आधार कार्ड भारत के नागरिकों को एक unique identity प्रदान करता हैं. इसलिए हर भारतीयों के लिए Aadhaar कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हैं। ऐसे में यदि हमारा आधार कार्ड कहीं खो जाए और आधार कार्ड का नंबर भी याद ना रहे. तो हमें कितनी टेंशन हो जाती हैं. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं हैं. क्यों की आज हम लोग आधार कार्ड देखे नाम से online 2025 का तरीका सीखेंगे. नाम से आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें? मात्र 2 मिनट में की पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिलने वाली हैं.
यह तरीका उस समय भी काम करेगा. जब आपने नया आधार कार्ड बनने के लिए अप्लाई किया है और अप्सलाई करने के बाद आपको जो slip मिलता हैं. जिसमें 14 digit का Enrolment ID और Date-Time लिखा होता हैं. वह Slip भी आपसे कही खो गया हो. क्यों की अब आप अपना नाम और आधार में दिए गए Mobile Number से ही अपना आधार Card बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं. चलिए अब और देर ना करके जान लेते है की घर बैठे ऑनलाइन अपने नाम से कैसे आधार कार्ड निकाले? Aadhaar Card dekhe naam se online हिंदी में.
नाम से आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें? (2025 की प्रक्रिया)
नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. नाम से e-aadhaar pdf file निकालने की पूरी प्रक्रिया स्निटेप बी स्चेटेप बताई और समझाई गयी हैं.
स्टेप 1 : UIDAI के साईट पर आने के बाद आपको My Aadhaar>> Aadhaar Services>> Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के विकल्प को select करना हैं. आप चाहे तो https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं.
स्टेप 2 : अब आपके सामने कुछ निम्न प्रकार का पेज ओपन हो होगा. यहाँ नाम से आधार कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल ID डालना हैं.
1. I want to retrieve my lost or forgotten के विकल्प में से “Aadhaar No (UID)” को सेलेक्ट करें.
2. Full Name में अपना पूरा नाम लिखे. जो आपके आधार कार्ड पर लिखा हुआ हैं.
3. यहाँ आपको अपने Aadhaar Card में दिए गए रजिस्टर्ड MobileNnumber या E-mail ID डालना हैं.
4. Captcha Verification कोड डालकर “Get OTP” के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : Get OTP के बटन पर क्लिक करते ही आपके Registered mobile number और email ID पर OTP आ जाएगा. अब नीचे दिए गए बॉक्स में उस OTP को डाले और “Login” के बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप 4 : लॉग इन होते ही आपके Register Mobile Number पर आपके “Aadhaar Number” का मैसेज आ जाएगा.
फाइनली अब आपको आपके Aadhaar Card का number मिल गया हैं. अब आपको अपने आधार नंबर से अपना Aadhaar Card download करना हैं.
नोट: नाम से आधार कार्ड निकालने के लिए आपके Aadhaar Card में लिखा आपका पूरा नाम (Full Name) और आधार कार्ड में दिया गया रजिस्टर Mobile Number या E-mail आईडी का होना बहुत जरूरी हैं.
आधार कार्ड निकाले? Aadhaar card download hindi
सबसे पहले आप UIDAI की साईट पर जाए और फिर My Aadhaar>> Download Aadhaar के लिंक पर क्लिक करें. आप चाहे तो https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.
अब आप ‘I have’ के section में ‘Aadhaar’ विकल्प को चुनें और अपना Aaadhaar Number डालें. यदि आप अपने Aadhaar number को पूरा नहीं दिखाना नहीं चाहते हैं. तो ‘Masked Aadhaar’ को सेलेक्ट करें.
Captcha Verification Code डालें और ‘Send OTP’ के बटन पर क्लिक करें. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आए OTP को यहाँ इंटर करें और e-aadhaar card download करने के लिए ‘Verify And Download’ के बटन पर क्लिक करें. इस तरह आप बहुत ही आसानी से आधार कार्ड अपने नाम से निकाल सकते हैं. आपको बता दे की आपने जो e-aadhaar card download किया हैं. वह PDF फ़ॉर्मेट में हैं और password protected होता हैं.
Password Protected ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल को खोलने के लिए आपको अपने नाम का पहला 4 letter कैपिटल में और अंतिम 4 लेटर Date of birth का डालना होता हैं. जैसे की यदि आपका नाम Ram Kumar है और आपका DOB 28-08-1985 हैं. तो आपका पासवर्ड RAMK1985 होगा हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न 1: क्या बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के नाम से आधार कार्ड निकाल सकते हैं?
उत्तर: नहीं, नाम से आधार नंबर जानने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. OTP वेरिफिकेशन के बिना यह संभव नहीं है.
प्रश्न 2: ई-आधार का पासवर्ड क्या होता है?
उत्तर: ई-आधार का पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षर (कैपिटल में) और आपके जन्म का वर्ष (YYYY) होता है. जैसे, अगर आपका नाम ROHIT और जन्म का वर्ष 1995 है, तो पासवर्ड ROHI1995 होगा.
उम्मीद करते हैं कि नाम से आधार कार्ड देखने का तरीका अब आप अच्छे से समझ गए होंगे. यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है और आप कुछ ही मिनटों में अपना खोया हुआ आधार नंबर वापस पा सकते हैं. यदि आपके मन में अभी भी इस विषय को लेकर कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछें.
Adhar card check
My aadhar change age