आज एंड्राइड फ़ोन का ज़माना हैं. एक से बढ़कर एक एंड्राइड एप लोगों की ज़िन्दगी आसान बना रहे हैं. लेकिन एक नया एंड्राइड फ़ोन यूजर, जिसे एंड्राइड फ़ोन के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता हैं. उन्हें एंड्राइड फ़ोन में एप इनस्टॉल कैसे करें? समझ ही नहीं आता हैं. इसलिए आज का यह लेख उन लोगों के लिए ख़ास हैं. जो यह सीखना चाहते है की apps install kaise kare? apps uninstall kaise kare?
वैसे तो एंड्राइड फ़ोन में कुछ महत्वपूर्ण एप्स पहले से ही इनस्टॉल होते हैं. जैसे की Youtube, Google Map, Facebook, WhatsApp, Instagram, Video Player, Music Player, Calculator, Calendar इत्यादि. लेकिन इनके अलावा ऐसे बहुत से एप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. जिसे लोग अपने फ़ोन में जरूरत के हिसाब से इनस्टॉल करते हैं. इसके अलावा लोग अपने फ़ोन में पड़े बेकार के एप को uninstall भी करते हैं.
जिन लोगों को अपने फ़ोन में app install कैसे करें? और app uninstall कैसे करें? kaise kare app download की जानकारी नहीं हैं. तो वे लोग अब परेशान न हो. क्यों की अब आप सीखने वाले है की apps install kaise karen? और apps uninstall kaise kare?
एंड्राइड फ़ोन में App install kaise kare?
किसी भी एंड्राइड फ़ोन में App install करना बहुत ही सरल हैं. आप अपने किसी भी मन पसंदीदा एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं. एप इनस्टॉल करने का तरीका निम्न हैं.
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन में Google Play Store एप खोले.
- गूगल प्ले स्टोर के होम पेज पर आपको कई सारे एप्स दिख रहे होगे. लेकिन अपने मन-पसंद के एप को ढूँढने के लिए आपको search box में उस एप का नाम लिखकर सर्च करना होगा.
- मान लीजिए आप अपने फ़ोन में Telegram एप इनस्टॉल करना चाहते हैं. तो आप सर्च बॉक्स में Telegram लिखकर सर्च करें. सर्च करते ही Telegram एप आपके सामने आ जाएगी.
- अब उस Telegram एप के सामने आपको INSTALL का एक बटन दिखेगा. उस इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करते ही Telegram एप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा.
इस तरह आप किसी भी एंड्राइड एप को गूगल प्ले स्टोर में सर्च करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं. आईए अब उस एप को uninstall करने का तरीका सिख लेते हैं.
Apps uninstall kaise kare?
किसी install app को uninstall करना भी एप इनस्टॉल करने जैसा ही सरल कार्य हैं. आप किसी भी install app को दो तरीकों से uninstall कर सकते हैं. App Uninstall करने के दोनों तरीके निम्न हैं.
पहला तरीका
आप जिस App को अपने फ़ोन से हटाना चाहते हैं. आपको उस एप पर Long Press यानी कुछ सेकंड तक लगातार दबा कर रखना हैं. ऐसा करते ही उस एप के ऊपर Uninstall या Delete का विकल्प आ जाएगा. आप एप को उस विकल्प पर ले जाकर छोड़ दे. आपका वह एप फ़ोन से डिलीट हो जाएगा.
दूसरा तरीका
सबसे पहले Google Play Store में जाए और जिस एप को Uninstall करना चाहते हैं. उस एप का नाम लिखकर सर्च करें. यहाँ आप देखेंगे की उस एप को install करने की बजाय uninstall का विकल्प आ रहा हैं. Uninstall के बटन पर टैप करते ही वह एप आपके फ़ोन से हट जाएगा.
फोन में आ रही एप डाउनलोडिंग एरर ठीक कैसे करें?
कई बार जब हम अपने फ़ोन में App Download करते हैं. तो उस समय कुछ न कुछ एरर आता हैं. ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं. उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता आखिर कोई भी ऐप इंस्टॉल क्यों नहीं हो रहा है? दरअसल App Install न होने के कई कारण हो सकते हैं. आइए उन कारणों को समझे और उनका समाधान जान लेते हैं.
1. ज्यादातर फोन में App Install न होने का मुख्य कारण सीमित Storage होता हैं. यदि आपके फोन का internal memory कम हैं. तो फ़ोन में जगह कम होने की वजह से एप इंस्टॉल नहीं होता हैं और एरर दिखाता हैं.
ऐसी परिस्थिति में आपको अपने फोन में बेकार पड़े फाइल को डिलीट कर देना हैं और फोन को Restart कर लेना हैं. पर्याप्त जगह होने के बाद आसानी से आपके फ़ोन में एप इंस्टॉल हो जाएगा और कोई एरर नहीं आएगा.
2. यदि फ़ोन में पर्याप्त जगह होने के बावजूद भी एरर रहा हैं. तो आप फोन के स्टोरेज में जाकर Cache Memory को क्लिन कर दें. साथ ही Google Play Store के Cache Memory को भी क्लिन कर दें. इतना करने के बाद App Install हो जाएगा.
3. यदि आपके फ़ोन में Downloading Fail होने का Error आ रहा हैं. तो आप अपने फोन की Setting में जाएं. उसके बाद Application में जाए और फिर All Apps टैब में आएं. यहाँ आप Google Play Store के विकल्प पर क्लिक करें. फिर आप Play Store से Data को क्लिन कर दे.
4. यदि Google Play Store से Downloading Error Code 495 आ रहा हैं. तो इसका सीधा सा मतलब है की आपने Google Play Store को Update नहीं किया हैं. आप गूगल प्ले स्टोर की Setting में जाकर अपडेट करें.
5. आपके फ़ोन में App Downloading करते समय यदि एरर DF-BPA – 09 कोड आ रहा हैं. तो आप सबसे पहले फोन की Setting में जाएं. फिर Application का चुनाव करें और All Apps में जाए. अब आप थोडा सा स्क्रॉल करेंगे नीचे आए. आपको गूगल सर्विस फ्रेमवर्क का विकल्प दिखेगा, उसे सेलेक्ट करें. यहां अब आप Data को क्लिन कर दे.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की apps install kaise kare? apps uninstall kaise kare? फोन में आ रही एप डाउनलोडिंग एरर ठीक कैसे करें? यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो या इस लेख से आपको लाभ प्राप्त हुआ हो. तो आप इस लेख को Social Media Sites पर शेयर ज़रूर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: