WhatsApp की धूम पूरी दुनिया में मची हुई हैं। Whatsapp में ऐसे कई सारे बेहतरीन Features मौजूद हैं। जिसे Users अपने सुविधा अनुसार इस्तेमाल करते हैं। उन्हीं में से एक फीचर ‘Delete for everyone’ का है। लेकिन इस फीचर का एक प्रॉब्लम यह है की मैसेज डिलीट हो जाने के बाद उस मैसेज को दोबारा पढ़ा नहीं जा सकता हैं। लेकिन आज की यह लेख आपको सिखाएगी Whatsapp delete message kaise dekhe?
दरअसल Delete for everyone feature के जरिए user भेजे गए किसी भी मैसेज को सभी के लिए delete कर सकते हैं। ऐसे में उस delete किए हुए मैसेज को पढ़ा नहीं जा सकता है। क्यों की WhatsApp पर ऐसा कोई feature उपलब्ध नहीं है। जिसकी मदद से whatsapp delete message recovery किया जा सके।
व्हाट्सएप्प पर हम कभी अनजाने में या फिर कभी जान बुझ कर मैसेज डिलीट कर देते हैं। लेकिन हमें समस्या तब होती है। जब किसी कारणवश हमें उस मैसेज की वाकई में जरूरत पड़ती हैं। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्यों की अब आप चुटकियो में अपने चैट से डिलीट हुए मैसेज को दोबारा ला सकते हैं।
Whatsapp से delete हुए message को वापस लाने का एक खास तरीका हैं। जिसे आप इस लेख में सीखने वाले हैं। तो चलिए सिख लेते है की whatsapp delete message recovery कैसे करे? Whatsapp delete message kaise dekhe? how to see deleted whatsapp messages?
Whatsapp delete message kaise dekhe? 2025
Whatsapp delete message recovery करने के लिए आप नीचे बताये गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।
व्हाट्सएप्प से delete हुए message को पढ़ने के लिए आप सबसे पहले goolge play store पर जाएं और Notisave App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।
फ़ोन में app install हो जाने के बाद उसे ओपन करें। ओपन करते ही यह App आपसे Mobile के Notification का Access मांगेगा, आप उसे Allow कर दे।
Allow करते ही आप मोबाइल की Notification Settings पेज पर आ जाएंगे। यहाँ आप Notisave एप के Notification को Enable कर दे।
इसके बाद यह एप आपसे Storage (Photos, Media, Content) का Permission मांगेगा। आपको इन्हें भी Allow कर देना हैं।
अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। यहाँ आपको Block Notifications पर जितने भी एप्स दिख रहे हैं। उनमें से WhatsApp को छोड़-कर बाकी सभी को Enable कर देना हैं।
अब Notisave App को Auto Start करने का विकल्प आएगा। आपको उसे Enable कर देना हैं। ताकि यह App background में डिलीट होने वाले Message को Save करता रहे।
फाइनली आपकी सारी Settings कम्पलीट हो गयी हैं। अब कोई भी व्यक्ति Delete for everyone करके कोई Message डिलीट करेगा। तो वह मैसेज यहाँ अपने-आप Save हो जाएगी।
नोट: Notisave एक थर्ड पार्टी app हैं। इस app का use आप अपने रिस्क पर करें।
उम्मीद करते है अब आपने सिख लिया है की Whatsapp delete message kaise dekhe? लेकिन आपके मन में अभी भी whatsapp delete message recovery कैसे करे? को लेकर कोई प्रश्न हैं। तो आप नीचे कमेंट जरूर करें।
यदि आपको यह जानकारी “Whatsapp delete message kaise dekhe” पसंद आई हो। तो आप इस लेख को अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: