auto blogging kya hai aur kaise kare : अगर आपने भी कही से auto blogging का नाम सुना है और अब आप इसके बारे में और अच्छे से जानना चाहते है की, auto blogging क्या है, auto blogging कैसे करे? Auto Blogging के फायदे और नुकसान क्या है? तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आप भी अगर Auto Blogging करके पैसे कमाना चाहते है या Auto Blogging Kaise Setup Kare जानना चाहते है। तो आज के इस पोस्ट में हमलोग इन्ही सब ट्रोपिक के उपर बात करने वाले है। तो चलिए जानते है की, Auto Blogging क्या है और auto blogging कैसे करे?
आज के समय में बहुत सारे लोग blogging करके पैसे कमा रहे है। ऐसे में आप भी Blogging करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। ब्लॉग बना कर आप अपने मन पसंद की ट्रोपिक पर आर्टिकल लिखकर, उसे पब्लिश कर सकते है। फिर जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा Visitors आने लगेगे, तो आप अपने blog से बढ़िया Income कर सकते है। वैसे मैंने आपको बता दिया है की Free Blog और Website कैसे बनायें?
इसी तरह से आप Auto Blogging करके भी पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको बता दू की, Auto Blogging थोड़ी अलग होती है। दरासल यह एक Blogging का ही टाइप है। जिसमें आप बस थोड़ी बहुत मेहनत करके पैसे कमा सकते है। लेकिन auto blogging से पैसे कमाने के लिए, आपको auto blogging की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
तो चलिए जानते है की, Auto Blogging kya hai aur Kaise Kare. आप भी Auto Blogging के द्वारा पैसे कमाना चाहते है। तो आपको इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। ताकि आप भी सही तरीके से Auto Blogging कर सके। लेकिन आप लास्ट में, Auto Blogging के फायदे और खास करने इसके नुकसान के बारे में अच्छे से जरुर पढ़ लीजियेगा।
Auto Blogging क्या है?
Auto Blogging को आप Automatic blogging भी कह सकते है। वैसे आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा की, इसमें आपको पोस्ट लिखने की जरुरत नहीं है। बल्कि आपके blog पर automatic post publish होता रहेगा। दरासल Auto Blogging में किसी दूसरे के वेबसाइट का Content, आपके वेबसाइट पर automatic अपडेट होते रहते है। इसके लिए आपको बस थोड़ी बहुत Setting करने की जरुरत होती है।
किसी दूसरे पोपुलर blog या website के RSS feed को यूज करके, हम अपने blog पर automatic post update करवा सकते हैं। दरासल हम जिस भी blog या website का RSS use कर रहे होते हैं। उस blog पर जब भी कोई post publish होता है। तो वही same post हमारे blog पर भी automatically publish हो जाते है।
अब आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा की, दूसरे साइट के Content जब हमारे साइट पर अपडेट होगे, तो क्या इसे Copyright Content माना जायेगा या नहीं। तो यहाँ मै आपको बता दू की, जब आप किसी Automatic Software या Plugin का यूज करते है। तो उसमे Content Edit करने का भी आप्शन मिलता है। जिससे आप उस पोस्ट को Edit भी कर सकते है। जब आप उस पोस्ट में थोड़ा बहुत edit कर देते है, तो उसे copyright नही माना जायेगा। इसके साथ ही आपको बता दू की, यह site के feed से post डालता है और उस site को credit भी देता है। जिससे कारण copyright का लफड़ा थोड़ा कम हो जाता है।
Auto blogging करने के लिए, आपको blog या wordpress पर एक website Create करना होता है। फिर उस वेबसाइट पर Set Up करना होता है। उसके बाद IFTTT Website पर जाकर account बनाना होता है। Setup पूरी होने के बाद, Rss Feed के द्वारा आपके ब्लॉग पर पोस्ट Update होना शुरू हो जाएगे। अगर आप wordpress पर Auto Blogging करना चाहते है। तो उसके लिए आपको अच्छी Hosting की भी जरुरत पड़ेगी। आप चाहे तो Vps Server का भी यूज कर सकते है।
Auto Blogging कैसे करे?
जैसा की मैंने आपको उपर बताया, Auto Blogging में आपको post लिखने की जरुरत नहीं होती है। बल्कि आपके blog पर post automatic publish होते रहते है। लेकिन ऐसा करने के लिए, हमे कुछ setup करने होते है। चलिए जानते है की, Auto Blogging Kaise Setup Kare.
Autoblog setup करने की आवश्यकता
- सबसे पहले आपको blogger.com पर एक blog create करना होगा।
- जिस भी साइट की post को आप कॉपी करना चाहते है। उस blog का Feed Url तैयार कर लेना है।
अब आप सोच रहे होगे की, किसी भी blog का Feed Url कैसे पता करे। तो आपको बता दू की, किसी भी साइट का Url Feed पता करना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपको Chrome browser पर Get RSS Feed URL का एक extension add करना होता है। उसके बाद आप किसी भी site का Feed URL जान सकते हैं।
Blogger Me Auto Blogging Kaise Setup Kare?
चलिए अब जानते है की, Auto Blogging Kaise Setup Kare. इसके लिए सबसे पहले आपको IFTTT website पर जाकर account बनाना होता है।
Step 1 : Go To Website
IFTTT के site पर account बनाने करने के लिए, सबसे पहले आप अपने Gmail ID को Enter your email box में डालकर Get Started पर click कर दे। फिर अपना password डालकर Sign up कर ले।
Step 2 : Tap On My Applets
Account बनाने के बाद, सबसे पहले आप Dashboard में जाए और My Applets पर click करे।
Step 3 : Tap On New Applets
My Applets पर click करने के बाद, आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा। इसमें आप New Applets पर क्लिक करे।
1. “If + This Then That” में +This पर click करे।
2. उसके बाद Choose A Service में आपको अपना Platform (Blogger & WordPress) select करना है।
3. अब आप अपना Topic चुने और Connect Button पर click कर दे।
4. फिर Choose Trigger को select करे।
Step 4 : Select Website
अब आपको अपने Gmail Account के Permission को Allow करना है। उसके बाद फिर आपने Blogger पर जितने भी site create किये है, उसमें से एक site को select कर ले। मतलब जिस भी site में आप Auto Blogging करना चाहते है।
Step 5 : Create A Post
अब Create A Post पर क्लिक करे।
Step 6 : Select Category
आप अपने blog पर किस टाइप की post update करना चाहते है। उसके केटेगरी को select करे। अब आप Other website के Rss Feed से Automatic Post publish करवा सकते है।
Step 7 : Tap On Create Action
अब आप Create Action button पर click कर दे।
Step 8 : Tap On Finish Button
Finally अब आप Finish Button पर क्लिक कर दे।
तो देखा आपने कितनी आसानी से अब आप अपने blog पर Automatic Post publish कर सकते है। अब आप इस blog में Popads, Bidvertiser, Infolink जैसे ad networks के एड लगाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने niche के हिसाब से, Affiliate product को sale करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Best Auto Blogging Ideas/Niche For Blogger
आशा करता हु अब आप जान चुके है की, auto blogging क्या है और auto blogging कैसे करे? लेकिन अभी तक अगर आपलोगो को यह समझ नहीं आ रहा है कि, Auto Blogging किस Topic पर करें। कहने का मतलब यह है की, किस Topic पर Auto Blogging करने पर हमे ज्यादा फायदा होगा। तो यहाँ हमलोग Auto Blogging के 5 Best Idea के बारे में जानेगे। जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Auto Blogging कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, उन 5 Best Auto Blogging Idea हिंदी में।
5 Best Ideas/Niche For Auto Blogging
Jokes और Shayari Auto Blogging : देखा जाये तो आजकल जोक्स और शायरी की मांग दिनों दिन काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप भी इसका फायदा उठा सकते है, और अपना खुद का एक Jokes और Shayari से रिलेटेड Blog बना सकते हैं। उस blog पर आप अलग-अलग कैटेगरी के Jokes और Shayari को Fatch भी करवा सकते हैं। Sad Shayari, santabanta jokes etc. जैसे कैटेगरी को अपने Blog पर publish करवाके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
News Related Auto Blogging : आप news से रिलेटेड ट्रोपिक पर भी Auto Blogging कर सकते है। इसके लिए आपको बस एक news ब्लॉग बनाना हैं। फिर उस blog में आप अलग अलग केटेगरी या फिर अलग-अलग राज्यों या देशों की News को, उस Blog पर Auto Blogging के द्वारा शो करवा सकते हैं। देखा जाये तो इस idea को ज्यादातर लोग यूज भी कर रहे हैं।
Movie Review Auto Blogging : आप मूवी का Review देने वाली Websites बना कर भी auto blogging कर सकते है। जहां आप Hollywood, Bollywood, और Tollywood Movies का Review देकर पैसे कमा सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की, इस ट्रोपिक पर हमे अच्छा खासा traffic भी मिल जाता है।
Movie Downloading Auto Blogging : आपके देखा होगा की, मूवी डाउनलोड करना आजकल सबसे ज्यादा Trending में चल रहा है। अगर आप गौर करे तो पायेगे कि, जब भी कोई नई मूवी रिलीज़ होती है। तो लाखों, करोड़ों लोग google पर उस मूवी को डाउनलोड करने के लिए search करते हैं। ऐसे में आप एक Movie Downloading Site बनाकर भी आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। Blog पर अलग अलग Category जैसे की Bollywood Movies, bengali movies, मलयालम मूवीज, के लिंक दे सकते हैं। ताकि आपके site को अच्छा खासा ट्रैफिक मिल सके।
Event Blogging Auto Blogging : आपको भारत में ही बहुत सारे Festivals नजर आ जाएंगे। ऐसे में आप हर एक Festivals पर Auto Blogging कर सकते है। क्योंकि आपने देखा होगा, भारत में हर एक त्यौहार के लिए इंटरनेट पर search किया जा रहा हैं। Event Blogging में अगर आपको यह भी कम लग रहा हो, तो आप भारत से बाहर के त्योहारों को भी Target करके Auto Blogging कर सकते हैं।
Auto Blogging के फायदे
1. Autoblog को एक बार setup कर देने पर, आपके blog पर Automatic ही post publish होते रहते है।
2. अगर आपके पास post लिखने का समय नहीं है। तो फिर auto blogging आपके लिए, एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
3. Blog पर Regular Post अपडेट होने की वजह से, आपके blog पर अच्छा Traffic भी आता रहेगा।
4. अच्छा Traffic आने की वजह से, आप उस blog से अच्छी Income भी कर सकते है।
5. आप affiliate marketing, AdSense या adsense के alternative ad networks जैसे की Bidvertiser, Propeller Ads के एड्स लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
Auto Blogging के नुकसान
अगर आप Auto Blogging करते है। तो Auto Blogging में फायदे होने के साथ साथ, कुछ नुकसान भी होते है। चलिए उन नुकसानो के बारे में भी जान लेते है। जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है।
1. जब आपके Readers को यह पता चलेगा की, आपने Content को किसी दुसरे के site से कॉपी किया है। तो वे Readers आपके site पर आना बंद कर देगे। जिससे आपके site का traffic loss होगा।
2. Duplicate content होने के वजह से, Google आपका post अपने search engine में कभी भी rank नहीं करेगा। जिसके कारण आपके साईट को ज्यादा traffic नहीं मिल पाएगा।
3. Copyright होने की वजह से, Google आपके blog को कभी भी penalize कर सकता है।
4. अगर आपका ब्लॉग BlogSpot पर है। तो गूगल आपके अकाउंट को पूरी तरह से बंद भी कर सकता है।
5. अगर आप अपने approved AdSense account के ads को auto blogging के लिए, यूज करते हैं। तो आपका AdSense account कभी भी suspend या disable हो सकता है।
ऐसे में अगर आप एक professional blogger हैं। तो यह आपके लिए बहुत ही बुरा होगा, क्यों की आपको तो पता ही है, आज के डेट में adsense account approved करना कितना मुस्किल काम है। वैसे मैंने आपको पहले ही बता दिया है की, New blog के लिए Google Adsense Me Apply कब करे?
नोट : अब यहाँ आपको खुद ही decision लेना होगा कि, आपको Auto Blogging करना है या नहीं। अगर आपने auto blogging करने के बारे में सोच ही लिया है। तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए।
1. Auto blogging करने के लिए, AdSense और Media.net जैसे adnetwork का इस्तेमाल कभी भी ना करें।
2. WordPress जैसे platform पर autoblog बनाकर पैसे भी invest कभी ना करें।
3. आप जो कुछ भी अपने autoblog पर publish कर रहे हैं। कोशिस करे की उस पोस्ट का पहला paragraph और image edit करके ही publish करें।
4. BlogSpot पर एक अलग Email ID से blog बनाएं। ताकि वह ID block या delete हो जाने पर भी, आपके दूसरे account पर इसका असर ना पड़े।
Conclusion on Auto Blogging
आज के इस पोस्ट द्वारा आपने जाना की, auto blogging kya hai aur kaise kare. साथ ही आपने यह भी जाना की, Auto Blogging Ke Fayde aur Nuksaan kya hai. आशा करता हु, हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
यहाँ मै आपको एक बात जरुर कहना चाहुगा की, अगर आप Blogging (ब्लॉगिंग क्या है) करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो इसका कोई shortcut तरीका नहीं है। आपको तो पता ही है इस दुनिया में बिना मेहनत के कुछ भी नहीं मिलता। कहने का मतलब है की, आप Auto blogging का इस्तेमाल करके इस field में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकते है। देखा जाये तो Auto Blogging का कोई future नहीं है। क्यों की duplicate कंटेंट होने की वजह से, आपका blog कभी भी डिलीट या सस्पेंड हो सकता है। इसलिए मै तो आपसे यही कहुगा की, कृपया करके professional blogger इससे दूर ही रहें। बाकि decision लेने के लिए, आप तो खुद ही समझदार है।
दोस्तों अगर आपको मेरा यह पोस्ट, auto blogging kya hai aur kaise kare पसंद आया हो। तो आप प्लीज इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share करे। ताकि वे भी auto blogging के बारे में जान सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Suman Singh says
श्रीमान जी एक बात ही समझ आयी कि auto blogging करना खतरा मोलने जैसे ही है।
kamlesh gamit says
Bahut accha post likha hai blog kya sitemap hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad
sumer patel says
bhai me soch rha tha ki auto blogging start kru but aapka blog padh ke mn badal gya kyuki isme hamara adsense suspend hone ka dar hai. So thank you so much for sharing this information.
Mahendra thawkar says
Mai ek baat abhi bolta hu, aapka tho ye real content hai naa fire bhi auto blogging ye same content maine 3-4 blog par dekha.
Ek tho aap ka ye post real hai,ya fire aapne copy kiya hai dusro ka.