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है। इस लिए आप अपने blog के URL में, बस Keyword को ही रखे।
उदहारण के लिए मान लीजिये आपका keyword है – “Blogging क्या है” तो आपके blog का URL कुछ इस तरह से होना चाहिए – https://www.helpsinhindi.com/blogging-kya-hai.
11. Meta Description का प्रयोग करे
Meta Description में आपको अपने पूरे पोस्ट को Summarize करना होता है। क्यों की Meta Description Google को यह बताता है की, आपका post किस ट्रोपिक पर लिखा हुवा है।
साथ ही इससे Google को भी, आपके पोस्ट को Search करने में आसानी होती है। आप meta description को तकरीबन 140 से 150 Words में लिखे।
अब आपने जान लिया है की SEO Friendly Blog Post कैसे लिखा जाता हैं? चलिए अब जा लेते है की इन सारी बातो को ध्यान में रखकर पोस्ट लिखने के बाद, उस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश कैसे करें? Blogger Me New Post Kaise dale?
Blogger me new post kaise dale – ब्लॉग में नई पोस्ट कैसे अपलोड करें?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने Blog के Dashboard पर जाए।
Blogger dashboard द्वारा आप दो तरह से new post लिख सकते है। पहला Pencil के icon पर क्लिक करके और दूसरा New post के बटन के उपर क्लिक करके। जैसा की आप उपर के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 2 : New Post की button पर क्लिक करते ही, आपके सामने Post Editor का window ओपन हो जायेगा। ठीक नीचे दिख रहे स्क्रीनशॉट की तरह।
1. यहाँ आप अपने पोस्ट का Title यानि Heading डाले। लेकिन ध्यान रहे Post का Title ऐसा होना चाहिए की, कोई भी आपके पोस्ट के Title को पढ़कर आसानी से समझ सके की आपका पोस्ट किसके बारे में लिखा हुवा है।
2. अब यहाँ आप अपने Post का content लिखे। मतलब आपकी पोस्ट जिस भी ट्रोपिक के उपर है। उसको पूरी details के साथ लिखे। ताकि आपके द्वारा बताई गई जानकारीयो को users आसानी से समझ सके।
3. आप इस Link के उपर क्लिक करके, अपने किसी दुसरे post का link मतलब URL डाल सकते है।
4. यहाँ आप क्लिक करके अपने पोस्ट में image डाल सकते है। आप अपने हर एक पोस्ट में एक या दो image जरुर डाले।
5. अपने post में यहाँ क्लिक करके, आप video भी डाल सकते है।
6. यहाँ पर आपको अपनी post से रिलेटेड Label (Category) डालना है। कहने का मतलब है की, आपका पोस्ट जिस भी ट्रोपिक से रिलेटेड है, उसका Label (Category) डाले। वैसे आप एक post में 4 से 5 label ही use कर सकते हैं।
7. Schedule में आप अपनी post को पब्लिश करने का date और time edit कर सकते है। यहाँ पर आपको अपने Post को पब्लिश करने के लिए, दिन, महीने और साल तीनो मिल जायेगे।
8. Permalink में आप अपने Post का URL Edit कर सकते है।
9. यहाँ आपको अपनी post से रिलेटेड short description डालनी है। इस short description को आप सिर्फ 140 शब्दों में लिख सकते है। दरासल Google इस short description को ही users को दिखलाता है। अधिक जानकारी के लिए आप मेरा यह पोस्ट पढ़े Blogger Blog के हर एक Post में Search Description कैसे Enable करे?
10. पुरी Post लिख लेने के बाद, आप Preview की button पर click करके, यह चेक कर लीजिये की आपके इस पोस्ट में कोई गलती (mistake) तो नहीं है।
11. जब आपका पोस्ट, पूरी तरह से mistake free हो जाये। तो आप Publish की button पर click दे। Publish की button पर click करते ही, आपका पोस्ट आपके blog पर दिखने लगेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप बहुत ही आसानी से, अपने blog पर seo friendly post upload कर सकते है। वैसे आपको यह भी जानना बहुत ही जरुरी है की, अपने Blogspot Blog की Security बढ़ाने के लिए HTTPS कैसे Enable करे?
Conclusion
आज की यह जानकारी, SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे? हर एक BLOGGER के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वही अगर कही आपने अभी अभी blogging की दुनिया में कदम रखा है। तो यह जानकारी आपके लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।
एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए, आप उपर बताये गए सारे tips का इस्तेमाल जरुर करे। अगर आपका अभी भी इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव या सवाल है, तो आप हमे निचे Comment जरुर करे।
आशा करते है, आपको हमारा यह लेख, Blogger me new post kaise dale जरुर पसंद आया होगा। चाहे तो इस जानकारी को, आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी जान सके की Blog पर अपनी फर्स्ट पोस्ट SEO Friendly कैसे लिखे?
Vaishali Patel says
Tanks a lot…….
chatri says
Hamare frind hamare bloger pe coment kaise kare
Himanshu Kumar says
Bahut hi behtarin tarike aur detail m samjhane k liye thanks
Karan Rathod says
android phone me post karni ho to kya? kare
pradip kumar says
Blogger bana liye post vi dal diya Google me sarch kaise kare
Mangal Gupta says
App ko sabse pahle apne blog ke har ek post ko google ke search engine me bhejna hoga tab ja kar aap apne blog ke post ko google ke search engine me dekh payege.
Google ke search engine me apne blog ke har post ko kaise submit kare janne ke liye ye post padhe – 1. http://www.helpsinhindi.com/google-ke-search-engine-me-apne-blog-ya-website-ko-kaise-submit-kare
2. http://www.helpsinhindi.com/google-search-console-me-sitemap-kaise-submit-kare
Parveen says
Bahut achha ji
Gaurav says
Nice
Helpinhindi says
Thanks for Sharing Article sir. Really Helpful Article
harish sharma says
me apne mobile say new blogger pr ak download template dali.vah upload to ho gyi pr preview dikhai nhi deta h usme y likha ata h ki ” previw is not anavaible