Earn Money From PhonePe App : आज हमारा देश डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। और डिजिटल क्रांति को देखते हुए Internet की दुनिया मे भी हमारे सामने ऐसे बहुत सारे option मौजूद है। जो हमारे इस काम को और भी ज्यादा आसान बना दे रहे है। इनही में से Phonepe UPI App भी एक है। आप को बता दे की इस app को Flipkart ने ख़रीद लिया है। इसलिए मुझें नहीं लगता है की यह app फर्जी भी हो सकता है। इस समय phonepe referral code से आप 500 रूपये तुरंत कमा सकते है। और दोस्तों का भी कमाई करवा सकते है। इस के अलावा भी आप PhonePe Offer द्वारा बहुत कुछ पैसे कमा सकते है। जो मै आप को इस लेख में बताने वाला हु।
PhonePe yes bank की UPI app है और यह Google Play Store की भी popular UPI apps में से एक है। PhonePe UPI app का सबसे ज्यादा use Bank में money transfer करने के लिए हो रहा है। इस app से आप सिर्फ एक click द्वार ही अपने bank account से किसी भी दुसरे के bank account में पैसे भेज सकते है। आप एक दिन में 1 lakh रुपये तक transfer कर सकते है। जिसके लिए आप से किसी भी तरह का कोई चार्ज नही लिया जायेगा।
इसके अलावा भी इस app से आप mobile recharge, data card recharge, postpaid bill, electricity bill, gas और भी बहुत कुछ चीजों का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते है।
PhonePe पर अपना Account कैसे बनाये?
Step 1 : सबसे पहले आप निचे दिए गये Link से, PhonePe App को अपने mobile में download कर के install कर लीजिये।
Note : आप को उपर दिये गये PhonePe App के link से ही download करना है। तभी आप को 100 रूपये का cashback मिलेगा।
Step 2 : अब आप PhonePe App को open कीजिये।
Step 3 : Open करते ही आप से आप का mobile number मागा जायेगा। यहाँ आप अपना वही mobile number डाले। जो आप के bank account में add है।
Step 4 : अब आप ने जो mobile number डाला है वह SMS के द्वार verify होगा। उस के बाद आप अपना पूरा नाम और PhonePe के लिए password डाल कर। Continue की button के उपर click कर दे।
अब आपका account बन कर ready हो चुका है। आपको अब सिर्फ अपना bank account PhonePe App के साथ link करना है। अपना Bank Account add करने के लिए। आप सबसे उपर दिये हुवे “Add bank” वाले option पर click कर के add कर ले।
PhonePe App से मुफ्त पैसे तुरंत कैसे कमाये?
PhonePe समय-समय पर अपने सभी users के लिए, Discount & Earning Offer लाता रहता है। जिसे पाने के लिए, आपको बस उनके कुछ simple निर्देशों का पालन करना होता है।
1. पहला 100 रूपया ऐसे कमायें
पहले 100 रूपये कमाने लिए PhonePe app को इस Referral Link से download करके install कर ले। और अपना mobile number डाल कर अपने bank account के साथ link करवा ले।
Note : यह offer सिर्फ पहले 5 Referral के लिए ही मान्य होगा।
इसके बाद आप अपने जुड़े हुवे bank account का UPI PIN सेट कर ले। क्योंकी इसी UPI PIN के द्वार ही आप का सारा डिजिटल पेमेंट प्रमाणित किया जायेंगा।
2. अगला 75 रूपया ऐसे कमायें
इसके लिए आप अपने किसी परिवार के सदस्य या दोस्त के मोबाइल, मतलब जिस पर भी PhonePe app install हो। उन्हें 150 रूपये भेजें, उस के बाद आपके PhonePe Wallet में 75 रूपये और जुड़ जायेंगे। आप ने जो 150 रूपये भेजे है, उसे भी आप बाद में वापस transfer करवा सकते है।
3. अगले 50 रूपये फिर ऐसे कमायें
फिर से 50 रूपये कमाने के लिए, आपको 4 transfer और करने होगे, उसमे से आखिरी का transfer amount 100 रूपये का होना चाहिये। उदहारण के लिए मान लीजिये आप 10, 20, 30 और 100 रूपये का transfer, अपने किसी दोस्त के PhonePe पर UPI के द्वार कर सकते है। उसके बाद आप अपने दोस्त से 160 रूपये का वापस transfer करवा सकते है। अब आपके PhonePe Wallet में 50 रूपये और जुड़ जायेंगे।
4. अगले 500 रूपये तक ऐसे कमायें
अब PhonePe Offer से 500 रूपया तक कमाने के लिए, आपको PhonePe app को अपने किसी 5 दोस्तों या परिवार के किसी सदस्य को रेफेर करना होगा। जैसे ही वे इस app को अपने फ़ोन में install करके, अपना bank account link करेंगे। वैसे ही आप के PhonePe Wallet में प्रति रेफरल के लिए 100 रूपये add हो जाएगे। और आपके उस दोस्त या परिवार सदस्य को भी 100 रूपये मिल जायेंगे। जिसे भी आप ने रेफेर किया था।
Phonepe referral code को रेफेर करने के लिए। आप अपने PhonePe app को open करे। और फिर My Account> Invite & Earn में जाकर अपना referral link अपने दोस्तों के साथ share करें।
5. इसके बाद आप RECHARGE और PAYMENT पर पायें अतिरिक्त कैशबैक
इन cash back के अलावा भी आपको PhonePe Offer द्वारा mobile recharge, bill payment, electricity bill payment और अन्य online और offline सेवाओं के लिए। PhonePe के UPI से payment करने पर 25% तक का cash back वापस मिल जायेगा।
जैसा की मैंने आप को उपर बताया की हर एक refer के लिए आप को 100 रुपये मिलेगे। लेकिन इसके कुछ Conditions है, जिसे आप को पूरा करना होगा| तभी referral amount आप के phonepe wallet में add होगा।
जब कोई व्यक्ति आपके के ही link से PhonePe App को download करके, UPI के माध्यम से अपना Bank Account Setup करेगा। तभी आपके Wallet में 100 रुपये add होंगे।
PhonePe Referral लिंक से आप को पैसा, सिर्फ पहले 5 लोगो के download करने पर ही मिलेगा। यकीन मानिये दोस्तों PhonePe के इस Offer से 500 रुपये कमाने का यह बहुत ही अच्छा मौका है।
उम्मीद करता हु दोस्तों “Earn Money From PhonePe App” आप को जरुर पसंद आया होगा। अगर आप को अभी भी कोई confusion है। तो आप हमे comment करके पूछ सकते है।
आशा करता हु दोस्तों आप को मेरा यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा। और आप इस पोस्ट को social media पर जरुर share करेगे। इस तरह के और interesting updates के लिए हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आप को हमारे new post का notification मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: