Helps In Hindi

  • Blogging
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Mobile Tips
  • Sarkari Yojna
  • Amazing Facts
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

चाँद धरती से कितना दूर है? Chand dharti se kitna dur hai?

Posted By: Mangal Gupta In: Amazing Facts Last Updated: Apr 30, 2023

दोस्तों जैसा की हम सभी ने बचपन में चाँद को एक खिलौना समझ कर उससे खेलना ज़रूर चाह होगा और थोड़े बड़े होने पर एक बार चाँद पर जाने के बारे में भी सोचा होगा. चाँद हमें धरती से काफी नजदीक तथा छोटा दिखाई देता है . लेकिन चाँद वैसा बिलकुल भी नहीं है .बल्कि हम तो चाँद को पूरा देखते भी नहीं है . हम बस चाँद का एक ही हिस्सा (57% भाग) देख पाते है. आपने भी चाँद यानी चन्द्रमा के बारे में ऐसे ही कई रोचक जानकारियों के बारे में जानने और समझने की कोशिश भी किया होगा. लेकिन क्या आप जानते है? Chand dharti se kitna dur hai? चाँद धरती से कितना दूर है कौन कौन गया है?

आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ चाँद से जुड़े रोचक तथ्य जैसे की धरती से चाँद की दूरी, चाँद का वजन, चाँद की आयु, चाँद पर जाने में कितना समय लगता है? अदि के बारे में बताएंगे. मुझे पूर्ण विश्वास है की चाँद से जुड़े इन सब सवालों का उत्तर जानने के लिए आप भी काफी बेताब होगे. तो चाँद से जुड़ी ऐसी रोचक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े. ताकि आप चाँद के विषय में ज्यादा कुछ जान और समझ सके.

Contents

चाँद धरती से कितना दूर है? Chand dharti se kitna dur hai?

chand dharti se kitna dur hai

पृथ्वी से चाँद एक छोटे गोले की तरह दिखाई देता है. जो की अंडाकार रास्ते पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है. अगर बात की जाए इसकी दूरी की तो चाँद पृथ्वी से लगभग 384403 KM यानी लगभग 238875 मिल दूर है. लेकिन आपको बता दे की यह दूरी निश्चित नहीं है. क्यों की चाँद धरती का चक्कर अंडाकार रास्ते पर लगता है. इसका आकर धरती का ¼ है तथा सूर्य से यह 400 गुना छोटा है. चाँद का गुरुत्वाकर्षण बल धरती का लगभग 1/6 है.

आपने कभी यह सोचा हैं की चन्द्रमा आखिर रात में ही क्यों दिखाई देता हैं. दरअसल चन्द्रमा का अपना ख़ुद का कोई प्रकाश नहीं होता है. यह रात के समय में सूरज के प्रकाश के कारण चमकता है. चुकी दिन में सूर्य की रौशनी काफी तेज होती हैं. इसलिए चाँद हमें दिन में नहीं दिखता हैं. वैसे आपको यह जान कर बहुत ख़ुशी होगी की चाँद पर पानी होने की खोज सबसे पहले भारत ने ही की थी. यह हम सब भारतीयों के लिए गर्व की बात हैं.

हमारे Solar System (सौर परिवार) में मौजूद कई ग्रहों के पास उनके अपने खुद के अलग-अलग चंद्रमा (Moon) हैं. जैसे की हम जिस चांद को रात में दिखते हैं. वह धरती का अपना चांद हैं. वैसे तो धरती के पास मात्र एक ही चंद्रमा हैं. लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी की कई ऐसे ग्रह हैं. उनके पास एक नहीं बल्कि कई चांद हैं. जैसे की शनि के पास 82 चांद हैं. बृहस्पति (79 चांद), यूरेनस (27 चांद), नेप्च्यून (14 चांद) और मंगल ग्रह के पा 2 चांद हैं. यहाँ एक बात सोचने वाली हैं. यदि हम शनि, बृहस्पति या मंगल ग्रह पर होते. तो किस चांद को देखकर पूजा करते या महिलाएं किस चांद को देखकर करवा चौथ पर अपना खोगेगी.

यदि चन्द्रमा के वजन की बात की जाए. तो वजन में चाँद लगभग 81 अरब तन है. आपको बता दे की हम चाँद का एक ही हिस्सा देख पाते है. जिसे हम Same Face कहते है और जो हिस्सा हमें नहीं दिखता है. उसे हम Dark Face कहा जाता है. चाँद पर जाने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगता है. लेकिन NASA ने अपने एक मिशन लूना-2 को मात्र 34 घंटे में चाँद पर भेजा था. अब आप समझ पा रहे होगे की chand prithvi se kitna dur hai?

  • दुनिया का sabse bada desh kaun sa hai 2023

चाँद पर जाने में कितना समय लगता है?

वैसे तो वर्तमान समय में चाँद पर जाने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगता है. दरअसल चाँद की दूरी तय करना रॉकेट (यान) की गति पर निर्भर करता हैं. कहने का मतलब है की यान जितनी तेज गति से सफ़र करेगा. चाँद पर जाने में उतना ही कम समय लगेगा. रॉकेट के निर्माण और ईंधन की मात्रा यान की गति तय करती हैं. वैसे आपको बता दे की कोई आम व्यक्ति चाँद पर नहीं जा सकता हैं. क्यों की इसमें काफी खर्च और समय जाता है .

यदि यान की गति तेज़ है. तो 34 घंटे में पहुँच सकते है और धीमे है तो महीने भी लग सकते है. जैसे की NASA ने अपने Lunar 2 को मात्र 34 घंटे में चाँद पर भेज दिया था. वही भारत के CHANDRYAN 2 को चाँद तक पहुँचने में 48 दिनों का समय लगा था .

आपको बता दे की 1969 में जब पहली बार इंसान चांद पर पहुंचे थे. तो उस समय इस मिशन को अपोलो-11 नाम दिया गया था और यह अपोलो-11 मात्र 51 घंटे और 49 मिनट में चांद पर पहुंच गया था. इसके अलावा 2006 में Nasa का न्यू होराइजन प्लूटो मिशन चन्द्रमा पर मात्र साढ़े 8 घंटे में पहुंचा और फिर वह प्लूटो की ओर बढ़ गया. इतना समझ लीजिए आप जितने कम दिनों में चांद पर पहुंचना चाहेंगे. आपका उतना ही ज्यादा ईंधन खर्च होगा और उतना ही ज्यादा पैसो का खर्च भी बढेगा.

  • भारत का 7 सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा हैं? 2023

चाँद कितना बड़ा है?

धरती से चाँद हमें जितना छोटा दिखता है. वास्तव में वह वैसा बिलकुल भी नहीं है . चाँद हमारी धरती का ¼ है तथा सूरज से 400 गुना छोटा है . चाँद का द्रव्यमान पृथ्वी से काफी कम है. जहाँ पृथ्वी का द्रव्यमान 5.९२७ किलोग्राम है. वही चाँद का द्रव्यमान 0.73447 किलोग्राम है. चाँद पृथ्वी से 81 गुना कम द्रव्यमान वाला खगोलीय पिंड है.

  • दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G फोन 2023

चंद्रमा से पृथ्वी कैसी दिखती है?

आपको जाकर यह जानकार आश्चर्य होगा की चाँद से पृथ्वी कहीं अधिक सुंदर दिखती हैं. चंद्रमा से पृथ्वी को देखने पर पृथ्वी चांद से चार गुना बड़ा तथा एक ही स्थान पर लटकी हुई दिखाई देती हैं. इसके अलावा आपको बता दे की चांद हमें जितना प्रकाश देता है. उससे 100 गुना ज्यादा प्रकाश पृथ्वी चांद को देती है.

  • भारत का ऐसा Railway Station जिसका कोई नाम नहीं है

QNA: चाँद से जुड़े रोचक तथ्य

Q.1: चंद्रमा को धरती का एक चक्कर लगाने में कितना समय लगता है?

Ans: 27.321 दिन

Q.2: चाँद पर सबसे पहले कौन गया था?

Ans: नील आर्मस्ट्रांग (1969 में)

Q.3: अब तक चांद पर कितने लोग गए हैं?

Ans: चांद पर अब तक 12 लोग गए हैं. उनका नाम निम्न हैं.

  1. नील आर्मस्ट्रांग 20 जुलाई 1969 (अपोलो 11)
  2. बज़ एल्ड्रिन 20 जुलाई 1969 (अपोलो 11)
  3. पीट कॉनराड 1969 (अपोलो 12)
  4. एलन बीन 1969 (अपोलो 12)
  5. एलन शेपर्डफरवरी 1971 (अपोलो 14)
  6. एडगर मिशेलफरवरी 1971 (अपोलो 14)
  7. डेविड स्कॉटअगस्त 1971 (अपोलो 15)
  8. जेम्स इरविनअगस्त 1971 (अपोलो 15)
  9. जॉन यंग 1972 (अपोलो 16)
  10. चार्ल्स ड्यूक 1972 (अपोलो 16)
  11. जैक श्मिटदिसंबर 1972 (अपोलो 17)
  12. जीन सर्ननदिसंबर 1972 (अपोलो 17)

Q.4: घनत्व के मामले में चंद्रमा का उपग्रहों में कौन सा स्थान है?

Ans: चंद्रमा का दूसरा सबसे ज्यादा घनत्व है. पहले स्थान पर बृहस्पति ग्रह का उपग्रह आयो हैं.

Q.5: आकार के हिसाब से चांद का सौर परिवार के उपग्रहों में कौन सा स्थान है?

Ans: चांद सौर परिवार का 5वां सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह हैं.

Q.6: पृथ्वी और चांद के बीच कितनी दूरी है?

Ans: चन्द्रमा से पृथ्वी तक़रीबन 384403 KM यानी 238857 मील दूर हैं.

Q.7: चांद का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है?

Ans: Mons Huygens चांद का सबसे ऊंचा पर्वत हैं. जो 4700 मीटर ऊँचा हैं.

Q8: चंद्रमा की उत्पत्ति कब हुई थी?

Ans: चाँद की उत्पत्ति लगभग 4.5 अरब (Billion) साल पहले हुआ था.

Q.9: चांद पर पानी होने की खोज किसने की थी?

Ans: पृथ्वी की सतह पर बर्फ के रूप में पानी उपलब्ध हैं. उसी तरह यह पानी चांद की सतह पर भी है. यह सबसे पहले भारत ने खोजा था.

Q.10: चाँद का कितना हिस्सा धरती से दिखाई देता है?

Ans: चाँद का करीब 57% हिस्सा धरती से दिखाई देता हैं.

Q.11: चाँद का वजन कितना है?

Ans: चाँद का लगभग वजन 81 अरब टन हैं.

Q.12: धरती में करीब कितने चाँद समां सकते है?

Ans: धरती में करीब 9 चाँद समा सकते हैं.

Q.13: सूरज चांद से कितनी दूरी पर हैं?

Ans: सूर्य और चाँद के बीच की दूरी औसतन 150 मिलियन किलोमीटर हैं.

अब आपने जान लिया है की चाँद धरती से कितना दूर है? Chand dharti se kitna dur hai? उम्मीद करते है Chand dharti se kitna dur hai? की यह जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा. आप से एक अनुरोध है की आप हमारे इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर अवश्य शेयर करें. धन्यवाद.

Related Posts

up ka sabse bada jila
यूपी में सबसे बड़ा जिला कौन सा है? 2023
sabse patla mobile
दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G फोन 2023
bina naam ka railway station
भारत का ऐसा Railway Station जिसका कोई नाम नहीं है

About Mangal Gupta

Helpsinhindi.com
He is a Indian blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. Want learn more then Click Here

WHAT OTHERS ARE READING:

strong password kaise banaye

Strong Password Kaise Banaye? मजबूत पासवर्ड बनाने के जरुरी 10 Tips

Mobile Phone Chori Ya Kho Jane Par Kya Kare

मोबाइल फ़ोन चोरी या गुम हो जाने पर क्या करे?

website-ya-blog-ko-hack-hone-se-kaise-bachaye

Apne Blog Ya Website Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye – Jane Security Tips

Reader Interactions

Share Your Comments & Feedback: Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

कैटेगोरीस

  • Blogging
  • WordPress
  • Seo
  • Adsense
  • Tips And Tricks
  • Facebook
  • Earn Money Online
  • Amazing Facts
  • Whatsapp
  • Internet
  • Mobile
  • Android Apps
  • Youtube
  • Google
  • Festival
  • Computer
  • Web Hosting
  • Affiliate Marketing
  • Jio
  • Life Success
  • Security Tips

Footer

LITTLE ABOUT BLOG AUTHOR

दोस्तों मेरे ब्लॉग Helps In Hindi पर आप सभी का स्वागत है. मै मंगल गुप्ता एक इंडियन ब्लॉगर हु. मैंने ये वेबसाइट लोगो की मदद करने के लिए बनाई है. यहाँ हम अपने audience के लिए internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है.

इस साईट पर आप Make Money Online, Blogging, Youtube, Android Apps, Mobile Tips and Trick और New Website कैसे बनाए के बारे में सिख सकते है.

SUBSCRIBE NEWS LETTER

अगर आप चाहते है की, जब भी हमारे साईट कोई new post publish हो. तो आपको तुरंत उस पोस्ट का notification मिल जाये. तो इसके लिए आप हमारे blog को जरुर से subscribe कर ले.

MOST POPULAR POST

  • किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में सुने.
  • किसी भी Mobile Number की Call Details निकाले.
  • Android Phone के 20 Common Problems With Solution.
  • भूमि/ज़मीन का Bhulekh khasra khatauni, नक़ल नंबर कैसे निकले?
  • 2020 में नई वेबसाइट के लिए 21 आसान एसईओ टिप्स

Copyright © 2023 - Helps In HindiAbout UsContact UsPrivacy PolicyDisclaimerSitemap