Facebook Video Monetization in hindi : Facebook अपने user को किसी भी हाल में, अपने प्लेटफोर्म से बाहर जाने देना का कोई भी मैका नहीं देना चाहता है। इस लिए Facebook ने भी अब Video Monetization की Service launch कर दी है। जी हा दोस्तों अब आप YouTube की तरह Facebook पर भी Video Upload कर सकते है और उस video को Monetize कर के पैसे भी कमा सकते है।
अगर आप एक video creator है, तो आप video बना कर youtube के साथ साथ Facebook से भी पैसे कम सकते है। चलिए मै आप को बता देता हु की Facebook Video Monetization क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें?
कुछ महीने पहले जब facebook ने अपना Facebook Instant Article Service launch किया था। तब सभी को ऐसा लग रहा था की Facebook केवल Article Monetization Service ही launch करेगा।
लेकिन Facebook ने Video Monetization की Service launch कर के सभी को चौका दिया है। इस लिए अगर आप भी एक facebook user है। तो आप भी video बना कर facebook पर अपलोड कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
Facebook Video Monetization क्या है?
Video monetization का सीधा सा मतलब होता है। आप अपने videos मे ads लगाने की permission दे रहे है। जिस तरह youtube एक video sharing platform है। और वहा आप अपने Videos को monetization कर के पैसे कमाते है। ठीक उसी तरह से Facebook ने भी अपना एक Facebook for Creators नाम से एक Video Sharing Platform launch किया है। और यहाँ पर भी आप youtube की तरह अपना video monetization कर के पैसे कमा सकते है।
Make money facebook videos : Facebook Creators Platform पर अब कोई भी video creators अपना Video, facebook पर Upload कर और उसे monetization कर के पैसा कमा सकता है।
Facebook Creators Platform को कैसे Join करे?
Facebook Creators Platform हर एक video creators के लिए बहुत ही बेहतरीन Platform होने वाला है। अगर आप भी एक video creators है। तो facebook पर video जरुर अपलोड करे। ताकि facebook से भी कुछ income की जा सके और वैसे भी पैसा किसे अच्छा नहीं लगता है। इस लिए Facebook Creators Video sharing Platform को जरुर Join करे। इस Platform को join करने के लिए आप के पास facebook page और app id होना जरुरी है। तो चलिए अब हम लोग step by step जान लेते है।
Facebook Video Monetization in hindi
स्टेप 1 : सब से पहले आप अपने Facebook account में Login हो कर। अपने Facebook Page पर जाये। इस page में आप को कुछ बदलाव करने है। तब जा कर आप facebook Creators Community को join कर पायेगे।
Facebook page पर आने के बाद, आप को right side में दिए हुवे Setting के उपर click करना है।
Setting का page open होने के बाद आप को Edit Page में जाना है।
अब यहाँ जो Current Template का section है। उस template को edit करके Video Creator कर दें। जैसा की आप नीचे के image में देख पा रहे है।
अब आप का facebook page facebook Creators Community को join करने के लिए ready हो गया है।
स्टेप 2 : Facebook Creators Community को आप दो तरह से Join कर सकते है। पहला Facebook Creators App के जरिये और दूसरा Facebook Creators Website के जरिये। लेकिन अभी facebook का creators app केवल iOS platform के लिये ही उपलब्ध है। परन्तु चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। क्यों की Android users के लिए भी बहुत जल्द launch होने वाला है।
इस लिए सब से पहले आप Facebook Creators Website पर जाये। और “Join Now” की button के उपर click करे।
स्टेप 3 : अब आप “Sign in with Facebook” के उपर click करे।
स्टेप 4 : यहाँ पर अब आप को अपने Account और Video से related कुछ Information fill up करना है। जैसे आप किस type की और किस तरह से Video अपलोड करेगे।
इस के साथ साथ आप को अपने Social Media Profile का URL डालना है। जैसे Instagram, Youtube, Twitter etc. सभी जानकारी से fill up कर देने के बाद आप “Let’s do this button” के उपर click कर दे।
स्टेप 5 : Let’s do this button के उपर click करते ही Facebook for creators का Registration complete हो जायेगा।
Congratulations अब आप का Registration complete हो गया है। अगर आपके पास iPhone Mobile है। तो आप App को Download कर के Video Sharing और Video Monetization का use कर सकते है। लेकिन आप के पास अगर Android phone है। तो आपको Android app आने तक थोडा wait करना पड़ेगा।
वैसे तो youtube को video sharing का बेताज बादशाह मन जाता है। लेकिन अब यह देखना है की video sharing के क्षेत्र में facebook कितना सफल हो पाता है। मैंने तो Facebook Creators Community के लिए Register कर लिया है। आशा करता हु इस पोस्ट को पढने के तुरंत बाद ही आप भी Registration जरुर कर लेगे।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह post Facebook Video Monetization in hindi पसंद आया है। तो please इस post को social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए, हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आप को हमारे new post का notification मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: