Blogger Post Me Search Description Enable Kaise Kare : अगर आप एक blogger है और आप यह चाहते है की आपके blog पर ज्यादा से ज्यादा लोग आये। तो BLOGGING में Success पाने के लिए आपके blog पर Search Engine से visitors आने बहुत ही जरुरी है। ऐसे बहुत सारे new blogger है, जिन्होंने अपने blog को Google Search Engine के साथ connect तो जरुर कर लिया है। लेकिन फिर भी उनके blog पर visitors नहीं आते है।
क्यों की उन्होंने आपने ब्लॉग पोस्ट के search description को उस पोस्ट के हिसाब से edit नहीं किया है। ऐसे में आप भी यह गलती ना करे। आप अपने blog के हर एक पोस्ट में description जरुर ऐड करे। तभी जाकर आपके blog पोस्ट का रैंक बढ़ेगा और ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा visitors भी आयेगे।
SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए, blog के हर एक पोस्ट में Search Description ऐड करना बहुत ही जरूरी है। अगर आप पूरी तरह से SEO Friendly Blog Post लिखना चाहते है। तो आप Blogger Blog पर अपनी फर्स्ट पोस्ट SEO Friendly कैसे लिखे? पढ़ सकते है। साथ ही आप यह भी पढ़े – Blogger Image को SEO Friendly कैसे बनाये?
अगर आपने अभी तक अपने पोस्ट में Search Description ऐड नहीं किया है। तो सबसे पहले आपको Search Description के option को Enable करना होगा। तभी जा कर वह आपके blog के हर एक पोस्ट में Show होगा और आप उस पोस्ट के लिए Description लिख पायेगे।
दरासल जब कोई Visitors google search engine में, आपके blog post का Title देखता है। तो वह Title के साथ उस पोस्ट के निचे दिख रहे, details को भी पढ़ता है। दरासल details के रूप में google search engine, आपके blog post के first लाइन के कुछ words को शो करता है। लेकिन अगर आप चाहे, तो वहाँ पर आप अपने पसंद का words भी लिख सकते है। वैसे क्या आपको पता है, Blogger में Custom Permalink URL कैसे Change करे?
ऐसे में अगर आपको भी यह जानना है की, Search description enable kaise kare? Blogger के हर Post में Search Description Enable कैसे करें? Search description क्या होता है, इसके क्या फायदे है। तो इस पोस्ट में हमलोग इन्ही सब चीजों के बारे में जानेगे। तो चलिए सबसे पहले जान लेते है की, Search description kya hai और इसे Enable क्यों करते है।
Search description क्या है और इसे Enable क्यों करे?
जब कोई भी visitors हमारे वेबसाईट से रिलेटेड, कोई जानकरी गूगल पर search करता है। तो गूगल हमारे Post Title के साथ साथ, title के निचे कुछ details भी show करता है। जैसा कि आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
दरासल यह details हमारे उसी post के first paragraph के कुछ words होते है। अब visitors को जिसके भी post के details में, उनके search से रिलेटेड काम की जानकारी मिलती है। वे उसी पोस्ट पर click करते है। आशा करते है, अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की, blog के हर post में search description enable करना क्यों जरुरी है।
Search Description या Post Description कैसे लिखें?
ज्यादातर नए blogger को यह समझ नहीं आता हैं की, search description में क्या लिखे और कैसे लिखे। अगर आप भी search description को लेकर Confuse हैं। तो चलिए मैं आपको बता देता हु की, सर्च डिस्क्रिप्शन में आप क्या और कैसे लिखे?
Search Description में आपको अपने ही blog post के बारे में, short में लिखना होता है। ताकि कोई भी reader आसानी से यह समझ सकें की, आपने इस पोस्ट में क्या लिखा है। Search description में, आप focus keyword को भी जरुर लिखें।
मै तो आपको यही सलाह दुगा की, आप अपने blog post में search description अपने अनुसार लिखे। ताकि readers आपके पोस्ट के search description को पढने के बाद, आपके पोस्ट को भी पढ़े। चलिए अब जान लेते हैं की, blogger के सभी पोस्ट में search description कैसे enable करें?
Blogger के सभी Post में Search Description Enable कैसे करे?
Blogger के हर एक post में search description enable करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने blog के Home Page का search description enable करना होगा। तभी जाकर आप अपने blog के सभी post में description ऐड कर पायेगे।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने blogger blog के dashboard में जाये।
- Settings के उपर click करें।
- फिर Search preferences पर click करें।
- अब Meta tags description के सामने Edit पर click करें।
स्टेप 2 : अब आपके सामने एक नई window open हो जायेगी।
- Yes के उपर click कीजिये।
- यहाँ पर आपको 150 शब्दों में, अपने blog के बारे में short description लिखना है। यानि की आपका blog किस ट्रोपिक के उपर है और आप इस ब्लॉग पर किस चीज की जानकारी share करते है।
- अब Save changes के उपर click कर दे।
ऐसा करते ही आपके Blog के सभी Post में Search Description Box Enable हो जायेगा। अब आप अपने किसी New Post या फिर किसी Publish किये हुवे पोस्ट में भी discription लिख सकते है। चलिए जानते है की, Blogger के हर एक Post में Search Description कैसे लिखे?
स्टेप 3 : जब आप कोई new post या blog के किसी भी post को edit करेगे। तो आप उस post के right side में देखेगे की, Search description का एक box enable हो गया है। यहाँ आपको 150 word में अपने post के बारे में लिखना है।
अगर आपके blog के post editor के right side में, search description का box show नहीं हो रहा है। तो आप क्या करे चलिए जानते है।
Post Editor में Search Description Box नहीं आने पर क्या करें?
अगर Home page का search description enable करने के बाद भी, ब्लॉगर के Post Editor में Search Description का आप्शन enable नहीं होता है। तो आपको अपने blog के Template में एक छोटा सा Code add करना पड़ेगा।
- अपने ब्लॉगर blog के Dashboard>>Template>>Edit HTML पर जाये।
- अब code box में आप कहीं पर भी click करके, कीबोर्ड से Ctrl+F प्रेस करे और <head> लिखकर search करें।
- अब आप निचे दिए गए code को copy करे।
<b:if cond='data:blog.metaDescription != ""'><meta expr:content='data:blog.metaDescription' name='description'/></b:if>
4. <head> के निचे code paste कर दीजिए। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
5. फाइनली Save Template पर click कर दे।
आशा करता हु, अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की, ब्लॉगर blog के हर पोस्ट में Search Description Enable करना कितना जरुरी है। वैसे Blogger Post Publish करने से पहले 10 जरुरी Tips को भी जरुर पढ़ ले।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी पता चल सके की, Blogger Post Me Search Description Enable Kaise Kare?धन्यवाद.
Vipul Singh Chauhan says
maine desprition kara hai apne blog mai par searching ka option phone mai ni ara hai kiya karu mai
Vipul Singh Chauhan says
maine desprition kara hai apne blog mai par searching ka option phone mai ni ara hai kiya karu mai
Vipul Singh Chauhan says
mere blog mai search ka option to ara hai par phon mai nhai ara hai bataiye mai kiya karu
rohaan rajput says
bahut hi badhiya jankari hai bhai but ek sawal hai?
Ajay Singh Choudhary says
bhaiya WordPress me website kaise banaye aur website ko desine kaise Kare?