mobile se bolkar call kaise kare : क्या आप मोबाइल से बोलकर कॉल कैसे लगाए? जानना चाहते हैं। तो आपको बता दे की इस पोस्ट में आप फोन में बोलकर कॉल कैसे करें? का एक ग़जब तरीका सीखने वाले हैं।
मोबाइल से बोलकर call करने के लिए आपके फ़ोन में उस व्यक्ति का mobile number save होना चाहिए। जिसे आप Mobile se bolkar call करना चाहते हैं। मोबाइल से बोलकर call लगाना बहुत ही आसान हैं। जो की आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं।
आप लोगों ने Google Assistant का नाम ज़रूर सुना होगा। हो सकता है की आपने अपने स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल भी किया हो। दरअसल, Google Assistant एक वर्चुअल असिस्टेंट हैं। जो आपके काम को बहुत ही सरल बना देती हैं।
गूगल Assistant आपके रोज़मर्रा के कामों में सहायता प्रदान सकती है। जैसे की फोटो, मैप, जीमेल, सर्च, कैलेंडर और कई ऐसे mobile apps जो आपके बोलने भर से चलने लगती हैं। ख़ुशी की बात यह है की Google Assistant अब हिंदी भाषा को समझने में भी सक्षम हैं।
इसके अलावा गूगल Assistant आपके सवालों का जवाब देने के साथ साथ हंसी-मज़ाक से लेकर सुबह का अलार्म भी सेट करने का काम करती हैं। सबसे अच्छी बात यह है की आपके बोलने भर से ही यह Call और SMS करने में भी सक्षम हैं।
तो चलिए जान लेते है की नाम बोलकर कॉल कैसे करें? mobile se bolkar call kaise kare? गूगल से कॉल कैसे करे?
Google Assistant की मदद से Call या मैसेज कैसे करे?
अगर आपके दोनों हाथों में कोई सामान हैं या आप किसी ऐसे अवस्था में हों। जिसके कारण आप अपने हाथों से कॉल करने के बजाय बोलकर कॉल करना चाहते हों। तो Google Assistant की मदद से आप किसी को भी बोलकर कॉल या एसएमएस कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप मस्ती करने के लिए बोलकर कॉल करना चाहते हैं। तो Google Assistant आपकी मदद कर सकता हैं। तो चलिए Google Assistant की मदद से mobile se bolkar call करने का तरीका जान लेते हैं।
Mobile se bolkar call kaise kare? Google Assistant की मदद से कॉल
Google Assistant की मदद से आप अपने फ़ोन के CONTACT LIST में मौज़ूद नंबर को Voice कमांड देकर call कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपने Phone की Home Button को कुछ सेकेंड तक प्रेस करे। ऐसा करते ही आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट सक्रिय हो जाएगा।
अब आप ‘हाय गूगल’ कहें और गूगल असिस्टेंट को Call करने का आदेश दे। आपको आदेश फ़ोन में नाम से सेव किए हुवे नंबर के हिसाब से देना हैं। मान लीजिए आपने अपने पिता का मोबाइल नंबर ‘PAPA JI’ के नाम से सेव कर रखा हैं। तो आप कहें – “Call Papa Ji” या आप “PAPA JI को कॉल करें” भी कह सकते हैं।
आपके ऐसा कहते ही गूगल Assistant Call करने के लिए एक्टिव हो जाएगा और वह आपके contact list से mobile number सर्च करके आपसे पुष्टि करने को कहेगा। आपको उसका जवाब हां या ना में देना है। आपके हां कहते ही कॉल कनेक्ट हो जाएगी।
इस तरह आप Google Assistant की मदद से बोलकर किसी को भी call कर सकते हैं। मजे की बात यह है की अगर आप ‘कॉल ए कैब’ का कमांड देते हैं। तो गूगल असिस्टेंट आपके आस-पास मौज़ूद कैब का विकल्प दिखता हैं और आपसे उन विकल्पों में से चुनकर कॉल लगाने की अनुमति मागता हैं।
Google Assistant से SMS कैसे करे?
Google Assistant की मदद से फ़ोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौज़ूद लोगों को sms करना भी कॉल करने जैसा ही आसान हैं।
बोलकर एसएमएस करने के लिए आप सबसे पहले फोन के Home बटन को कुछ सेकेंड तक दबाकर रखें। उसके बाद कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौज़ूद किसी का भी नाम पुकारे और कहें “SMS Ashish”. तो लिस्ट में मौज़ूद आशीष का विकल्प आपको दिखाया जायगा।
अब आप सही विकल्प चुने और मैसेज को बोलकर टाइप करवा ले। Google Assistant आपको मैसेज बोलने के लिए भी कहती है। इस तरह आप Google Assistant की मदद से बोलकर मैसेज कर सकते हैं।
उम्मीद करते है, आपको हमारी यह लेख “mobile se bolkar call kaise kare?” जरुर पसंद आया होगा। हमने अपनी तरफ से अपने पाठको को mobile se bolkar call कैसे लगाए? की जानकारी देने की पूरी कोशिश की हैं। ताकि इस सन्दर्भ के विषय में आपको कही और खोजने की जरुरत ना पड़े।
अगर आपको हमारा यह लेख mobile se bolkar call kaise kare? गूगल से कॉल कैसे करे? का तरीका पसंद आया हो। तो आप सभी पाठकों से मेरी गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने चाहने वालों के साथ जरुर Share करें। ताकि आपके चाहने वाले भी मोबाइल से बोलकर कॉल लगाने का तरीका जान सके।धन्यवाद.
Vikas Singh Rathour says
nice