कहा जाता है की Cricket की शुरुआत 16वीं शताब्दी से प्रारम्भ हुई थी. देखा जाए तो तब से लेकर अब तक क्रिकेट का एक लम्बा इतिहास रहा हैं. इस दरमियान ना जाने कितने रिकॉर्ड टूटे और ना जाने कितने रिकॉर्ड बने. वर्तमान समय में Cricket सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित नहीं रह गया हैं. बल्कि महिलाएं भी क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहरा रही हैं. आज हम जानेंगे की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी (Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi) कौन हैं?
Cricket को हिंदी में “गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दना दन प्रतियोगिता” कहते हैं. भारत में Cricket के प्रति लोगों की एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती हैं. आज महिलाओं में भी क्रिकेट काफी लोकप्रिय हो गया हैं. पुरुषों की ही तरह महिलाएं भी क्रिकेट में नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. आइए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी “मिताली राज” के बारे में जानते हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी 2023
“मिताली राज” वनडे मैच में दुनिया की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं. उनके नाम 232 वनडे के 211 पारियों में 7805 रन बनाने का रिकॉर्ड हैं. जिसमें 7 शतक और 64 अर्ध-शतक शामिल हैं.
आपको बता दे की भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ चूका हैं. अब मिताली महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी भी बन चुकी हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.
आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की क्रिकेट की दुनिया में मिताली राज को “लेडी सचिन तेंदुलकर” कहा जाता हैं. आइए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी “मिताली राज” के जीवन, करियर और वर्ड रिकॉर्ड के बारे में जान लेते हैं.
मिताली राज का जीवन परिचय
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी “मिताली राज” का जन्म 3 December 1982 को राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में हुआ था. इनका पूरा नाम Mithali Dorai Raj (मिताली दोराई राज) हैं. यह एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनके पिता का नाम दोराई राज और माता का नाम लीला राज हैं. इनके पिता एयरफोर्स में अफसर थे.
मिताली राज को रोज सुबह देर तक सोने की आदत थी. जिसके कारण उनके पिता को लगता था की यदि ऐसा ही चलता रहा तो उनकी बेटी जिन्दगी में कुछ नहीं कर पाएगी. यही सोचकर उन्होंने अपनी बेटी को अपने बेटे के साथ क्रिकेट की कोचिंग में लगा दिया. ताकि खेलने के बहाने वह सुबह जल्दी उठ सके.
शुरुआती दिनों में तो उन्हें क्रिकेट खेलने में कुछ खास मजा नहीं आ रहा था. लेकिन समय बीतने के साथ-साथ उनका मन क्रिकेट में लगने लगा. वे अपने भाई के साथ बल्लेबाजी का गुण सीखने लगी. खूब मन लगाकर क्रिकेट का प्रैक्टिस करने लगी और देखते ही देखते पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई.
आपको बता दे की मिताली राज ने महज 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और मात्र 16 साल के उम्र में ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिला. मिताली राज हैदराबाद में कीज हाई स्कूल से पढ़ाई की हैं. फिर इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने सिकंद्राबाद के कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज में दाखिला ले लिया.
मिताली राज को सबसे पहले रेलवे टीम ने मौका मिला. फिर उन्होंने एयर इंडिया और एशिया महिला-XI टीम का भी प्रतिनिधित्व किया. साल 1997 के महिला वर्ल्ड कप में उन्हें संभावित खिलाड़ियों में नामित तो किया गया. लेकिन वह Playing Eleven में अपनी जगह नहीं बना सकी.
मिताली राज को 1999 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार खेलने को मौका मिला. अपने पहले ही वनडे में उन्होंने 114 रन की नाबाद शतक जड़ दिया. फिर उन्होंने 2001 में लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया और अपने तीसरे ही test match में उन्होंने England के खिलाफ दोहरा शतक जमाया.
मिताली राज को कई प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया जा चूका हैं. उन्हें 2003 में Arjuna Award (अर्जुन पुरस्कार) और 2015 में Padma Shri (पद्म श्री) से सम्मानित किया गया. साल 2021 में उन्हें खेल जगत के सबसे बड़े सम्मान Major Dhyan Chand Khel Ratna से भी नवाजा गया.
मिताली राज का क्रिकेट करियर
मिताली ने Test, One-day और T-20, तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. यदि उनके करियर की बात करें. तो उन्होंने 12 Test Match में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा कर कुल 699 रन बनाए हैं.
यदि बात करें वनडे करियर की तो उन्होंने वनडे में 232 मैचों में कुल 7805 रन बनाए हैं. जिनमें 7 Century (शतक) और 64 Half-century (अर्धशतक) शामिल हैं.
वही T-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में उन्होंने 89 मैचों में 17 अर्धशतकों की बदौलत कुल 2364 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेती हैं. जिस कारण उनके नाम 8 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी शामिल हैं.
क्रिकेट से जुड़े कुछ प्रश्न-उत्तर
Q. क्रिकेट कहाँ का राष्ट्रीय खेल है?
Ans. क्रिकेट England और Sri Lanka का राष्ट्रीय खेल है.
Q. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?
Ans. भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है.
Q. क्रिकेट का पिता कौन है?
Ans. महाराजा जाम साहब को भारतीय क्रिकेट के पिता के रूप में जाना जाता है.
Q. क्रिकेट का भगवान किसे कहते हैं
Ans. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है.
अब आप सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी मिताली राज के बारे में अच्छे से जान लिया हैं. एक भारतीय होने के नाते उम्मीद करते है की Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi का नाम जानकार आप प्रफुल्लित ज़रूर हुए होगे.
यदि आपको Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi की जानकारी अच्छी लगी हो. तो आप इस लेख को सोशल साइट्स पर शेयर ज़रूर करें. ताकि दूसरे लोगों के पास भी यह जानकारी पहुँच सके. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: