WhatsApp मैसेजिंग एप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला एप हैं। इसी कारण व्हाट्सएप भी अपने users के लिए नए-नए feature लाता रहता हैं। WhatsApp पर आप message, photo या video भेजने के साथ-साथ पैसे भी भेज सकते हैं। क्यों की व्हाट्सऐप UPI Feature से लैस हैं। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए की WhatsApp UPI Pin Reset aur Change kaise kare?
UPI ID की मदद से पैसे transfer और receive किए जा सकते हैं। दरअसल यूपीआई 4 या 6-digit का एक number होता हैं। जिसे online payment करते समय डालना होता हैं। WhatsApp से money transfer करने के लिए एक bank account और उस bank के debit card की भी जरूरत पड़ती हैं।
यदि आपके पास कोई UPI PIN पहले से ही हैं। तो आप व्हाट्सऐप पेमेंट करने के लिए उसी यूपीआई पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको NEW UPI PIN Create करने की कोई जरूरत नहीं हैं।
लेकिन आपको एक बात जरूर ध्यान से रखना चाहिए की यदि आप online payment करने के लिए UPI PIN का इस्तेमाल करते हैं। तो अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर आपको अपना UPI PIN Change करते रहना चाहिए।
इसके अलावा यदि आपको अपने व्हाट्सऐप पेमेंट्स का यूपीआई Pin याद नहीं हैं। तो आप उस UPI PIN को reset भी कर सकते हैं। चलिए सिख लेते है की WhatsApp UPI Pin Reset aur Change kaise kare?
WhatsApp UPI Pin Change कैसे करें?
- अपने फोन में WhatsApp एप ओपन करें।
- अब राइट साइड में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करके Payment विकल्प को सेलेक्ट करें।
- अपना bank account सेलेक्ट करें। जिसका UPI PIN Change करना चाहते हैं।
- अब आप Change UPI PIN के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ सबसे पहले आपको अपना मौजूदा यूपीआई पिन डालना हैं। फिर NEW UPI PIN दर्ज करें।
- NEW UPI PIN डालने के बाद Confirm कर दें।
इस तरह आपका पुराना UPI PIN सफलतापूर्वक नए यूपीआई पिन में Change हो जाएगा। इसके अलावा आप इसी तरीके को अपनाकर अपने बैंक खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
WhatsApp UPI Pin Reset कैसे करें?
- सबसे पहले अपने smartphone में WhatsApp App ओपन करें।
- फिर तीन डॉट पर क्लिक करके Payment विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ अपने उस bank account को सेलेक्ट करें। जिसका UPI PIN RESET करना हैं।
- अब Forgot UPI PIN के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद Continue पर क्लिक करें और अपने debit card का अंतिम 6 अंक डालें। फिर एक्सपायरी डेट डालें। हां यह भी हो सकता है की आपको CVV भी इंटर करना पड़ जाए।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की WhatsApp UPI Pin Reset aur Change kaise kare? अगर आपको अपना WhatsApp UPI Pin Reset या Change करने में कोई समस्या आ रही हैं। तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
यदि आपको “WhatsApp UPI Pin Reset या Change करने की जानकारी” पसंद आई हो। तो आप इस लेख को अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: